पोस्टमार्टम से पता न चला पत्रकार पंकज मिश्र की मौत की वजह,परिजनों की प्रतीक्षा

Independent journalist Pankaj Mishra dies under suspicious circumstances at home
पत्रकार की घर में संदिग्ध हालात में मौत: टॉयलेट के बाहर फिसकर गिरे, पत्नी ने वहीं कंबल ओढ़ाकर सुला दिया
स्वतंत्र पत्रकार पंकज मिश्रा टॉयलेट गए लेकिन बाहर निकलते समय फिसल कर गिर गए। पत्नी ने वहीं कंबल ओढ़ा दिया था।

पंकज मिश्रा
देहरादून 16 दिसंबर 2025। राजपुर थानाक्षेत्र की दून विहार कॉलोनी मकान संख्मेंया 187 सोमवार रात 52 वर्षीय  पत्रकार पंकज मिश्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनकी पत्नी ने बताया है कि पंकज को रात करीब साढ़े तीन बजे पेट दर्द हुआ था। वह टॉयलेट गए लेकिन बाहर निकलते समय फिसल कर गिर गए, क्योंकि उनका वजन काफी था इसलिए वह उन्हें बेड तक नहीं ले जा सकी। वहीं कंबल ओढ़ा दिया था। उसके बाद खुद सो गई थीं। सुबह पति होश में नहीं आए तो मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया।

साथ में शराब पीते दो लोगों से हुआ था झगड़ा
इससे पहले सोमवार शाम उनके साथ एक घटनाक्रम हुआ। मौत से कुछ घंटे पहले पंकज ने अपने घर में दो लोगों के साथ शराब पी थी। किसी बात पर उनके बीच मारपीट हो गई थी, जिसकी पुलिस कॉल हुई। चीता पुलिस मौके पर गई। पड़ोसी भी वहां जमा थे। पुलिस का कहना है कि पंकज नशे में थे। उन्होंने अपनी मेडिकल जांच कराने और शिकायत देने से मना कर दिया था। इस वजह से चीता पुलिस वापस लौट गई थी। सुबह फिर से पुलिस को उनके बेसुध होने की कॉल मिली तो अस्पताल लेकर गए।

शरीर पर चोट के निशान नहीं, विसरा जांच होगी
पंकज कहीं नौकरी या व्यवसाय नहीं करते थे। वह स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते थे। उनके साथ रात में शराब पीने वाले भी सोशल मीडिया पर पोर्टल चलाने वाले बताए जा रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव पर ऊपरी तौर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। देर शाम पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें प्रथम दृष्टया मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है। उनका विसरा सुरक्षित रखवाया है, जिससे उनके खाने-पीने का पता चलेगा। विसरा एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा।

उधर यह भी कहा जा रहा है कि  दो दिन पहले सोशल मीडिया में डाली गई विवादास्पद पोस्ट के बाद पंकज मिश्रा का अपने ही दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ। हालांकि, बाद में पंकज मिश्रा ने माफी मांगते हुए पोस्ट डिलीट कर दी थी। इस पोस्ट में विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए गए थे।

सोमवार की रात पंकज का अपने ही पत्रकार साथी के साथ मोबाइल पर कहासुनी हुई। इसके बाद दो लोग पंकज के जाखन स्थित किराये के मकान पर आए और मारपीट की। झगड़ा पंकज की पत्नी ने मोबाइल में कैद कर लिया। लेकिन घर पहुंचे दोनों व्यक्ति पंकज और उनकी पत्नी का मोबाइल लेकर चले गए। पंकज ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस मौके पर आई। लेकिन पत्रकार पंकज ने सुबह के समय कार्रवाई करने की बात कही।

परिजनों के अनुसार, रात में पंकज की तबियत खराब हुई। दून अस्पताल लाते उनका देहांत हो गया. कारोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ.  जिस पत्रकार को पंकज की पत्नी ने मारपीट में चिन्हित किया। चार दिन पूर्व उसी के यहाँ वैवाहिक समारोह में पत्रकार पंकज मिश्रा भी उपस्थित थे। पंकज की पत्नी उस पत्रकार व उसके साथी को दोषी ठहरा रही है।

पंकज मूल रूप से लखनऊ के थे। दून विहार में मकान नंबर-187 में 30 वर्षीय पत्नी के साथ किराये पर रहते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लखनऊ में उनके परिजनों को सूचना दी गई है। वे देर रात तक देहरादून पहुंचेंगे। राजपुर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि परिजनो से जो भी लिखित शिकायत मिलेगी, उस पर कार्रवाई की जाये ।

पुलिस के संदेह का कारण
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पंकज और उनकी पत्नी की उम्र में काफी अंतर है। पति के बाथरूम के बाहर गिरने के बाद वहीं कंबल ओढ़ाकर पत्नी का खुद सो जाना संदिग्ध प्रतीत होता है, हालांकि इस बारे में जांच और पूछताछ में पत्नी ने बताया कि पंकज रोज बहुत शराब पीते थे। उन्हें शुगर और बीपी की समस्या भी थी। वजन अधिक होने से अक्सर घर में कहीं भी नशे में बेसुध होकर सो जाते थे।

जाच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

मुख्यमंत्री और सूचना महानिदेशक ने जताया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी पंकज मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *