दिल्ली उच्च न्यायालय में गीत कॉपीराइट मामले में पीपीएल इंडिया की जीत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कॉपीराईट उल्लंघन मामले में पीपीएल इंडिया के लिए महत्वपूर्ण जीत का फैसला सुनाया
देहरादून, 19 दिसम्बर, 2023: क्रिसमस के जश्न एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर फोनोग्राफिक परफोर्मेन्स लिमिटेड (पीपीएल इंडिया) अपने 70 लाख गीतों की व्यापक कैटलॉग को सुरक्षित करने को तैयार है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कॉपीराईट उल्लंघन के खिलाफ़ फैसला सुनाया है, जिसमें संस्थाएं आवश्यक लाइसेंस के बिना पीपीएल द्वारा नियन्त्रित कॉपीराईट गीतों को नहीं बजा सकतीं।
सार्वजनिक अधिकारों की देखरेख करने वाले 80 साल पुराने पावरहाउस के रूप में पीपीएल इंडिया 400 से अधिक म्युज़िक लेबल्स की ओर से गीतों की व्यापक रेंज का प्रबन्धन करती है। इसमें उद्योग जगत के दिग्गजों जैसे टी-सीरीज़, सारेगामा, सोनी म्युज़िक, युनिवर्सल म्युजिक, वार्नर म्युज़िक, टाइम्स म्युज़िक, स्पीड रिकॉर्ड्स आदि के गीत शामिल हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में सुनाया गया फैसला पीपीएल इंडिया के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में काम करता है, यह भारत के कई जाने-माने संगठनों जैसे वन 8 कम्यून (विराट कोहली के स्वामित्व में), टिम होर्टन्स, एप्ट्रोनिक्स, युनिकॉर्न, गोला सिज़लर, स्टर8अप हॉस्पिटेलिटी (ब्राण्ड जैसे ड्यूटी फ्री, सैस्सी ऑस्कर, टू इंडियन आदि) द्वारा कॉपीराईट साउण्ड रिकॉर्डिंग के अनधिकृत इस्तेमाल के मुद्दे को हल करता है। पिछले सालों के दौरान भारत की कई अदालतों ने इस तरह के उल्लंघन के खिलाफ़ फैसले जारी कर पीपीएल को समर्थन दिया है।
ऐसे ही एक लीगल विकास में दिल्ली उच्च न्यायालय ने डीजे एसोसिएशन चंडीगढ़ जैसे संगठनों के शुरू किए गए गुमराह करने वाले कैंपेन्स का संज्ञान गंभीरता से लिया। ये कैंपेन संगीत बजाने को पीपीएल से लाइसेंस लेने के मामले में भ्रमित करते हैं। अदालत ने व्यापक संगीत प्रदर्शनों की सूची के वैद्य उपयोग के लिए लाइसेंस जारी करने के पीपीएल के अधिकार की पुष्टि करते हुए ऐसे संगठनों पर स्पष्ट प्रतिबंध लगा दिया है।
कंपनी से संपर्क करने पर पीपीएल इंडिया ने कॉपीराईट धारकों के अधिकारों को बनाए रखने तथा निर्माताओं के लिए पारदर्शी मुआवज़ा सुनिश्चित करने के समर्थन हेतु दिल्ली उच्च न्यायाल के प्रति आभार व्यक्त किया। यह ऐतिहासिक फैसला संगीत उद्योग में बौद्धिक संपदा अधिकारों के सम्मान के महत्व की पुष्टि करता है।