प्रज्ञापीठ कुंआखेडा में बाल संस्कार कार्यक्रम शीघ्र
बाल संस्कार कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक विनोद यादव एवं श्रीमती ऋतु यादव के साथ बाल संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आए विद्यार्थी
लक्सर 07 मार्च/ गायत्री परिवार ट्रस्ट लक्सर के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी पवन भारतीय ने कहा है कि शांतिकुंज के संस्थापक आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा के बताए गए मार्ग के अनुसार ही बालकों का मार्गदर्शन करना परिजनों का परम दायित्व है क्योंकि आज का युवा ही कल का राष्ट्र निर्माता है। इसलिए बालकों का संस्कारित होना जरूरी है।
प्रज्ञा पीठ,/ आपदा राहत केंद्र कुआं खेड़ा पर साप्ताहिक कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री पवन भारतीय ने प्रज्ञा पीठ कुआखेड़ा की भविष्य की कार्य योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पीठ अति शीघ्र बाल संस्कार कार्यक्रम प्रारंभ करने की योजना बना रही है जिसमें विद्यार्थियों को संस्कारित किया जाएगा । युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना मिशन का मुख्य कार्यक्रम है जिसे मिशन विगत वर्षों से निर्बाध रूप से कार्य रूप दे रहा है । उन्होंने कहा कि संस्कारित युवा पीढ़ी द्वारा ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। बाल संस्कार कार्यक्रम घोषित करते हुए पवन भारतीय ने जानकारी दी कि परिजन शिक्षक विनोद यादव तथा उनकी पत्नी श्रीमती ऋतु यादव के नेतृत्व में बाल संस्कार कार्यक्रम चलाया जाएगा और जिन परिवारों में बालक पहले से ही पारिवारिक पृष्ठभूमि के कारण संस्कारित हो रहे हैं उन परिवार के बालकों को माता-पिता सहित पीठ पर जन सम्मान दिया जाएगा जिससे बच्चों को संस्कारों के प्रति और अधिक प्रेरित किया जा सके ।
साप्ताहिक कार्यक्रम में श्री वीरेंद्र धीमान ,प्रधान धीर सिंह ,डॉक्टर आर्य कपिल ,अरुण भारतीय ,वंश धीमान, सौरभ कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,कार्तिक शर्मा, राम कुमार शर्मा, मोनू शर्मा के अतिरिक्त अनेक परिजनों ने भाग लिया।
*रिपोर्ट-बबिता सैनी