पानीपत में लव जिहाद: विवाहित ‘गुलाब’ सगाई के पहले बहका ले गया FB दोस्त
मुस्लिम युवक ने गुलाब के नाम से FB पर लड़की को रिझाया, फिर लेकर भागा
Love Jihad in Panipat: लड़की की शादी होने से पहले उसे बहला-फुसलाकर ले गया है. लड़की के पिता ने बताया कि मंगनी में जो गहने ₹12000 मिले थे वह भी साथ लेकर फरार हो गया है।
सुमित कुमार
पानीपत08 जुलाई. हरियाणा के पानीपत में लव जिहाद का मामला सामने आया है. शादीशुदा मुस्लिम समाज के लड़के ने फेसबुक पर गुलाब के नाम से आईडी बनाई हुई थी. गुलाब लड़की की मंगनी पर मिले गहने और 12 हजार रुपये के साथ ही लड़की को लेकर भाग गया. लड़की की 6 दिन बाद शादी होने वाली थी. गुलाब ने लड़की के पिता को धमकी दी थी कि लड़की की शादी नही होने दूंगा.
लड़की के पिता ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई को बेटी की मंगनी की थी व उसकी 14 तारीख को शादी होनी थी. इस बीच हमारे पड़ोस में एक मुस्लिम समाज का लड़का रहता है, उसके साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. तब उसने धमकी दी थी कि तुम्हारी लड़की की शादी नहीं होने दूंगा. उन्होंने बताया कि लड़की की शादी होने से पहले उसे बहला-फुसलाकर ले गया है. लड़की के पिता ने बताया कि मंगनी में जो गहने ₹12000 मिले थे वह भी साथ लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि लड़की कुछ दिन पहले दवाई लेने गई थी और फिर वापस नहीं आई. उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दे दी है.
वहीं लड़की की मां ने कहा कि दवाई लेने गई थी और वापस नहीं आई. लड़की की मां रोते हुए बोली कि मुझे कोई बता दे कि मेरी बेटी कहां और मुझे वापस ला दे. वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी सतीश ने कहा कि शिकायत आई थी कि एक लड़का लड़की को लेकर भाग गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. लेकिन कुछ दिन बाद लड़की की शादी थी व लड़के का नाम गुलाब है. उन्होंने कहा कि जांच में ही पता चलेगा वह किस समुदाय से है. बताया जा रहा है उसका पहले एक लड़का था जोकि अब इस दुनिया में नहीं है.
शादी से 6 दिन पहले लड़की को ले गया एक बच्चे का पिता, गोद भराई में मिले गहने व 12 हजार भी ले गई, पिता ने कराया अपहरण का केस दर्ज,किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का मामला, पुलिस तलाश में जुटी
मंगनी के 6 दिन बाद और शादी से 6 दिन पहले ही लड़की को उसका समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता पड़ोसी अपने साथ ले गया। लड़की शादी के लिए घर में रखे 12 हजार रुपए और गोद भराई में मिले गहने भी ले गई। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। लड़की के पिता ने आरोपी लड़के के खिलाफ किला थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया है। पता चला है कि आरोपी पहले भी एक बच्चे का पिता है। हालांकि उस बच्चे की मौत हो चुकी है।
किला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनका एक बेटा व एक बेटी है। उनकी बेटी की 1 जुलाई को मंगनी हुई थी और 14 जुलाई को शादी होनी है। बताया कि मंगलवार उनकी बेटी मां से 10 रुपए लेकर मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने की बात कहकर निकली, लेकिन घर नहीं लौटी।
तलाश और पूछताछ करने पर पता लगा कि पड़ोसी एक बच्चे का पिता गुलाब उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। आरोपित के मां-बाप से पूछताछ की तो उन्होंने बेटे के एक महीने से घर न होने की बात कही। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। हर जगह तलाश करने के बाद पिता ने किला थाने में आरोपित गुलाब के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
शादी के लिए रखे रुपए व गोद भराई में मिले गहने भी ले गई
पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए घर में रखे 12 हजार रुपए रखे थे। इसके साथ 1 जुलाई को मंगनी के दौरान वर पक्ष की ओर से उनकी बेटी को कुछ गहने दिए गए थे। अब वह 12 हजार रुपए और गहने भी साथ ले गई।
लड़के के परिजनों का भी हाथ होने का आरोप
लड़की के परिजनों ने बताया कि इस मामले में आरोपी गुलाब के परिजनों का पूरा हाथ है। इसमें एक पंकज नाम का लड़का भी शामिल है, जो आपराधिक किस्म का है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के परिजनों ने पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
आरोपित के ससुराल पक्ष ने भी कर रखा है केस
लड़की के परिजनों ने बताया कि आरोपी गुलाब की दो साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद एक बच्चा हुआ जो कुछ दिन बाद गुजर गया। आरोपी ने अपनी पहली पत्नी को घर से निकाल रखा है। उसके ससुराल पक्ष ने भी गुलाब पर केस दर्ज किया हुआ है।