पार्क+ ने दून पुलिस के सहयोग से लांच किया प्रदेश का पहला स्मार्ट पार्किंग एप
पार्क़+ ने देहरादून पुलिस के सहयोग से देहरादून में लाॅन्च किया उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग ऐप
पार्क़+ ऐप की मदद से देहरादून में अब लोगों को पूरे शहर की 110 सार्वजनिक पार्किंग में जगह ढूंढ़ना और वहां पहुंचना होगा आसान
देहरादून 27 अप्रैल। निजी भूमि के मालिक अब अपने खाली प्लॉट को वैध पार्किंग बना सकते हैं- नई नीति इसी महीने लागू होगी
देहरादून, 27 अप्रैल 2023: कार मालिकों के सुपर ऐप पार्क़+ ने आज देहरादून में उत्तराखंड का पहला स्मार्ट पार्किंग ऐप लाॅन्च करने की घोषणा की। अब पूरे शहर की 110 सर्वजनिक पार्किंग में जगह ढूंढ़ना और वहां पहुंचना इस ऐप की मदद से बहुत आसान होगा। इस पहल का शुभारंभ श्री अक्षय कोंडे, आईपीएस, एसपी (यातायात), देहरादून ने किया।
ऐप से पार्किंग सेवाएं लेने के लिए पार्क़+ ऐप डाउनलोड कर निकटतम पार्किंग खोजें (3 किमी रेडियस) में नेविगेशन आइकन पर क्लिक करें और सीधे पार्किंग में पहुंच जाएं।
इस साझेदारी के बारे में पार्क़ के संस्थापक और सीईओ अमित लखोटिया ने कहा, ‘‘पार्क़ का उद्देश्य यूजर्स को कार चलाने का बेहतर अनुभव देना है। हम इसी सोच से काम करने वाले संगठनों से साझेदारी करते हैं। इस रणनीति में हम देहरादून ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर काम करने के लिए उत्साहित हैं। हमारे ऐप की मदद से देहरादून में लोगों को स्मार्ट पार्किंग की बेजोड़ सुविधा मिलेगी। पार्क़ में हम ने लोगों को वाहन चलाने की ऐसी तकलीफ दूर की है जो लंबे अरसे से काफी परेशान कर रही थी और दिन-ब-दिन बढ़ रही थी – और यह तकलीफ थी वाहन के लिए पार्किंग ढूंढना। अब पार्क़ ऐप डाउनलोड कर देहरादून में लोग न केवल पार्किंग ढूंढ सकते हैं बल्कि अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं जैसे फास्टैग रिचार्ज, कार मेंटेनेंस ऑफर और कार बीमा ऑफर आदि। हमारा उद्देश्य देहरादून में कार चलाने वाले सभी लोगों की पार्किंग की चिंता दूर करना है और हम अपनी स्मार्ट पार्किंग सेवाओं का तेजी से विस्तार करना चाहते हैं। हमारे यूजर पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग या मंथली बुकिंग भी कर सकते हैं। अगले 1-2 महीनों में यूजरों को डिजिटल टोकन दिए जाएंगे।’’
इस नई प्रगति पर श्री अक्षय कोंडे, आईपीएस, एसपी (यातायात), देहरादून ने कहा, ‘‘ पार्क़ के साथ मिल कर देहरादून में स्मार्ट पार्किंग की पहल कर हम उत्साहित हैं। यह डिजिटल ऐप वाहन चलाने वालों को वैध पार्किंग का पता जानने में मदद करेगा। इससे अवैध पार्किंग की समस्या भी कम होगी। हमारी कोशिश देहरादून की सड़कों को सुरक्षित और स्मार्ट बनाने की है, पार्क़ के साथ यह साझेदारी उसी दिशा में एक कदम है। इसके अतिरिक्त, निजी जमीन के मालिक भी अब एक सरल फॉर्म भर कर अपनी खाली जमीन पर सरकार से मंजूर सार्वजनिक पार्किंग बना सकते हैं। हम इस साझेदारी से काफी उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि देहरादून में सभी लोग हमें समर्थन देंगें।’’
पार्क़ ऐप पर लोग निजी जमीन पार्किंग की लिस्ट में दर्ज कर सकते हैं। स्टेप्स नीचे दिए गए हैं:
● क्यूआर कोड को स्कैन करें
● केवाईसी फॉर्म भरें जिसमें जमीन के सभी विवरण दें ं
● सत्यापन के बाद, 72 घंटों में पार्किंग चालू हो जाएगी
● अतिरिक्त जानकारी के लिए संपर्क करें: इंद्रप्रीत सिंह- 9871722438
● पार्किंग के प्रबंधन को पार्क़ किराये पर एक स्मार्ट प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) डिवाइस भी दे सकता है।