सुनक ने पूर्व PM कैमरन को बनाया विदेश मंत्री, गृहमंत्री सुएला हटाई
‘ऋषि सुनक मजबूत और काबिल पीएम’, विदेश मंत्री बनने पर डेविड कैमरन ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की प्रशंसा
विदेश मंत्री नियुक्त होने के बाद डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह देश की सेवा करने वाली मजबूत टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं.
‘ऋषि सुनक मजबूत और काबिल पीएम’, विदेश मंत्री बनने पर डेविड कैमरन ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की तारीफ
यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून (फाइल फोटो)
The Prime Minister has asked me to serve as his Foreign Secretary and I have gladly accepted.
We are facing a daunting set of international challenges, including the war in Ukraine and the crisis in the Middle East. At this time of profound global change, it has rarely been more…
— David Cameron (@David_Cameron) November 13, 2023
David Cameron On Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है.इसके साथ ही 2010 से 2016 तक देश के प्रधानमंत्री रहे कैमरन की एक बार फिर से ब्रिटिश सरकार में वापसी हो गई है.वह जेम्स क्लेवरली की जगह लेंगे.इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार (13 नंवबर) को गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्रालय सौंप दिया. क्लेवरली विदेश मंत्री थे.
विदेश मंत्री नियुक्त होने पर डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री सुनक की जमकर तारीफ की.उन्होंने कहा, “मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं,लेकिन यह स्पष्ट है कि ऋषि सुनक एक मजबूत और काबिल प्रधानमंत्री हैं.वह कठिन समय में शानदार नेतृत्व कर रहे हैं.मैं उन्हें देश के लिए जरूरी सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करने में मदद करना चाहता हूं.मैं यूनाइटेड किंगडम की सेवा करने वाली सबसे मजबूत टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं.”
‘हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं’
डेविड कैमरन ने आगे कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इनमें यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल है.इस चुनौती भरे वक्त में देश के हित में अपने सहयोगियों के साथ खड़ा होना,अपनी पार्टनरशिप को मजबूत बनाना और अपनी आवाज को बुलंद करने का शानदार मौका है.
चुनौतियों से निपटने में काम आएगा अनुभव
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, मैं पिछले सात साल राजनीति से अलग हूं, लेकिन मुझे आशा है कि ग्यारह साल तक कंजर्वेटिव नेता और छह साल तक प्रधानमंत्री के रूप में मेरा अनुभव इन चुनौतियों से निपटने में मेरी मदद करेगा.”
‘घरेलू सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा जरूरी’
डेविड कैमरन ने कहा, ”हमारे लोग पूरी दुनिया में रहते हैं और हमारे कारोबारी दुनिया के हर कोने में व्यापार करते हैं. इसलिए वैश्विक मंच पर स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद के लिए काम करना बेहद जरूरी है और यह हमारे राष्ट्रीय हित में भी है.घरेलू सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा हमारी महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने कहा, “मैं जनसेवा में विश्वास रखता हूं.इसी चीज ने मुझे 1980 के दशक में राजनीति में शामिल होने,1990 के दशक में सरकार में काम करने,2000 के दशक में संसद सदस्य बनने और खुद को पार्टी नेता और प्रधानमंत्री के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.”
Britain Prime Minister Rishi Sunak Sacked Home Secretary Interior Minister Suella Braverman On Palestine Remarks
ब्रिटेन की गृह मंत्री बर्खास्त, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को ऋषि सुनक ने हटाया
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रीमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों में एक भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को हटा दिया है। फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों और लंदन पुलिस की उनके प्रति नरमी पर टिप्पणी की आलोचना हो रही थी और सुनक पर उन्हें हटाने का दबाव था।
एपी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कैबिनेट फेरबदल में सुएला को पद से बर्खास्त कर दिया है. सुएला ने अपने लेख में लंदन पुलिस पर आरोप लगाया था पुलिस फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति बहुत उदार रवैया अपना रही है.
पिछले हफ्ते शनिवार को लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने जिस तरह प्रदर्शन रोका, उसे लेकर सुएला नाराज थीं. उन्होंने एक लेख में लंदन पुलिस के फिलिस्तीन समर्थक विरोध-प्रदर्शन को दबाने के तरीकों पर हमला करते हुए ऋषि सुनक पर निशाना साधा था.
आलोचकों के अनुसार उनके लेख से दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतरने को प्रोत्साहित हुए. विरोध प्रदर्शनों से सुनक पर दबाव बढ़ता जा रहा था कि वो सुएला पर कार्रवाई करे।
विवादों में रही हैं सुएला
हाल ही में सुएला के एक और बयान से हंगामा खड़ा हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन के शहरों में फुटपाथ पर रहने वाले लोग अपनी मर्जी से वहां रहते हैं और ये उनकी लाइफस्टाइल च्वॉइस है.
उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी एक पोस्ट में कहा था, ‘ब्रिटेन के लोग दयालु हैं. हम हमेशा उन लोगों का साथ देंगे जो सचमुच बेघर हैं.लेकिन हम अपनी सड़कों पर तंबुओं की कतारों से लोगों को कब्जा नहीं करने देंगे,जिनमें से कई लोग विदेश से आए हैं.ये लोग अपनी लाइफस्टाइल च्वॉइस के रूप में सड़कों पर रहते हैं.’
ब्रिटेन की गृह मंत्री का कहना था कि सरकार ब्रिटेन के शहरों को सैन फ्रांसिस्कों और लॉस एंजिल्स जैसा नहीं बनने दे सकती. ब्रेवरमैन ने कहा था कि इन दोनों अमेरिकी शहरों में बेघर लोग सड़क के फुटपाथ पर रहते हैं और वहां अपराध की दर सबसे ज्यादा है.
उन्होंने कहा था, ‘जब तक हम इसे रोकने को कदम नहीं उठाते, ब्रिटेन के शहर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिल्स जैसे बन जाएंगे, जहां कमजोर नीतियों के कारण अपराध,नशीली दवाओं के सेवन और गंदगी में वृद्धि हुई है.’
सोशल मीडिया पर ब्रेवरमैन की इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ था. ब्रिटेन के विपक्ष ने इसकी कड़ी निंदा की और उनकी ही कंजर्वेटिव पार्टी ने उनके बयान से दूरी बना ली थी.
ब्रेवरमैन ने इस साल की शुरुआत में भी एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में शरण चाहने वाले लोगों को रवांडा भेज दिया जाना चाहिए. सुएला ब्रेवरमैन ने गाजा में सीजफायर की मांग कर रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की भीड़ को नफरती मार्च बताया था।
शनिवार को लंदन में फलस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों के जवाब में हुए प्रदर्शन में मध्य लंदन में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई थी। इसमें लंदन महानगर पुलिस ने 126 लोगों को गिरफ्तार किया। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सख्त बयान दे रही हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वह अगले चुनावों में खुद को एक दक्षिणपंथी नेता दिखाना चाहती है, ताकि पार्टी में वह ऋषि सुनक को टक्कर दे सकें। पहले भी वह कई सख्त बयान देती रही हैं।
पहले भी देती रही हैं विवादित बयान
सुएला ब्रेवरमैन समलैंगिंक लोगों को लेकर भी विवादित बयान देती रही हैं। उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में शरणार्थी समलैंगिक होने का नाटक कर रहे हैं। हालांकि वह पाकिस्तानियों पर भी हमले से दूर नहीं रही हैं। कुछ दिनों पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में उन्होंने ब्रिटिश पाकिस्तानियों की संलिप्तता बताई थी।
भारतीयों को लेकर भी दिया था बयान
ऋषि सुनक से पहले लिज ट्रस कुछ दिनों को प्रधानमंत्री थीं। उनके कार्यकाल में भी सुएला गृह मंत्री थीं। तब वह भारतीयों को लेकर अपने विवादित बयानों से चर्चा में थीं। तब लीसेस्टर में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान बवाल हुआ था। तब उन्होंने कहा था कि इसके लिए यूके में होने वाला अनियमित माइग्रेशन जिम्मेदार है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि माइग्रेशन एक बड़ी समस्या है और भारतीय सबसे ज्यादा ओवरस्टे करते हैं।