फैक्ट चैक: अडानी नहीं हुआ पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम
फेक न्यूज एक्सपोज:सरदार पटेल की बजाए अब अदाणी के नाम पर होगा अहमदाबाद का एयरपोर्ट? कांग्रेस के दावे का सच
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अब उद्योगपति अदाणी के नाम पर रखा जाएगा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से भी एक पोस्ट में ये दावा किया गया है।
और सच क्या है ?
इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट का नाम बदला गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का एक ट्वीट हमें मिला। जिससे पता चलता है कि 6 नवंबर, 2020 को अदाणी समूह को 50 सालों के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट के संचालन का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है।
अदाणी समूह ने अहमदाबाद स्थित एयरपोर्ट के अलावा देश के कई अन्य एयरपोर्ट्स का संचालन का काम ऑक्शन के जरिए हासिल किया था। लेकिन, इससे जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में हमें ये उल्लेख नहीं मिला कि इस दौरान अहमदाबाद के एयरपोर्ट का नाम भी बदला गया था।
अदाणी ग्रुप की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अहमदाबाद के एयरपोर्ट का नाम ‘सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ ही लिखा हुआ है। साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।