वडोदरा रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव करने वालों के बुलडोजर ईलाज की तैयारी
AhmedabadGaujarat Vadodara Ram Navami Clash Police Conduct Combing Operation 21 Persons Nabbed Vmc Started Survey Of Illegal Properties For Action
पत्थर फेंकने वालों पर ‘बुलडोजर एक्शन’ की तैयारी, पुलिस ने कॉम्बिंग करके 21 संदिग्धों को दबोचा
रामनवमी की शाेभायात्रा के बाद वडोदरा पुलिस ने रातभर चलाया अभियान।
रामनवमी पर वडोदरा के दो इलाकों में धर्मिक यात्रा पर पथराव की घटना के बाद वडोदरा पुलिस सख्ती के मूड में है। पुलिस ने रात में फोर्स के बाद कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया और घरों की तलाशी ली। पुलिस ने पथराव की घटना में 20 संदिग्धों को पकड़ा है।
अहमदाबाद31मार्च : वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद शहर में अब शांति लौट रही है। पथराव की घटना के बाद पुलिस बीती रात प्रभावित इलाकों में कॉम्बिंग अभियान चलाया और 20 संदिग्धों की धरपकड़ की। सर्तकता के तौर पर शहर के आधा दर्जन क्षेत्रों में अभी भी पुलिस बल की तैनाती है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आसामाजिक तत्वों की पहचान में जुटी है। पुलिस इसके 354 कैमरों की मदद ले रही है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने देर रात इस घटना के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद वडोदरा नगर निगम (VMC) भी एक्शन मोड में आ गई है। वीएमसी फतेपुरा इलाके के पांजरीपुर, कुंभारवाड़ा इलाके में अतिक्रमण का सर्वे कर रही है। इसके बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा।
सुबह खुली दुकानें
रामनवमी के पथराव के बाद जिन इलाकों में दुकानें बंद हो गई थी। सुबह दुकानें खुलीं, हालांकि वडोदरा पुलिस सावधानी को पाणीगेट, जूनीगढ़ी, मच्छीपीठ, वाडी इलाकों में गश्त कर रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें अगर कोई अप्रिय स्थिति बने तो उसकी सूचना पुलिस को दें। वडोदरा शहर पुलिस आयुक्त डॉक्टर शमशेर सिंह पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने अतरिक्त पुलिस आयुक्त के साथ मौके पर जाकर हालत की समीक्षा की। इसके अलावा शांति समितियों के लोगों को पूरी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार पथराव की घटना कुछ वाहनों को नुकसान हुआ लेकिन ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है किसी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़े।
दो बार हुआ था पथराव
रामनवमी के दिन जब यात्रा फतेहपुरा इलाके से गुजरात रही थी तो पथराव की घटना सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंकर स्थिति को संभाला था। पहली घटना पांजरीगर मोहल्ले में हुई थी तो दूसरी घटना शाम के समय कुंभारवाड़ा में हुई थी। इसके बाद पुलिस आयुक्त डॉ. शमशेर सिंह खुद ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। रामनवमी पर पथराव होने पर प्रदेश के डीजीपी विकास सहाय और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी इस घटना में कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वडोदरा पुलिस ने अनुसार पथराव करने वालों की पहचान करने के बाद कड़ी धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।