फिलिस्तीनी हमास के हमले में मारी गई भारत की सौम्या
इजरायल में मां की मौत के बाद भी बेटे को फोन का इंतजार, हमास के हमले में मारी गई भारतीय सौम्या
इजरायल में हमास के राकेट हमले के दौरान मारी गई 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या संतोष
इजरायल में हमास के राकेट हमले के दौरान मारी गई 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या संतोष का केरल के इडुकी में रहने वाला पूरा परिवार सदमे में है। सौम्या का नौ वर्षीय बेटा तो अपनी मां के फोन आने का अब भी इंतजार कर रहा है।
इडुकी,12 मई । इजरायल में हमास के राकेट हमले के दौरान मारी गई 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या संतोष का केरल के इडुकी में रहने वाला पूरा परिवार सदमे में है। सौम्या का नौ वर्षीय बेटा तो अपनी मां के फोन आने का अब भी इंतजार कर रहा है। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं।
हमास के हमले में मारी गई भारतीय सौम्या के परिजन गहरे सदमे में
केरल के इडुकी जिले के कीरीथोडू स्थान पर रहने वाले सौम्या के पति संतोष ने बताया कि उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि भविष्य को संवारने के लिए गई सौम्या कभी वापस नहीं लौटेगी। वह इजरायल के अश्कलोन शहर में एक अस्सी वर्षीय वृद्धा की सेवा करती थीं।
सौम्या के साथ यह हादसा उस समय हुआ, जब वह सात साल काम करने के बाद केरल लौटने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने अपने पति को उसी दिन बताया था कि यहां पर तनाव ज्यादा बढ़ रहा है और वह लौटने की तैयारी कर रही है। सौम्या की मौत भी उसी समय हुई, जब वह अपने पति से बात कर रही थी।
इजरायल के राजदूत रॉन माल्का ने भी सौम्या के परिजनों से बात कर शोक जताया
भारत में इजरायल के राजदूत रॉन माल्का ने कहा कि मैंने सिर्फ हमास के आतंकवादी हमले के शिकार सौम्या संतोष के परिवार से बात की। मैंने उनके दुर्भाग्यपूर्ण नुकसान के लिए दुःख व्यक्त किया और इज़राइल की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की। पूरा देश उसके नुकसान का शोक मना रहा है और हम उनके लिए यहां हैं।
सौम्या के शव को भारत लाने का प्रयास कर रहा है भारतीय दूतावास
इस बीच भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि इजरायल स्थित भारतीय दूतावास सौम्या के शव को भारत लाने का प्रयास कर रहा है। तेलअवीव में भारत के राजदूत संजीव कुमार सिंगला ने उन्हें बताया कि जैसे ही इजरायल सरकार औपचारिकता पूरी करेगी, शव को उन्हें सौंप दिया जाएगा।