किशोरी को आत्महत्या को उकसाने में व्यवसायी अभिषेक लूथरा और चालक राजीव जेल में

Uttarakhand Dehradun crime: किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला फ्लैट मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार, फंदे से लटका मिला था शव
पॉश एरिया व विधायक होस्टल के निकट किशोरी की ओर से आत्महत्या के मामले में पुलिस ने फ्लैट मालिक अभिषेक लूथरा उर्फ राजा और ड्राइवर राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को रेसकोर्स में एक कारोबारी के फ्लैट में काम करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत के मामले को लेकर स्वजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था।

देहरादून 01 मार्च। पॉश एरिया व विधायक होस्टल के निकट किशोरी की ओर से आत्महत्या के मामले में पुलिस ने फ्लैट मालिक अभिषेक लूथरा उर्फ राजा और ड्राइवर राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सख्ती दिखाते हुए अब मामले की जांच तेज हो गई है।
फ्लैट मालिक अभिषेक लूथरा उर्फ राजा निवासी फ्लैट नंबर एक रेसकोर्स रोड देहरादून का रहने वाला है और ड्राइवर राजीव कुमार निवासी कण्डोली लेन नंबर 4 राजीव नगर पुल के पास, रायपुर का रहने वाला है।

फ्लैट मालिक और ड्राइवर पर लगे गंभीर आरोप
फ्लैट मालिक और ड्राइवर दोनों पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने, मारपीट और बाल श्रम अधिनियम में कार्रवाई की गई है। पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई कर रही है।
परिजनों का हंगामा
दूसरी ओर इस मामले में शुक्रवार को काफी देर तक हंगामा चलता रहा। काफी देर तक स्वजनों ने शव को नहीं उठाने दिया। मामले की रिपोर्ट तैयार कर रहे एक एलआइयू कर्मी के साथ भी कुछ लोगों ने हाथापाई कर दी। पुलिस हमलावरों की जांच कर रही है। उनके खिलाफ भी मुकदमा किया जा सकता है।

संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थी किशोरी
गुरुवार को रेसकोर्स में एक कारोबारी के फ्लैट में काम करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत के मामले को लेकर स्वजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था।

फंदे से लटकी मिला था शव
किशोरी करीब चार माह से फ्लैट में साफ-सफाई का काम कर रही थी। गुरुवार सुबह उसका शव शौचालय में फंदे पर लटका मिला। कारोबारी, उनकी शिक्षका पत्नी व एक अन्य परिचित शव को फंदे से उतारकर कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।

दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया
उधर, घटना के बारे में पता लगते ही स्वजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कारोबारी पर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया व सड़क पर जाम लगा दिया।
52 मिनट में घटा सब कुछ…CCTV में कैद हुई घटना, पिटाई से सहमी हुई थी मासूम

फ्लैट में काम करने वाली नाबालिग की मौत के प्रकरण की शुरुआती जांच घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से की गई। डीवीआर के अनुसार फ्लैट में घटित यह घटनाक्रम 52 मिनट के अंदर हुआ। पुलिस की मानें तो फुटेज में मृतका सुबह नौ बजकर 27 मिनट के आसपास स्टूल लेकर बाथरूम की ओर जाती दिखाई दी। इसके बाद लगभग 10 बजकर अभिषेक लूथरा सहित चार-पांच लोग उसको खोजते हुए बाथरूम की ओर जाते दिख रहे हैं। यह नाबालिग को बाथरूम से वापस लाकर प्राथमिक उपचार देने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि इस प्रकरण के पीछे नाबालिग से हुई मारपीट निर्णायक वजह हो सकती है। दरअसल, मृतक नाबालिग का दो दिन पहले आरोपित की बड़ी बेटी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद मृतक नाबालिग ने आरोपी के बेटी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग की बेल्ट से पिटाई कर दी थी। इससे वह काफी सहमी हुई थी और काम पर नहीं जाना चाहती थी, लेकिन वह जबरन उसे काम पर ले जा रहे थे।
परिजनों की मानें तो उनकी नाबालिग बेटी दो माह पूर्व से आरोपित के फ्लैट में काम कर रही थी। इससे पहले भी कई बार मालिकों की ओर से उसके साथ मारपीट की जाती थी। 27 फरवरी को आरोपित का परिवार कहीं पार्टी में जा रहा था। मृतका आरोपी की बड़ी बेटी को पार्टी के लिए तैयार करने में सहयोग कर रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। मृतका की छोटी बहन ने बताया कि दीदी ने बताया कि उसने उसके पेट में मुक्के मारे गए थे। इसके बाद उसने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया था।

मारपीट से परेशान हो गई थी नाबालिग
बताया जा रहा है कि यह बात आरोपित अभिषेक लूथरा का नागवार गुजरी और उसने मृतका की बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी थी। परिजनों के मुताबिक यह बात उसने अपनी सहेलियों को भी बताई थी। जिसके बाद वह अगले दिन भागकर घर आ गई। वह दोबारा वहां नहीं जाना चाहती थी। लेकिन बुधवार को आरोपित का ड्राइवर उसे जबरदस्ती साथ ले गया। परिजनों ने बताया कि वह उनके मारपीट से परेशान हो गई थी।

आरोपित ने खुद दी थी पुलिस को सूचना
घटना के बात आरोपित अभिषेक लूथरा ने खुद फब्बारा चौक पुलिस चौकी पहुंचकर मृतक के बारे में सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि उनके घर में काम करने वाली नाबालिग ने घर के बाथरूम में फांसी लगा दी है। इसे उन्होंने अपने घर में काम करने वाले अन्य लोगों की मदद से नीचे उतारकर उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सूचना के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और मृतका के परिजनों को सूचना दी थी।
पोस्टमार्टम में मौत का कारण सुसाइड 
पुलिस ने तीन डॉक्टरों के पैनल से मृतका का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत का कारण सुसाइडल हैंगिंग पाया गया है। इससे अलावा शरीर पर कोई बाहरी चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं। परिजनों की ओर से जो दुष्कर्म का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि डाक्टरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
आरोपित के खिलाफ बालश्रम अधिनियम के साथ ही हत्या और पोक्सो एक्ट में मुकदमा
परिजनों की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित अभिषेक उर्फ राजा लूथरा, उसकी पत्नी तथा एक अन्य के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, हत्या और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *