उत्तराखंड मतदान 55.89%,अंतिम आंकड़े पोलिंग पार्टी वापसी और स्क्रूटनी बाद
देहरादून 20 अप्रैल 2024.अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य की 05 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। राज्य में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर 46.94 प्रतिशत, गढ़वाल लोक सभा सीट पर 50.84 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.50 प्रतिशत नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 हजार 670 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवा वाले विभागों से जुड़े कार्मिक हैं। राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं। जिन सर्विस वोटरों के मतगणना दिवस तक प्रातः 08 बजे तक डाक मतपत्र आरओ तक पहुंच जायेंगे, उन सभी को मतगणना में शामिल किया जायेगा। अभी तक 3377 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र संबंधित जिला मुख्यालयों तक पहुंच चुके हैं।
तीसरे कार्यकाल के लिए जनता ने मोदी को दिया आशीर्वाद : मनवीर सिंह चौहान
कांग्रेसी वोटरों की उदासीनता, वैवाहिक सीजन और मौसम के कारण कम हुआ मतदान
भाजपा ने शुक्रवार को हुए मतदान में 75 प्रतिशत मतों का पार्टी के पक्ष में होने का दावा करते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को मत दिया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी की उम्मीद के मुताबिक ही जनता मोदी जी को वोट करने निकली। उन्होंने मत प्रतिशत कम होने में विपक्ष का हार स्वीकार और उनके कोर वोटरों की उदासीनता के अलावा वैवाहिक सीजन एवं मौसम का महत्वपूर्ण रोल रहा है ।
पार्टी मुख्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री चौहान ने बताया कि मतदान को लेकर जैसे आंकड़े एवं फीड बैक पार्टी को मिल रहे है वह उत्साहवर्धक हैं । पार्टी समर्थकों एवं जनता ने मोदी को को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ठानी हुई थी, इसलिए उन्होंने कमल के निशान पर बंपर वोटिंग की है । भाजपा के लिए जीत से अधिक जीत का अंतर मायने रखता है, क्योंकि मोदी जी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रहे हैं । हमारी कोशिश सर्वसमाज के अधिक से अधिक विश्वास जीतने की थी, जिसमे पार्टी सफल हुई है । पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से पार्टी सदस्यों और मोदी परिवार ने कल के मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है जिसमे अधिकांश लोगों की संख्या उनकी थी जो मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विकसित करने की आकांक्षा रखते हैं ।
मतदान के कम होने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हार निश्चित देखकर कांग्रेस समेत विपक्षी समर्थकों की वोटिंग को लेकर उदासीनता बड़ा कारण रही है। उनके बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने से इनकार करने और दिल्ली के बड़े नेताओं के देवभूमि नही आने से, कांग्रेस समर्थकों ने भी पोलिंग स्टेशनों से दूरी बनाए रखी। साथ ही वैवाहिक मुहूर्तों में व्यस्तता एवं एकाएक बढ़ती गर्मी ने वोटरों के कदम रोक दिए है ।
जहाँ तक भाजपा की बात है तो हम एकमात्र पार्टी हैं जिन्होंने मत प्रतिशत बढ़ाने को जन जागरण कर अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाया है। हमे विश्वास है, जनता का वोट मोदी जी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने को हैं।
अब कांग्रेस का क्या सोचना है,यह भी कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना से सुन लीजिए –