लोस चुनाव 7 चरणों में,उत्तराखण्ड मतदान 19 अप्रैल, मतगणना चार जून

Lok Sabha Election 2024 Dates Live Full Schedule Constituency State Wise Know Everything
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा…7 चरणों में पड़ेंगे वोट, देखें वोटिंग का पूरा कार्यक्रम 
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं । इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगें। 19 अप्रैल को पहले चरण को वोट डाले जाएंगें। वहीं, 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

मुख्य बिंदु
इस बार 7 चरण में 543 संसदीय सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट
वोटों की गिनती 4 जून को होगी, दिल्ली में छठे चरण में वोटिंग
2024 के लिए 96.8 करोड़ मतदाता डाल सकेंगे अपना वोट

नई दिल्ली 16 मार्च 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं। इस बार 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। 13 मई को चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा। 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों में ओडिशा,आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हम चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इस बार युवा वोटर अच्छी संख्या में हैं। 18 से 19 साल की 85 लाख महिला वोटर हैं। 19-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर हैं। 1.8 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इस बार 85 साल के वोटर घर से ही वोट दे सकेंगे।

करीब 97 करोड़ वोटर
इस बार करीब 96.88 करोड़ वोटर 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 49 करोड़ 72 लाख पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 47.1 करोड़ महिला वोटर हैं। भारत में अमेरिका की तुलना में लगभग चार गुना अधिक वोटर हैं। देश में कुल वोटरों की संख्या यूरोप के देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। इस बार वोटर लिस्ट में 2.3 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। इस बार लोकसभा चुनाव कराने में 55 लाख ईवीएम उपयोग की जायेंगी ।

लोकसभा चुनाव 2024 की प्रमुख तारीखें

चरण      चुनाव की तारीख
पहला     19 अप्रैल
दूसरा      26 अप्रैल
तीसरा     7 मई
चौथा      13 मई
पांचवा     20 मई
छठा         25 मई
सातवां      1 जून
लोकसभा 2024 चुनाव का फेज वाइज शेड्यूल

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल : फेज 1 – 102 लोकसभा सीट

फेज-1 तारीख
नोटिफिकेशन 20 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च
नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च
मतदान 19 अप्रैल
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 2 – 89 लोकसभा सीट
फेज-2 तारीख
नोटिफिकेशन 28 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल
मतदान 26 अप्रैल
रिजल्ट 4 जून
लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 3 – 94 लोकसभा सीट
फेज-3 तारीख
नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल
मतदान 7 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल : फेज 4 -96 लोकसभा सीट
फेज-4 तारीख
नोटिफिकेशन 18 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल
मतदान 13 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 5- 49 लोकसभा सीट
फेज-5 तारीख
नोटिफिकेशन 26 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई
नामांकन पत्रों की जांच 4 मई
मतदान 20 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 6 – 57 लोकसभा सीट
फेज-6 तारीख
नोटिफिकेशन 29 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई
नामांकन पत्रों की जांच 7 मई
मतदान 25 मई
रिजल्ट 4 जून

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल: फेज 7- 57 लोकसभा सीट
फेज-7 तारीख
नोटिफिकेशन 7 मई
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मई
नामांकन पत्रों की जांच 15 मई
मतदान 1 जून
रिजल्ट 4 जून

चुनाव आयोग ने 26 विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा की। इनमें बिहार गुजरात हरियाणा झारखंड,महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश,पश्चिम बंगाल,राजस्थान,तमिलनाडु राज्य शामिल हैं। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। सिक्किम,ओडिशा, आंध्र प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होगें। इन राज्यों में लोक सभा के लिए ही वोटिंग होगी। आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन होगी।
22 राज्यों में एक फेज, 3 राज्यों में 7 चरण में चुनाव
देश के 22 राज्यों,केंद्रशासित प्रदेशों में एक चरण में चुनाव होंगे। अरुणाचल प्रदेश,अंडमान निकोबार द्वीप समूह ,चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली,दिल्ली, गोवा,गुजरात, हिमाचल  प्रदेश, हरियाणा,केरल,लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय,नगालैंड, पुडुचेरी,सिक्किम ,तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक,राजस्थान,त्रिपुरा और मणिपुर में दो चरण में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ और असम में तीन चरणों में मतदान होगा। ओडिशा,मध्य प्रदेश और झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होंगे। महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश,बिहार और पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में वोटिंग होगी।

Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: राज्‍य की पांच लोकसभा सीटों पर कब-कब होगी वोटिंग?
आज शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। वर्ष 2000 में बने उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं।
उत्‍तराखंड में सभी पांच संसदीय सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। वहीं चार जून को मतगणना होगी। इसे देखते हुए उत्‍तराखंड के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।

उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें
वर्ष 2000 में अस्तित्‍व में आए उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांच सीटों में हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अल्मोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट शामिल हैंं।

पांच लोकसभा सीटों में आते हैं ये जिले

अल्‍मोड़ा संसदीय सीट

पिथौरागढ़ जिला
बागेश्वर जिला
अल्मोड़ा जिला
चम्पावत जिला
नैनीताल संसदीय सीट

नैनीताल जिला
ऊधम सिंह नगर जिला
टिहरी संसदीय सीट

टिहरी जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र
उत्तरकाशी जिला
देहरादून जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र
हरिद्वार संसदीय सीट

देहरादून जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र
हरिद्वार जिला
पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट

चमोली जिला
रुद्रप्रयाग जिला
टिहरी जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र
पौड़ी जिला
नैनीताल जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्र
राज्य गठन के बाद लोकसभा चुनावों का इतिहास
राज्य गठन के बाद उत्तराखंड में वर्ष 2004 में हुए हुए पहले लोकसभा चुनावों में मिश्रित जनादेश आया।
2009 में फिर से जनता ने कांग्रेसी प्रत्याशियों के पक्ष में जनादेश सुनाया।
वर्ष 2014 के चुनावों में मोदी लहर पर सवार भाजपा ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप कर कांग्रेस से हिसाब चुकता किया।
इसी तरह 2019 में भी उत्तराखंड की जनता ने भाजपा पर ही भरोसा जताया था।
कंट्रोल रूम टेलीफोन नंबर
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सचिवालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें हेल्पलाइन और टेलीफोन नंबर स्थापित किए गए हैं।

1800-1300-1950 (टोल फ्री नम्बर)
0135-2664302
0135-2664303
0135-2664304
0135-2664305
0135-2664306
उत्तराखंड में मतदाता
83,37066 कुल मतदाता
4361360 पुरुष मतदाता
3975134 महिला मतदाता
286 ट्रांसजेंडर मतदाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *