पतंजलि फिर फंसी: शाकाहारी ‘दिव्य मंजन’ में कटलफिश,नोटिस

What Is Sepia Officinalis Fish Extract Ramdev Patanjali Accused Of Misbranding
क्या होता है मछली का सत्व जिस में फंस गए बाबा रामदेव? जानें पतंजलि पर क्यों हुआ मुकदमा?
नई दिल्ली में पतंजलि आयुर्वेद के ‘दिव्य मंजन’ पर गंभीर आरोप लगे हैं। याचिका के अनुसार यह मंजन मछली के सत्व से बना है,जबकि इसे शाकाहारी बताया गया है। अदालत ने पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
मुख्य बिंदु

1-पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य मंजन पर गंभीर आरोप लगे हैं
2-दिव्य मंजन में सेपिया ऑफिसिनेलिस है, जो एक समुद्री जीव है
3-याचिकाकर्ता ने पतंजलि के खिलाफ दायर की याचिका

नई दिल्ली 31 अगस्त 2024: योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई है। पतंजलि के हर्बल टूथ पाउडर ‘दिव्य मंजन’ पर गंभीर आरोप लगे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में दायर एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि पंतजलि जिस दिव्य मंजन को शाकाहारी और आयुर्वेदिक बनाकर बेच रही है वो एक मछली के सत्व से बना है। कंपनी लंबे वक्त से इसका ऐसे ही प्रचार कर रही है । लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने एक रिसर्च का हवाला देकर पतंजलि के खिलाफ याचिका दायर की है। आखिर मछली का वो सत्व क्या है जिसे लेकर ये बवाल मचा हुआ है, आइए बताते हैं।
दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट में वकील यतिन शर्मा ने याचिका में आरोप लगाया है कि पतंजलि के दिव्य मंजन के पैकेजिंग पर हरे रंग का बिंदु है, जो शाकाहारी उत्पादों को दर्शाता है। लेकिन इसमें शामिल चीजों की सूची के अनुसार  टूथ पाउडर में सेप्रिया ऑफिसिनेलिस है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह ग्राहकों को गुमराह करना और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन है। शर्मा ने कहा कि यह खोज उनके और उनके परिवार को बेहद परेशान करने वाली है, क्योंकि उनकी धार्मिक मान्यताएं मांसाहारी चीजों के सेवन की अनुमति नहीं देतीं।

क्या होता है सेपिया ऑफिसिनेलिस?
सेपिया ऑफिसिनेलिस (Sepia Officinalis) एक समुद्री जीव है, जिसे सामान्य भाषा में कटलफिश के नाम से जाना जाता है। इसका सत्व कटलफिश के इंक सैक से निकाला जाता है। यह होम्योपैथिक दवाओं और कुछ अन्य प्रकार की देसी दवाओं में उपयोग होता है, खासकर त्वचा और शारीरिक संतुलन से जुड़े मामलों में। कटलफिश के सत्व का उपयोग सामान्य रूप से औषधीय उद्देश्यों के लिए होता है, न कि टूथपेस्ट में।

पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी
कोर्ट में याचिका दायर करने वाले यतिन शर्मा ने आरोप लगाया है कि बाबा रामदेव ने एक यूट्यूब वीडियो में स्वीकार किया था कि ‘दिव्य मंजन’ में समुद्री जीव से बना उत्पाद इस्तेमाल होता है। याचिका में उत्पाद के कथित गलत लेबलिंग के मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है। साथ ही, अनजाने में मांसाहारी उत्पाद के सेवन से हुई मानसिक पीड़ा के लिए क्षतिपूर्ति की भी मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव, केंद्र सरकार और उत्पाद बनाने वाली पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *