सावधान: होली की गुझिया में जहरीला मावा

मिठास पर मत जाइए, हकीकत बेहद कड़वी है! गुजिया के नाम पर कैसे परोसा जा रहा है ‘मीठा जहर’?
होली पर हमारी स्पेशल क्राइम सीरीज ‘रंग में भंग’ जारी है। इस सीरीज का मकसद है होली में हो रहे अपराधों से सावधान रहना
adulterated gujiya and mawa selling for holi is not safe
त्योहारों का मौसम यानी खाने-पीने की मौज बहार। हर घर में होली के मौके पर आतीं हैं मिठाइयां। खासकर गुजिया को तो होली से जोड़कर ही देखा जाता है। शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां होली के दिन गुजिया न मिले, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों ने होली की मिठाइयों को भी जहरीला बना दिया है। आज हम आपको इसी मीठे जहर से सावधान करना चाहते हैं।

बाजार में बिक रही हैं मिलावटी गुजिया

मम्मी मैं एक और गुजिया खा लूं? भई होली है तो बच्चे तो गुजिया खाएंगे ही। बच्चे क्या घरों में हर कोई गुजिया का लुत्फ उठाता है। घर में आने वाले मेहमानों को भी गुजिया ही परोसी जाती है, लेकिन इन्हीं गुजिया के जरिए लोगों को परोसा जा रहा है मीठा जहर। देश के अलग-अलग इलाकों में नकली मावा बरामद किया गया। दरअसल त्योहारों से पहले खाद्य विभाग अभियान चलाता है जिसके अंतर्गत उन जगहों पर छापा मारा जाता है जहां नकली खोवा या मावा बनाने की खबर मिलती है।

कई क्विंटल खराब मावा बरामद हुआ है

इस अभियान में मुरैना के पास से करीब डेढ़ क्विंटल मावा ढूंढ निकाला गया है। ये बाइक में मुरैना की तरफ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसके बाद उस व्यापारी के अड्डे पर भी छापा मारा जहां से बनकर आया था। इस डेयरी में बड़ी मात्रा में रिफाइंड ऑयल और कही जहरीले रसायन मिले हैं। इस खोये के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ के पास लालता खेड़ा गांव में भी ऐसा ही मिलावटी मावा तैयार किए जाने की खबर आ रही है। ये खोवा वहां लखनऊ लाया जाता है और फिर वहां सस्ते सीतापुर इलाके में भी ऐसा ही नकली मावा मिला है और इसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

रेस्टोरेंट में सप्लाई होता है मिलावटी मावा

दरअसल ये त्योहारों के मौके पर ये मावा ही आगे रेस्टोरेंट और छोटी मिठाई की दुकानों में सप्लाई होता है और फिर इससे बनाई जाती हैं मिठाइयां। मावे की कीमत वैसे करीब 400 रुपये किलो है, लेकिन इस तरह का केमिकल और रिफाइंड ऑयल से तैयार मावे को ये थोड़ा सस्ती कीमतों पर दुकानदारों को बेचते हैं। मुनाफे के लालच में दुकानदार भी इस मिलावटी मावे से परहेज नहीं करते और फिर घरों तक पहुंचती है इसी जहरीले मावे की गुजिया और मिठाइयां।

मावे में मिलाए जाते हैं खतरनाक केमिकल

कई बार लोग सोचते हैं कि हम घर पर ही मिठाई तैयार कर लेते हैं, लेकिन वो मावे को बाजार से ही खरीदने की भूल करते हैं जबकि मावे में ही सबसे ज्यादा मिलावट होती है। मिलावटी मावे को मैदा, आलू, डिटर्जेंट, सिंथेटिक दूध और कुछ हार्मफुल केमिकल से तैयार किया जाता है। दरअसल इसको बनाने की लागत काफी कम पड़ती है। त्योहारों के टाइम पर मावे की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है और ऐसे में इन लोगों की सिंथेटिक मावे से लाखों की कमाई हो जाती है।

कैसे करें नकली खोये की पहचान?

नकली खोये की पहचान करना बेहद आसान है और आप ऐसा करके अपने परिवार को इस खतरे से बचा सकते हैं। पहली बात नकली खोवे का स्वाद थोड़ा अलग होता है और उसमें केमिकल की बदबू भी आती है।नकली मावा खाने पर तालू में चिपकने लगता है। इसके अलावा आप आयोडीन की कुछ बूंदों से भी खोये को चेक कर सकते हैं। खोये में कुछ बुंदे आयोडीन की डालने पर अगर इसका रंग बदल जाता है तो इसका मतलब ये नकली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजारों में बिक रहा 60 प्रतिशत तक का खोया नकली है इसलिए बेहतर है कि आप मिठाइयों के लिए घर पर दूध से ही खोया तैयार करें ताकि होली के रंग में भंग न हो।

 

#Crime

#Adulterated Gujiya And Mawa Selling For Holi Is Not Safe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *