प्रधानमंत्री मोदी हुए आत्मीय, उत्तरांखड के उज्जवल भविष्य में आस्था
PM Narendra Modi Uttarakhand Visit Public Meeting In Pithoragarh Speech 10 Big Points
बॉर्डर एरिया तक ट्रेन लाने की तैयारी, प्रधानमंत्री के भाषण की 10 बड़ी बातें
पिथौरागढ़ 12 अक्टूबर। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा से पहले आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में पूजा की। इसके बाद पिथौरागढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान वे सबसे पहले भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्शन किए और देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए है।
इसके बाद प्रधानमंत्री पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मिले। वह जागेश्वर धाम पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पूरे समय प्रधानमंत्री की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी कह रहा है…हम गरीबी हटाकर रहेंगे।
आगे जानिए पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें।
प्रधानमंत्री के भाषण की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आकर मैं धन्य हो जाता हूं। इस दौरान उन्होंने नंदा देवी, गुरना, हाट कालिका, कैंची धाम का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा कर सबके स्वास्थ्य व उत्तराखंड के सारे सपने पूरे होने का आशीर्वाद मांगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जी20 का शानदार आयोजन हुआ है। इसमें विश्व के लोगों ने हम भारतीय का लोहा माना।
इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देने की घोषणा की है। ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा-खाद, बीज, ऐसे अनेक काम किए जा सकेंगे।
उत्तराखंड में डगर-डगर पर शिव शक्ति दिख रही है। चंद्रयान जहां पहुंचा है वहां कोई नहीं पहुचा। इसलिए हमने इसे शिव शक्ति नाम दिया।
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम में बॉर्डर एरिया का विकास तेज गति से हो रहा है। बॉडर एरिया पर 4200 किलोमीटर सड़कें बनाई, 250 पुल 22 सुरंगे बनाई हैं। यहां अब ट्रेन लाने की तैयारी कर रहे हैं।
बॉर्डर एरिया में गांवों को फिर से बसाया जाएगा। पहाड़ का पानी और जवानी काम नहीं आती है,अब इस कहावत को बदलने का समय है।
हम मोटे अनाज श्री अन्न को देश के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं।
केदारखंड और मानसखंड व जागेश्वर एक होगें। आदि कैलाश, नाभी ढांग भी लोग आसानी से आ सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाषण में 16 बार जनता को मेरे परिवारजनों कह कर संबोधित किया।
Pm Narendra Modi In Uttarakhand Darshan Of Adi Kailash Gift Of Development Plans Given To Pithoragarh
7 किलोमीटर दोनों तरफ ह्यूमन वॉल, ऐसी भीड़ जैसे परिवार में कोई उत्सव, मैं शत-शत नमन करता हूं: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को विकास योजनाओं को रफ्तार दी। देश के सुदूर इलाके में चल रही विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार कहते रहे हैं कि देश के हर हिस्से तक विकास की किरण पहुंचाई गई है, इसे वे इस कार्यक्रम से साबित करते दिखे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उत्तराखंड दौरे में पिथौरागढ़ को बड़ा उपहार दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ के जनसभा में लोगों से मिला आशीर्वाद अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने मुझे अपने परिवार का सदस्य माना है। हर छोटी-बड़ी बात को लेकर यहां से लोग मुझे चिट्ठी लिखते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हाल में संसद की दोनों सदनों ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का ऐतिहासिक कार्य किया। भारत अब विकास के नये लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहा है। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। एक समय था जब चारों तरफ निराशा थी। पूरा देश निराशा में डूबा था। तब हम मंदिरों में प्रार्थना करते थे कि इस स्थिति से देश निकले। हजारों करोड़ों के घोटाले से लोगों को मुक्ति मिले। आज चुनौती से भरी दुनिया में भारत की आवाज ऊंची हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर जी-20 के शानदार आयोजन का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें भी दुनिया ने हम भारतीयों का लोहा माना है। मोदी ने एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों से आशीर्वाद मांग लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया जब भारत का डंका बजता है तो आपको अच्छा लगता है? इस पर मौजूद लोगों ने हां कहकर प्रधानमंत्री मोदी का साथ दिया। ये सब किसने किया है? प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सब आप परिवारजनों ने किया है। आपने 30 साल के बाद दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार बनाकर हमें सेवा का मौका दिया। आपके वोट की ताकत है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों से हाथ मिलाता हूं तो बराबरी का भाव रहता है। जब वे हमारी तरफ देखते हैं तो वे मुझे नहीं 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को देखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ की जनसभा में कहा कि हम चांद तक पहुंचे हैं। आज जहां चंद्रयान पहुंचा है, उस जगह का नाम शिवशक्ति पाइंट रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने वन रैंक वन पेंशन के उल्लेख में कहा कि 70 हजार करोड़ रुपये इसमें दिए गए। उत्तराखंड के 75 हजार सैनिकों को इसका लाभ मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की स्थिति बदल रही है।
खिलाड़ियों के सम्मान में लोगों ने जलाई फ्लश लाइट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों के सम्मान में फ्लश लाइट जलवाई। लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर एशियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने तरीके से बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाड में भारत के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि देश ने इतिहास बनाया है। खिलाड़ियों ने सेंचुरी बनाई है। 100 से अधिक मेडल जीतने में भारत ने रिकॉर्ड तोडे हैं। वंदना कटारिया की टीम भी मेडल जीतने में सफल रही। हम खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को लगातार काम कर रहे हैं। स्टेडियम बनाये जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री का पूर्व की सरकार पर हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बॉर्डर का विकास नहीं किया। उन्हें डर था कि दुश्मन देश हमारे देश में उसके जरिए घुस न आए। हम लोगों ने 250 से अधिक पुल निर्मित किये है। लगातार रोड बन रही है। नए पुल बन रहे हैं। हम बॉर्डर तक ट्रेनों की तैयारी कर रहे हैं। इस बदली हुई सोच का लाभ उत्तराखंड को भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते थे, पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। हम इस सोच को भी बदल रहे हैं। हम सड़क बना रहे हैं। पानी पहुंच रहा है। ऐसे में दूसरे स्थानों पर गए लोग भी वापस आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने स्थिति बदली है।
भावी दशक उत्तराखंड का
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं जहां गया,वहां मुझे अपार समर्थन मिला। बहनों ने अद्भुत स्नेह दिया। ऐसा दृश्य शायद ही किसी ने देखा हो। मैं जब भी उत्तराखंड आता हूं, देवभूमि का आशीर्वाद मुझे मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में 4200 करोड रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए कहा कि उत्तराखंड का सामर्थ्य अद्भुत, अतुलनीय है। निश्चित तौर पर अगला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। ऐसा मेरा विश्वास है। मैंने यह विश्वास बाबा केदार के चरणों में बैठकर जताया था। आज मैं आदि कैलाश के चरणों में बैठकर आया हूं और फिर से उसी विश्वास को दोहराता हूं। आपका जीवन आसान बनाने को हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। हम पूरी ईमानदारी और समर्पण से एक ही लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं।
महिला आरक्षण का किया जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों से पारित महिला आरक्षण बिल का जिक्र कर कहा कि हर क्षेत्र में देश बदल रहा है। हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। दशकों से लंबित ये काम आपका भाई और आपका बेटा कर पाया है। उस समय में भी यहां की बहनों ने बहुत सारी चिट्ठियां भेजीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां आने से पहले मुझे पार्वती कुंड और जोगेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला। मैंने हर देशवासी के अच्छे स्वास्थ्य और विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद मांगा। मैंने प्रार्थना की कि उत्तराखंड के सारे सपने और संकल्प पूरे हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मानसखंड में बागेश्वर,बैजनाथ,नंदा देवी,गोलू देवता,पूर्णागिरी,कसार देवी, कैंची धाम, कटारमल, नैना देवी, नानकमत्ता,रीठा साहिब जैसे अनेक देव स्थलों की श्रृखंला का वैभव मौजूद है। राष्ट्र रक्षा और आस्था की इस तीर्थभूमि पर आकर मैं धन्य हो जाता हूं।
PM Modi Uttarakhand Visit Prime Minister Emotional During Public Meeting In Pithoragarh
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, इस बात पर हुए भावुक, तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में कुमांऊ दौरे पर पहुंचे। इसमें प्रधानमंत्री की झलक पाने को सीमांत की जनता बेताब दिखी। चीन सीमा से लेकर पिथौरागढ़ तक मोदी जिंदाबाद की गूंज रही।
प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मेरे परिवारजनों से की। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि हेलीपैड से सभा स्थल तक करीब सात किलोमीटर तक लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ मेरा स्वागत किया। यह जनता का प्यार ही है जो मैं यहां हूं। यहां लोगों ने इतना प्यार दिया है, यह मैं यह देखकर भावुक हूं। इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद।
इस दौरान जनसभा स्थल मोदी के जयकारों से गूंज गया। जनसभा सुनने आए लोगों की भारी भीड़ देखकर प्रदेश के नेता, मंत्रियों के साथ ही स्थानीय संगठन की भी बांछें खिल गईं। प्रधानमंत्री मोदी भी भीड़ से गदगद नजर आए।
दोपहर में प्रधानमंत्री जागेश्वर धाम से सोरघाटी की धरती पर उतरे। यहां उनके स्वागत के लिए छात्र और जनता बेसब्री से इंतजार करती रही। प्रधानमंत्री का काफिला जैसे-जैसे पिथौरागढ़ की तरफ बढ़ता गया लोग पुष्प वर्षा करते रहे।
मानस एकेडमी के बच्चों ने छलिया नृत्य के साथ ही हिलजात्रा का भी मंचन किया। केमू स्टेशन पर सड़क किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।
प्रधानमंत्री ने भी आत्मीयता के साथ कार के अंदर से हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। जनसभा स्थल स्टेडियम पहुंचने पर पूरा पंडाल मोदी के जयकारों से गूंज गया। प्रधानमंत्री ने भी लोगों को निराश नहीं किया । उन्होंने गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का धन्यवाद किया।