संसद सुरक्षा चूक अपडेट: चारों बंदियों की सात दिन की रिमांड, जूते में छिपा रखे थे पर्चे
Parliament Security Breach Updates: ‘…स्विस बैंक से ईनाम मिलेगा’, संसद में स्मोक हमले के आरोपियों ने जूते में छिपा रखा था ये पर्चा, 7 दिन की रिमांड पर भेजा
मुख्य बिंदु
संसद के गेट पर सुरक्षा के इंतजाम कडे, जूते और टोपी उतरवाकर तलाशी
संसद में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ेगी, दर्शक दीर्घा में लगेगा कांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA में लिखा मुकदमा
लोकसभा और संसद परिसर के बाहर बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आने पर सिक्योरिटी और कड़ी हो गई है। संसद भवन के आसपास की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।
नई दिल्ली 14 दिसंबर। लोकसभा और संसद परिसर के बाहर बुधवार को सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आने के बाद सिक्योरिटी और कड़ी हो गई है। संसद भवन के आसपास की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है।
सभी आरोपित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस लाए गए
संसद की सुरक्षा भेदने वाले चारों आरोपितों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस लाया गया। पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया ।
दोनों आरोपित संसद में पर्चे लेकर गए थेः लोक अभियोजक
दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि 7 दिनों की रिमांड जांच को पर्याप्त नहीं है,क्योंकि इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों मैसुरु,मुंबई,लखनऊ और बेंगलुरु जाना होगा। उन्होंने बताया कि दो आरोपित जूते में रखकर कुछ पर्चे लेकर संसद गए थे। वे दर्शक दीर्घा की बालकनी से सांसदों के आसनों पर कूद गए,जिससे कार्यवाही बाधित हुई। पर्चे में वे हमारे प्रधानमंत्री को लापता दिखा रहे थे। इसमें लिखा था- जो लोग उसे ढूंढेंगे,उन्हें स्विस बैंक से इनाम मिलेगा।
पुलिस के वकील ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मुख्य षड्यंत्रकर्ता कोई और है। उन्होंने कहा कि सभी आरोपित एक सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े थे,जिसे कोई और संभाल रहा था। अब वह पेज हटा दिया गया है।
हमने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड मांगी थीः दिल्ली पुलिस वकील
दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा- हमने 15 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी, जिस पर अदालत ने विचार कर सात दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड दी। इनमें मनोरंजन, सागर, अमोल और नीलम हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री सदन में आकर जवाब दें- प्रियंका चतुर्वेदी
संसदीय सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- विपक्षी सांसदों को संसद की सुरक्षा को भंग करने की घटना पर कार्रवाई की मांग पर निलंबित किया गया । क्या यह केंद्रीय गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं कि वह आकर जवाब दें? हम भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा पर कार्रवाई चाहते हैं।
शहीदे आजम शहीद भगत संस्था से जुड़े होने का खंडन!
शहीदे आजम शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष राजेश ने कहा कि विक्की शर्मा का शहीदे आजम सेवा समिति अंबाला से कोई संबंध नहीं है।
संसद में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ेगी, दर्शक दीर्घा में लगेगा कांच
सुरक्षा कारणों से ऐसा निर्णय लिया गया। अगर कोई किसी पर भी पत्थर आदि फेंक दें तो एक और समस्या खड़ी हो जायेगी। जांच संबंधी हर एक जानकारी से पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा गृह सचिव को अवगत करा रहे हैं।
आरएमएल के डॉक्टरों ने किया मेडिकल
संसद से पकड़े गए सागर शर्मा और मनोरंजन को बुधवार को चाणक्यपुरी थाने के पीछे स्थित डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी फोर्स के डीसीपी के कार्यालय में रखा गया था। बुधवार रात ही आरएमएल के डॉक्टरों को निजी वाहनों से वहीं पर ले जाकर मेडिकल करवाया गया।
स्पेशल सेल की रडार पर ललित झा का वायरल पोस्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल की रडार पर ललित झा की एक चैट सामने आई है जिसमें वो एक जानकार को वॉट्सएप से जानकारी दे कह रहा है कि वीडियो सेफ रखना। पुलिस चैट को वेरिफाई कर रही है कि ये किस-किस को भेजी गई और इस चैट में कितनी सत्यता थी।
काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट कर रही मामले की जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट संसद की सुरक्षा में चूक मामले की जांच कर रही है। डीसीपी मनीषी चंद्रा और प्रतीक्षा गोदारा केस की जांच को लीड करेंगे।
इन प्रमुख धाराओं में दर्ज हुआ मामला
संसद की सुरक्षा में उल्लंघन के मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्र के मुताबिक IPC की इन प्रमुख धाराओं में मामला दर्ज हुआ है-
धारा 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र)
452 (अतिक्रमण)
धारा 153 ( दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना)
186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना)
353 (हमला या आपराधिक बल) में मुकदमा हुआ है.
लोक सेवकों को उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने को) आईपीसी और यूएपीए की 16 और 18 धाराएं पार्लियामेंट स्ट्रीट पीएस में दर्ज हुई हैं।
ललित झा की तलाश में 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी जारी
सातवें भागे आरोपित ललित झा की तलाश में बिहार, कोलकाता,हरियाणा और राजस्थान में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी हुई है। सभी आरोपित सोशल मीडिया से ही आपस में जुड़े थे। इसलिए पकड़े गए आरोपितों को ललित झा के बारे में यह जानकारी है कि वह कोलकाता में ट्यूशन पढ़ाता है और एक एनजीओ से भी जुड़ा हुआ है। इसलिए कुछ टीम कोलकाता के अलावा अन्य राज्यों में भी गई है।