पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन से भारत में भड़के सेलिब्रिटी
रिहाना, ग्रेटा को सचिन की फटकार- विदेशी ताकतें सिर्फ दर्शक हो सकती हैं, भारत पर फैसला भारतीय लेंगे
भारत में कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन चल रहा है। अब इस आंदोलन को विदेशी हस्तियों से मिल रहे समर्थन को लेकर देश में नई बहस छिड़ गई है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने देश के लोगों को आगाह करते हुए एकजुट करने की अपील की है। दरअसल, पॉप स्टार रिहाना , पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत तमाम विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे।
नई दिल्ली 03 फरवरी. भारत में कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन चल रहा है। अब इस आंदोलन को विदेशी हस्तियों से मिल रहे समर्थन को लेकर देश में नई बहस छिड़ गई है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने देश के लोगों को आगाह करते हुए एकजुट करने की अपील की है। दरअसल, पॉप स्टार रिहाना , पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत तमाम विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे। इसके बाद भारत सरकार ने ऐसी हस्तियों से अपील की है कि वे इस मामले में तथ्यों को जांचकर ही अपनी बात रखें।
वही, सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला करना चाहिए। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें। #IndiaTogether , #IndiaAgainstPropaganda
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let’s remain united as a nation.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt)
गौतम गंभीर ने भी लगाई फटकार
वहीं, पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, बाहरी ताकतें हमें बांट कर सदियों तक हम पर राज करती रही हैं। लेकिन चाहें कुछ भी हुआ हो, भारत हमेशा इनसे उभरा है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें, यही नया भारत है।
Outside forces have been trying to divide us, rule over us for centuries. But India remains & will thrive come what may! Use your billions, try your best! This is the New India 🇮🇳
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir)
क्या है मामला?
मंगलवार को कैरेबियन पॉप स्टार रिहाना ने एक खबर शेयर की थी। इसमें किसान आंदोलन और सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट बंद होने की खबर थी। उन्होंने लिखा, इस बारे में हम बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इसके अलावा पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था। उनके अलावा कई विदेशी हस्तियां भी किसान आंदोलन का समर्थन कर चुकी हैं।
वहीं, इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तियां कुछ भी बोलने से पहले तथ्य जांच लें।
विदेशी प्रोपेगेंडा के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड
उधर, विदेशी प्रोपेगेंडा के खिलाफ बॉलीवुड ने भी एकजुट रहने की बात की है। अभिनेत्री कंगना ने रिहाना को जवाब देते हुए ट्वीट कर उन्हें मूर्ख बताया था। कंगना ने लिखा था- प्रदर्शन कर रहे लोग किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। हम देश के टुकड़े नहीं होने दे सकते कि चीन इस पर कब्जा जमा ले।
Don’t fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting 🙏🏼
— Ajay Devgn (@ajaydevgn)
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻 https://t.co/LgAn6tIwWp
— Akshay Kumar (@akshaykumar)
वहीं, अक्षय कुमार (akshay kumar), अजय देवगन (ajay devgn) से लेकर सुनील शेट्टी (suniel shetty) तक ने ट्वीट कर लिखा- इंडिया को मत तोड़ो। बता दें कि अपने ट्वीट्स के बाद बॉलीवुड सेलेब्स #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
किसान आंदोलन के समर्थन में Rihanna का 1 ट्वीट, सोशल मीडिया पर मच गई खलबली
टरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया, ‘‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.’
ट्विटर पर रिहाना के 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं. (फाइल फोटो)
खास बातें
इंटरनेशनल पॉप स्टार हैं रिहाना
आंदोलन के समर्थन में किया ट्वीट
ट्विटर पर 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर
नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने मंगलवार को किसान आंदोलन (Farmers Protest) को समर्थन देते हुए ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर इंटरनेट बंद करने की आलोचना की. रिहाना (32) विश्व स्तर की पहली स्टार हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन.” रिहाना के ट्विटर पर 10 करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट को एक घंटे में हजारों लोगों ने रीट्वीट किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने रिहाना के ट्वीट की प्रशंसा की, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसकी आलोचना की. बताते चलें कि दिल्ली सीमा पर कई राज्यों के किसान नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले दो महीने से ज्यादा वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसान मोर्चा (SKM) ने मंगलवार को कहा कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उत्पीड़न बंद होने और हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई तक सरकार के साथ किसी तरह की औपचारिक बातचीत नहीं होगी. कई किसान संगठनों के इस समूह ने एक बयान जारी कर यह आरोप भी लगाया कि सड़कों पर कीलें ठोकने, कंटीले तार लगाने, आंतरिक सड़क मार्गों को बंद करने समेत अवरोधक बढ़ाया जाना, इंटरनेट सेवाओं को बंद करना और BJP और RSS के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रदर्शन करवाना सरकार, पुलिस एवं प्रशासन की ओर से नियोजित हमलों का हिस्सा हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गत शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था कि कृषि कानूनों का क्रियान्वयन 18 महीनों के लिए स्थगित करने का सरकार का प्रस्ताव अब भी बरकरार है. किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के बयान पर कहा था कि तीनों कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए. सरकार ने 22 जनवरी को सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई आखिरी दौर की बातचीत में कानूनों का क्रियान्वयन 18 महीनों के लिए स्थगित करने का प्रस्ताव दिया था. किसान संगठन कानूनों को निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं.
करण जौहर ने रिहाना के ट्वीट के जवाब में किया ट्वीट, बोले- हमें किसी को बांटने का मौका नहीं देना चाहिए..
रिहाना की टिप्पणी पर Bollywood का पलटवार, जानिए क्या बोले सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार
Akshay Kumar tweeted on farmer protest
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Let’s support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. 🙏🏻#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda https://t.co/LgAn6tIwWp — Akshay Kumar (@akshaykumar) February 3, 2021
Sunil Shetty tweeted on farmer protest
We must always take a comprehensive view of things, as there is nothing more dangerous than half truth. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda @hiteshjain33 https://t.co/7rNZ683ZAU — Suniel Shetty (@SunielVShetty) February 3, 2021
Kailash Kher tweeted on farmer protest
बढ़ते वर्चस्व को देख भारत विरोधी किसी भी हद तक गिर रहे. Even in this sad phase of pandemic,India is helping all nations with vaccine supply for the sake of Humanity.Let all realise that India is ONE & will not tolerate comments against it. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda — Kailash Kher (@Kailashkher) February 3, 2021
Anupam Kher tweeted on farmer protest
हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है… रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड तू , तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू.. :)#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda — Anupam Kher (@AnupamPKher) February 3, 2021
Karan Johar tweeted on farmer protest
We live in turbulent times and the need of the hour is prudence and patience at every turn. Let us together, make every effort we can to find solutions that work for everyone—our farmers are the backbone of India. Let us not let anyone divide us. #IndiaTogether — Karan Johar (@karanjohar) February 3, 2021
Kangana Ranaut tweeted on farmer movement
No one is talking about it because they are not farmers they are terrorists who are trying to divide India, so that China can take over our vulnerable broken nation and make it a Chinese colony much like USA… Sit down you fool, we are not selling our nation like you dummies. https://t.co/OIAD5Pa61a — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 2, 2021
Rihanna`s tweet sparked controversy
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S — Rihanna (@rihanna) February 2, 2021