कांग्रेस के प्रमोद जाट भी चढ़े कोरोना की भेंट
उत्तराखंड : कोरोना संक्रमित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह का अस्पताल में निधन
, देहरादून 26 अप्रैल।उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं में सम्मिलित और प्रदेश की सहकारिता में बड़ा नाम रहे कोरोना संक्रमित प्रमोद कुमार सिंह का सोमवार सुबह मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। प्रमोद कुमार सिंह को कुछ दिन पहले मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है।
प्रमोद अपने लीवर ट्रांसप्लांट के समय से ही संक्रमण के प्रति संवेदनशील थे और बेहद सावधान रहते थे। जब कोरोना का नामोनिशान भी नहीं था,तब भी वे मास्क और दस्तानों का उपयोग करते थे। आपरेशन के बाद उनकी राजनीतिक गतिविधियां भी सीमित हो गई थी। इससे पहले वे तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ब्रह्मदत्त और बाद में उनके पुत्र नवप्रभात के नजदीकी रहे। विधायकी के टिकटों की लड़ाई में पड़ने की बजाय उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर सहकारिता में बनाया और लंबी लकीर खींची।
वर्तमान में प्रमोद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष, इफको के राष्ट्रीय निदेशक, एमसीयूआई के निदेशक, राज्य कोकॉपरेटिव सोसायटी के निदेशक थे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा,प्रदीप जोशी, राजेश शर्मा, संजय काला, आदि ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनका कांग्रेस के प्रति योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष का निधन
उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व चंपावत एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव रामायण प्रसाद का कोरोना के इलाज के दौरान निधन हो गया। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कालसी समेत खेल जगत से जुड़े अन्य व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। रामायण प्रसाद कोरोना की चपेट में आने के बाद से खटीमा में अपना इलाज करा रहे थे।
—————————————
कोविड श्मशान में जल्द होगा टीन शेड का निर्माण
रायपुर में बनाए गए कोविड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान पेश आ रही दिक्कतों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने यहां टीन शेड और चहारदीवारी निर्माण के निर्देश दिए हैं। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी से वार्ता कर श्मशान में व्यवस्था बनाने की जरूरत बताई है।
रविवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से वार्ता की। जिसमें उन्होंने रायपुर श्मशान घाट पर बारिश और धूप के कारण हो रही परेशानी को उठाया। बताया कि शवों का रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करवाए जाने के लिए यहां टीन शेड का निर्माण और चहारदीवारी बेहद जरूरी है। इस पर उन्होंने जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा। विधायक का कहना था कि कोविड के मृतकों के स्वजन ने इस विषय में उनसे निवेदन किया था। विधायक ने पूर्व में ही जल संस्थान रायपुर खंड से श्मशान घाट में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल को विधायक की मांग पर शीघ्र कार्य शुरू कराने को कहा।