विकासनगर में हिंदू ललनाओं से छेड़छाड़ पर तनाव, पुलिस बीच बचाव में

कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो लगेगी NSA, मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक करेंगे SSP
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंवर ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति व समूह को नियम विरुद्ध कार्य करने की न तो अनुमति दी जाएगी और ना ही ऐसी किसी गतिविधि को बर्दाश्त किया जाएगा। जो भी व्यक्ति या समुदाय कानून विरुद्ध कार्य करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में कार्रवाई की जाएगी।

देहरादून, 06 जुलाई। विकासनगर क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने विकासनगर का दौरा किया, वहीं देहरादून में हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी की। गोष्ठी में हिन्दू वादी संगठनों के अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय व अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण भी मौजूद रहे। इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा की गई व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली किसी भी गतिविधि को न करने के संबंध में स्पष्ट रूप से बताया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंवर ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति व समूह को नियम विरुद्ध कार्य करने की न तो अनुमति दी जाएगी और ना ही ऐसी कोई गतिविधि सहन की जायेगी । जो भी व्यक्ति या समुदाय कानून विरुद्ध कार्य करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदूवादी संगठनों से सहयोग प्रदान करने और किसी भी सूचना को पुलिस के सक्षम प्राधिकारी को तत्काल सूचित करने को कहा गया। आज शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

कुंवर ने बताया कि गुरुवार को विकास नगर क्षेत्र में पुलिस की ओर से कस्बा विकासनगर, हरबर्टपुर, ढकरानी, भीमावाला, जीवनगढ़, नवाबगढ़ आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से विकास नगर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।

Tags:Market Closed In Protest Against Eve-Teasing Incidents

छेड़खानी की घटनाओं के विरोध में हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर आ मुख्य बाजार बंद करा दिया। आक्रोश देखते बाजार में दिनभर भारी संख्या में पुलिस बल रहा। लोगों ने दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। दोपहर बाद कोतवाली में पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय की  हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक से मामला शांत हुआ।

बीते बुधवार की देर शाम दो सगी बहनों से छेड़खानी के विरोध में मुस्लिम समुदाय और हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए थे जिससे बाजार में तनाव हो गया। पुलिस प्रशासन ने किसी तरह स्थिति  संभाली। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे रुद्र सेना, वैदिक मिशन, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, प्रतिष्ठा सेवा समिति के कार्यकर्ता बाजार में जमा हो गए। स्थितियों के विरोध में उन्होंने बाजार में दुकानें बंद करा दी।

पुलिस कर्मियों के समझाये वे नहीं माने। लोगों की टोलियों में मुख्य बाजार के साथ ही सिनेमा गली, अस्पताल रोड आदि पर दुकानें बंद कराई। परगनाधिकारी विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर शाह, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार और आसपास के थानों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को बंद से अलग रखा गया।
रुद्र सेना के  राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि बाहर से आए मुस्लिम क्षेत्र में अशांति फैला रहे हैं। इनका सत्यापन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लव जिहाद और छेड़खानी के समर्थन में भी मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग वातावरण बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
वैदिक मिशन के संस्थापक जगवीर सैनी ने कहा कि पहले ढकरानी और अब विकासनगर में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया। सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र की चिंताओं से पुलिस अधीक्षक देहात, परगनाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन कर उन्हें उनके मूल स्थान भेजा जाए। कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठन आंदोलन करेंगें।

पुलिस का पक्ष….
सभी से सामंजस्य के साथ रहने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। – कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक देहात

अपर जिलाधिकारी बोले- शहर में नहीं लगाई गई धारा 144
Additional District Magistrate said – Section 144 was not imposed in the city
Reactions

तहसील मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने कहा कि विकासनगर शहर में धारा 144 नहीं लगाई गई है। उन्होंने सभी समुदायों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिनभर हंगामे के बाद बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि नगर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने धारा 144 लगाने जैसी बात से इंकार करते हुए कहा कि स्थिति ऐसी नहीं है कि इस प्रकार के कदम उठाए। पत्रकारों से  उन्होंने कहा कि नगर व आसपास के क्षेत्रों में सभी समुदाय के लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील भी प्रशासन ने की है।

 Traders Demand Action to Identifying uncommon elements 

बाजार बंद को व्यापार मंडल का समर्थन नहीं, व्यापारियों ने की वातावरण बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई  की मांग

बाजार बंद कराने की उद्योग व्यापार मंडल ने कड़े शब्दों में निंदा की है। व्यापार मंडल ने दोनों ही समुदाय के लोगों से शांति बनाने की अपील की। व्यापारियों ने दो टूक कहा कि बाजार में बाहरी लोगों का हस्तक्षेप सहन नहीं होगा। एक स्वर में वातावरण बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

बाजार स्थित एक होटल में आयोजित उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही जनप्रतिनिधि और मुस्लिम समाज से जुड़े लोग भी शामिल हुए। प्रेमचंद जैन ने कहा कि डंडे के जोर पर बाजार बंद कराना सहन नहीं होगा।

अध्यक्ष संजय गुप्ता ने साफ किया कि बंद को व्यापार मंडल का कोई समर्थन नहीं था। उन्होंने बाजार में बाहरी लोगों के सत्यापन की बात कही। संजय जैन ने कहा कि विकासनगर अपने सांप्रदायिक सौहार्द को जाना है। एक छोटी सी चिंगारी इसे तबाह कर सकती है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, अरुण मित्तल, मुनीर अहमद, हाजी सईद कुरैशी, जमशेद अहमद, हिमकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

TWO COMMUNITIES FACE TO FACE AFTER MOLESTATION OF HINDU GIRLS IN VIKAS NAGAR BAZAR CHOWKI AREA
विकासनगर में फिर से हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़, दोनों समुदाय में तनातनी, बंद रहा बाजार

छेड़छाड़ के आरोप में हिंदू- मुस्लिम एक दूसरे के सामने आ गये. जिसके बाद विकासनगर बाजार पुलिस चौकी में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत करवाया. युवतियों से छेड़छाड़ मामले के बाद विकास नगर बाजार बंद रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देहात भी विकासनगर पहुंच गई हैं.

विकासनगर में फिर से हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़

विकासनगर में फिर से दो हिंदू युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट की. इसके बाद दोनों पक्षों में गहमागहमी बढ़ गई. देखते ही देखते बाजार पुलिस चौकी में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया.
मामला हिंदू मुस्लिम के बीच का है. जिसमें तनावपूर्ण स्थिति बनी. मुस्लिमों ने कोतवाली विकासनगर का घेराव किया. हिंदू संगठनों ने भी पुलिस चौकी बाजार विकास नगर घेर ली. पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से तितर-बितर कर मामला शांत करवाया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया 2 युवतियों के छेड़खानी किए जाने को लेकर एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी. इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया. दूसरे पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष ने घर में आकर मारपीट की है. उन्होंने भी लिखित शिकायत दी है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में उत्तेजना हुई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर घटनाएं हो रही हैं. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पूर्व में भी में गिरफ्तारी की जा चुकी है. हमारे द्वारा लोगों को चिन्हित किया गया है. निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिनका नाम आएगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

युवतियों से छेड़छाड़ मामले के बाद बंद रहा विकास नगर बाजार

:दो पक्षों के बीच तनातनी के बाद आज बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों ने विकासनगर बाजार में दुकानें बंद करवाई.पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर भास्कर लाल, कोतवाल संजय सिंह व परगनाधिकारी विनोद कुमार ने भी बाजार का जायजा लिया. बाजार में कोई भी अप्रिय घटना न हो इस पर भी पुलिस की नजर है।

घटनाक्रम पर पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय की भी नजर है. वे भी आज विकासनगर पहुंची.उन्होने बताया कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी. सभी समुदाय के लोग आपसी सौहार्द बनाए रखें. उन्होंने कहा कि शरारती तत्व उत्पात मचाते हैं या कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो सख्त कार्रवाई होगी.

MOLESTATION WITH HINDU WOMAN IN VIKASNAGAR
 विकासनगर में हिंदू महिला से मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़, लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग



विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत हिंदू महिला से दो मुस्लिम युवकों की छेड़खानी का मामला हुआ है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

विकासनगर में हिंदू महिला से मुस्लिम युवकों ने की छेड़छाड़

कोतवाली क्षेत्र विकासनगर में दो मुस्लिम युवकों ने हिंदू महिला से छेड़छाड़ की . जिससे काफी बवाल हुआ. सूचना पर  पुलिस ने युवक गिरफ्तार किए.

लोगों ने झोपड़ी की आग के हवाले

आम के बागान की रखवाली करते दो युवकों के महिला से छेड़छाड़ के आरोप में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हंगामा  कर दिया. गुस्साए लोगों ने बागान में बनी झोपड़ी भी आग के हवाले कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर भास्कर लाल ने बताया कि एक महिला के साथ छेड़खानी करने के संबंध में लिखित शिकायत मिली है. मामले में आगे कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ होगी. मामला दो समुदाय से जुड़ा है. इससे पहले एक मुस्लिम  ने एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *