पेरिस ओलंपिक समाप्त,भारत अटका छह पदकों पर

पेरिस ओलंपिक का आख़िरी दिन, भारत का आज कोई मुक़ाबला नहीं
पेरिस के एफिल टावर पर ओलंपिक को लेकर लाइटिंग
26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहा खेलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024 आज यानी 11 अगस्त को हो गया.

पेरिस ओलंपिक के आख़िरी दिन भारत का कोई मुक़ाबला नहीं होने से पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों की फ़ाइनल संख्या 6 रही.

शुक्रवार को भारतीय रेसलर अमन सहरावत के कांस्य पदक जीतने के बाद शनिवार भारत के लिए कुछ ख़ास नहीं लाया.

शनिवार को जिन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद थी उनमें गोल्फ़र अदिति अशोक और दीक्षा डागर का कोई विशेष प्रदर्शन नहीं रहा. पहलवान ऋतिका हुड्डा भी हार गई . ऋतिका और दो बार की वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट किर्गिस्तान की एपेरी काइजी में क्वार्टर फाइनल का मुकाबला काफी कड़ा रहा.

भारत की ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में पुरुषों और महिलाओं की 4×400 मीटर रिले टीमें शुरुआत में हीट में बाहर हो गईं.

इससे पहले गुरुवार को, नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो में अपने करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर के स्कोर से सिल्वर मेडल जीता.

पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को दो मेडल के साथ भारत पांच मेडल के आंकड़े पर था.

भारत के 6 मेडल विजेता कौन
पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह 
भारतीय एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल छह पदक जीते हैं.कुल छह पदकों में से तीन अकेले शूटिंग (कांस्य) में मिले हैं.

1-10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता
2-महिला 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता
3-पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता
4-एक पदक (कांस्य) भारतीय हॉकी टीम ने जीता है.

5-जबकि पुरुषों के भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल करके मेडल टैली में भारत को पांचवां मेडल दिलाया.

6-भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में कांस्य पदक जीत कर भारत का छठा पदक सुनिश्चित किया

ओलंपिक में शुरू से अब तक भारत के कितने मेडल
राइफल निशानेबाज अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय

ओलंपिक की वेबसाइट के मुताबिक़, भारत ने कुल मिलाकर अब तक ओलंपिक में 41 पदक जीते हैं.

ओलंपिक में भारत का खाता 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड के दोहरे रजत के साथ खुला था.

1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक के साथ केडी जाधव ओलंपिक पदक विजेताओं की सूची में शामिल होने वाले स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत एथलीट बने.

2000 के सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

2008 के बीजिंग ओलंपिक में राइफ़ल निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज की जीत से पहले एक दशक से अधिक समय तक ऐसा करने वाले अभिनव बिंद्रा एकमात्र व्यक्ति थे.

आठ स्वर्ण सहित 13 पदकों के साथ पुरुष हॉकी का भारत के ओलंपिक पदक तालिका में सबसे बड़ा योगदान रहा है.

इसके बाद सात पदकों के साथ कुश्ती का स्थान रहा है.

2020 के टोक्यो ओलंपिक से एक स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लौटा था.

2024 के पेरिस ओलंपिक में पांच रिज़र्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीटों ने 16 खेलों में हिस्सा लिया.

जिन खेलों में भारतीय एथलीटों ने हिस्सा लिया वो हैं तीरंदाज़ी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाज़ी, घुड़सवारी, गोल्फ़, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और टेनिस.. जिनमें कुल 69 पदक स्पर्धाएं शामिल थीं.

पेरिस ओलंपिक 2024: पदक तालिका यहां देखें

समापन समारोह 
पेरिस में ओलंपिक खेलों के लिए एक वेन्यू की तस्वीर
समापन समारोह को ‘रिकॉर्ड्स’ नाम दिया गया है.

समापन समारोह “रिकॉर्ड्स” में भारत की ओर से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को समारोह के दौरान राष्ट्रों की परेड को भारतीय ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है.

समापन समारोह अपने पारंपरिक अंदाज़ में फ्रांस के सबसे बड़े स्टेडियम स्टेड डी में होगा जिसमें 80,000 दर्शकों के शामिल होने की संभावना है.

26 जुलाई को फ्रांस की सीन नदी पर आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ शुरू पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में एथलीटों की उपलब्धियों और आतिथेय शहर पेरिस की सफलता उत्सव मनेगा. दो घंटे तक चलने वाला समापन समारोह भारत में रविवार रात साढ़े बारह बजे से देखा जा सकेगा.

ओलंपिक की परंपरा के अनुसार पेरिस ओलंपिक 2024 की समाप्ति पर समापन समारोह में ओलंपिक मशाल औपचारिक रूप से बुझा दी जाएगी.

इसके बाद ओलंपिक ध्वज लॉस एंजिल्स 2028 आयोजन समिति को सौंप दिया जाएगा, जो अगले ग्रीष्मकालीन खेलों का आतिथ्य करेंगे. समापन समारोह के बाकी विवरण का पूरी तरह खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन रिकॉर्ड्स में कई प्रसिद्ध व्यक्तियों के आने की आशा है.

ओलंपिक वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, समारोह में कलात्मक प्रदर्शनों में वर्तमान में खेलों का आतिथ्य कर रहे फ्रांस और 2028 में आतिथ्य करनेवाले देश अमेरिका दोनों की संस्कृतियों के प्रदर्शन की आशा है.

समापन समारोह में मनु भाकर के साथ भारत का झंडा थामेंगे पीआर श्रीजेश
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, शूटर मनु भाकर के साथ भारत के फ्लैग बियरर यानी ध्वजवाहक बनेंगे.

भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि एसोसिएशन को पीआर श्रीजेश को नामांकित करते हुए खुशी हो रही है.

ओलंपिक के समापन समारोह में भारत का झंडा थामने को मनु भाकर को पहले ही नामांकित किया जा चुका था.

आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि श्रीजेश इस सम्मान के लिए एक भावनात्मक और प्रसिद्ध  विकल्प थे. श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों की सराहनीय सेवा की है.

हालांकि श्रीजेश से पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने मनु भाकर का जोड़ीदार बनने को नीरज चोपड़ा से बात की थी.

पीटी ऊषा ने कहा, “मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और जिस सहजता और शालीनता से उन्होंने सहमति जताई कि समापन समारोह में श्रीजेश ध्वजवाहक होना चाहिए, उसकी मैं सराहना करती हूं.नीरज ने मुझसे कहा, “मैडम, अगर आपने मुझसे नहीं पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता.”

पीटी ऊषा ने कहा कि यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान को नीरज के अपार सम्मान को दर्शाता है।

Vinesh Phogat: CAS ने सिल्वर मेडल पर फंसाया पेंच, 3 सवाल पूछ विनेश के पाले में डाली गेंद

Vinesh Phogat Silver Medal: विनेश फोगाट के मामले पर अभी तक फैसला नहीं आया है. फैसला ओलंपिक समापन के बाद ही आना है लेकिन इस मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आ गया है. सीएएस ने विनेश से तीन सवाल पूछे हैं.
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के मामले का अभी तक फैसला नहीं आ सका है. विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान गोल्ड मेडल के मैच से पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश इस मामले को लेकर सीएएस से में अपील की थी. लेकिन सीएएस ने अभी तक फैसला नहीं किया है. सीएएस ने विनेश से तीन सवालों के जवाब मांगे हैं. इस तरह फिलहाल गेंद विनेश के पाले में है. विनेश की सिल्वर मेडल की मांग है.

सीएएस के जज ने विनेश से तीन सवाल पूछा हैं. उन्हें इसका जवाब ईमेल के जरिए देना है. सीएस का विनेश से पहला सवाल यह है कि, ”क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वज़न देना है?” वहीं दूसरा सवाल सिल्वर मेडल से जुड़ा है. विनेश से पूछा गया है कि, ”क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी?” वहीं तीसरा सवाल पूछा गया है कि, ”आपको इस अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर पर बता दिया जाए?”

विनेश फोगाट ने भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन गोल्ड मेडल के मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसी वजह से विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया. विनेश ने वजन कम करने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. अब मामला सीएएस में है. सीएएस के फैसले का विनेश के साथ-साथ फैंस को भी इंतजार है.

भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 6 मेडल जीते हैं. इसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. देश को तीन मेडल शूटिंग में मिले हैं. ये तीनों ही ब्रॉन्ज हैं. वहीं एक मेडल रेसलिंग से भी आया है. अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *