ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय में व्यवसायिक-तकनीकी शिक्षा पर भी जोर
ऋषिकेश 19 जनवरी । पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राचार्य डॉक्टर पंकज पंत ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवालन के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं महाविद्यालय से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा वार्ता की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय के प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए वह हर समय तत्पर है ।
उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश संपूर्ण उत्तराखंड के अनेक युवाओं के लिए अध्ययन-अध्यापन का महत्वपूर्ण केंद्र बने, इसके लिए जो कुछ भी सहायता संभव होगी, वह की जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा है कि छात्र- छात्राओं को उच्य स्तरीय शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकें इस प्रकार की व्यवसायिक एवं तकनीकी शिक्षा भी दी जानी चाहिए।
उन्होंने बताया कि लगभग 50 करोड़ की लागत से शीघ्र ही श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर में भवन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिससे महाविद्यालय में शिक्षण कक्ष , प्रयोगशाला तथा अन्य समस्याएँ दूर हो जाएंगी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य पंकज पंत ने बताया कि आने वाले समय में प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी समस्याओं के स्थाई निराकरण हेतु वह विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विधिवत रूपरेखा तैयार कर रहे हैं और जल्द ही इन समस्त समस्याओं का निवारण कर लिया जाएगा ।
इस अवसर पर डॉक्टर विजेंद्र लिंगवाल, डॉक्टर गुलशन कुमार, डॉ दयाधर दीक्षित आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।