पश्तून लड़की ने मुस्लिम कदाचार पर जाकिर नाइक को किया लाजवाब

‘इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हो, माफी मांगो’, पश्तून लड़की के सवाल पर तमतमाया जाकिर नाइक
पाकिस्तान गए जाकिर नाइक को एक लड़की का सवाल इतना ज्यादा चुभा कि उसने जवाब देने की जगह लड़की से माफी मांगने पर जोर देना शुरू कर दिया. जाकिर नाइक ने लड़की से कहा,’आप इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हो, माफी मांगो.’

नई दिल्ली/इस्लामाबाद 07 अक्टूबर 2024,मजहबी तकरीरों को पाकिस्तान पहुंचे भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को एक पश्तून लड़की ने एक्सपोज कर दिया. पश्तून लड़की का सवाल सुनकर जाकिर नाइक बेहद बुरी तरह भड़क गया. लड़की के सवाल को इस्लाम पर इल्जाम बता जाकिर नाइक ने उससे माफी मांगने तक को कह दिया. बता दें कि भारत का मोस्ट वांटेड जाकिर नाइक 28 अक्टूबर तक पाकिस्तान दौरे पर है.

पाकिस्तान में एक तकरीर में ही एक लड़की ने जाकिर नाइक से सवाल किया. लड़की ने कहा,’मैं जिस इलाके से आती हूं, वहां के लोग खुद को बहुत इस्लामिक बताते हैं, लेकिन वहां बच्चों के साथ यौन शोषण होता है. लड़कियों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जाता.’

पहले माफी मांगो- जाकिर नाइक

लड़की का सवाल सुनकर जाकिर नाइक बुरी तरह भड़क गया. जवाब देने की जगह उनसे कहा,’आप गलत कह रही हैं. मुस्लिम कभी बच्चों के साथ यौन शोषण नहीं कर सकता, आप इस्लाम पर आरोप लगा रही हैं. पहले माफी मांगो.’

‘लोग बहुत धार्मिक हैं, लेकिन…’

दरअसल, लड़की ने जाकिर नाइक से कहा,’मैं ऐसे इलाके से आती हूं, जहां पश्तो बोली जाती है. मैं जहां से आती हूं, वहां पूरी तरह से इस्लामिक सोसायटी है. वहां महिलाएं बिना वजह घर से बाहर नहीं जातीं. हर जुमा (शुक्रवार) को तब्लीगी जमात के लोगों का बयान होता है. कुछ समय पहले वहां बड़ा तब्लीगी इज्तिमा भी हुआ. हमारे इलाके के लोग बहुत धार्मिक हैं. लेकिन क्या वजह हो सकती है कि वहां ड्रग एडिक्शन और बच्चों का यौन उत्पीड़न (Peadophile), सूदखोरी जैसी बुराइयां व्याप्त हैं. वहां सोसायटी क्यों बिखर रही है. बच्चों का उत्पीड़न करने वालों को उलेमा क्यों नहीं समझाते?.’

आपके सवाल में विरोधाभास

लड़की के इस सवाल पर भड़कते हुए जाकिर नाइक ने कहा,’आपने जो सवाल किया, उसमें विरोधाभास है. कोई भी इस्लामिक माहौल में पीडोफाइल नहीं हो सकता. ये मुमकिन ही नहीं है. इसलिए आपको माफी मांगनी चाहिये कि आपका सवाल गलत है. आप गलत हैं. आपको कबूल करना पड़ेगा. आप इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हैं और माफी मांगने को भी तैयार नहीं हैं.’

pakistanJannat Chances Hundreds Of Times Higher Than The Us While Living In Pakistan Says Zakir Naik

पाकिस्तान में रहकर जन्नत में जाने के चांस अमेरिका से सैकड़ों गुना ज्यादा… जाकिर नाइक का ‘ज्ञान’
जाकिर नाइक वहां अपने बयानों से अपना मजाक उड़वा रहा है। उसने कहा है कि पाकिस्तान में रहकर जन्नत जाने के चांसेज अमेरिका से सैकड़ों गुना ज्यादा हैं। जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है। इस दौरान वह शहर-शहर घूमकर तकरीरें कर रहा है। जाकिर नाइक भारत में वांटेड है।
विवादित इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान उसने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर उसकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। जाकिर नाइक ने कहा है कि पाकिस्तान में रहकर जन्नत जाने के चांसेज अमेरिका से तो सैकड़ों गुना ज्यादा है। जाकिर नाइक शहबाज सरकार के निमंत्रण पर इस्लामी तकरीर करने पाकिस्तान पहुंचा है। भारत में वांटेड भगोड़े जाकिर नाइक के लिए पाकिस्तान ने रेड कॉर्पेट बिछाया हुआ है। उसने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की थी।

पहले भी विवादों में रहा है जाकिर नाइक

ऐसा पहली बार नहीं है, जब जाकिर नाइक के दौरे को लेकर विवाद हुआ है। दो दिन पहले ही जाकिर नाइक पाकिस्तान के एक अनाथालय के दौरे पर गया था। इस दौरान अनाथालय के संचालक ने जाकिर नाइक को स्मृति चिन्ह देने के लिए मंच पर यतीम लड़कियों को बुलाया, जिस पर जाकिर नाइक भड़क गया और मंच छोड़कर चला गया। एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर इम्तियाज महमूद ने दावा किया कि अनाथालय के अधिकारियों ने लड़कियों को “बेटियों” के रूप में पेश किया। जाकिर नाइक ने कथित तौर पर उन्हें “गैर-महराम” बताते हुए कहा, “आप उन्हें छू नहीं सकते या उन्हें अपनी बेटियां नहीं कह सकते।”

जाकिर नाइक को लड़कियों से नफरत क्यों?

इम्तियाज महमूद ने जाकिर नाइक की प्रतिक्रिया को स्पष्ट करते हुए कहा कि नफरत फैलाने वाले उपदेशक का “तर्क यह है कि ये छोटी लड़कियां विवाह योग्य उम्र की हैं”, जिसके कारण उन्हें उनकी बेटियों के रूप में पेश नहीं किया जा सकता। इस्लामिक शब्दों में, “हराम” का अर्थ कुछ ऐसा है जो अपवित्र या निषिद्ध है, “महराम”, जो “हराम” शब्द से आया है, एक ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जिससे कोई शादी नहीं कर सकता – उदाहरण को एक पिता के लिए उसकी बेटी। इसलिए, एक “गैर-महराम” केवल उस व्यक्ति को संदर्भित करता है जिससे कोई शादी कर सकता है – या उस व्यक्ति से शादी करना “हराम” नहीं है।

कौन है जाकिर नाइक

जाकिर नाइक भारत में एक वांछित भगोड़ा है। 2016 में नाइक पर मलेशिया में विदेश में रहने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा। तब से नाइक भारत नहीं लौटा और मलेशिया का स्थायी निवासी बन गया। हालांकि नाइक सभी आरोपों से इनकार करता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी जाकिर नाइक की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए हैं, लेकिन मलेशियाई सरकार के सहयोग न करने के कारण वह हमेशा बच निकला है। नाइक के पीस टीवी को भारत, बांग्लादेश, कनाडा, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम में अभद्र भाषा कानूनों में प्रतिबंधित किया हुआ है।

TOPICS:
जाकिर नाइक, पाकिस्तानी मुसलमानों में दुराचार पश्तून लड़की लाजवाब zakir nayiak unspeakable pashtun girl adultery

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *