परेड ग्राउंड स्मार्ट सिटी के कामों को मेयर ने दिये निर्देश
देहरादून 13 जनवरी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने 26 जनवरी को प्रस्तावित गणतंत्र दिवस की परेड से पहले आज परेड ग्राउंड पहुंचकर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान विभिन्न कार्यों का बारीकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक कार्य हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर गिरीश गुणवंत व कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सेवलाकलां में 22 लाख की सड़क निर्माण का शुभारंभ
इससे पहले गत दिवस मेयर सुनील उनियाल गामा ने धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड संख्या 86 सेवलाकलां के चंद्र परिसर में 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 500 मीटर सड़क निर्माण व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों से नगर निगम में जुड़े सभी इलाकों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर कटिबद्धता से कार्यशील है। 65000 एलईडी लाइटों के माध्यम से नए जुड़े वार्डों में रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही शीघ्र ही निगम में जुड़े सभी नए वार्डों में घर से कचरा उठाने हेतु वाहनों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही श्री सुनील उनियाल गामा ने क्षेत्रवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु अपने आसपास स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया, जिससे देहरादून को स्वच्छता सर्वेक्षण में अधिक से अधिक अंक मिले और राष्ट्रीय अंक तालिका में टॉप स्वच्छ शहरों में देहरादून अपना स्थान बनाए।
इस अवसर पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली,पार्षद मनमोहन चमोली,पार्षद श्रीमती मंजू कौशिक,वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश अहलूवालिया सहित देवतुल्य कार्यकर्तागण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।