प्रशांत शर्मा ने भी ली अमजा सदस्यता, जाने आलम अमजा हरिद्वार उपाध्यक्ष

हरिद्वार 04 सितंबर। “आल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की जनपद हरिद्वार इकाई की सिडकुल रोशनाबाद स्थित पेंटागन माल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन राजा ने की। बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र “हर्ष” मुख्य अतिथि रहे । साथ ही जनपद की सभी इकाइयों(लक्सर, पथरी, खानपुर, मंगलौर आदि) के सदस्यों ने भी बैठक में भागीदारी की।
संगठन के कार्य तथा नीतियों से प्रभावित होकर बैठक में राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार प्रशाँत शर्मा ने अमजा की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में लक्सर के वरिष्ठ सदस्य जाने आलम को जिला उपाध्यक्ष द्वितीय की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं बैठक अध्यक्ष का सदस्यों ने माल्यार्पण से स्वागत किया गया। साथ ही नए सदस्य प्रशाँत शर्मा एवं जाने आलम का भी स्वागत किया गया। बैठक की कार्यवाही का संचालन संगठन के जिला महासचिव मनीष कागरान ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र “हर्ष” ने कहा कि पत्रकारिता एक मुश्किल प्रोफेशन है, इस क्षेत्र में वही व्यक्ति अपनी सेवाए दे पाता है जिसके अन्दर समाज की सेवा की भावना हो और वह अभावों की ज़िन्दगी जीने को तैयार हो। उन्होंने कहा कि पत्रकार को नकारात्मक पत्रकारिता से बचना चाहिए। सकारात्मक पत्रकारिता करके ही वह समाज में अपना स्थान बना सकता है और समाज तथा देशहित साध सकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जोखिम उठाकर अपने क्षेत्र में काम करता है लेकिन सरकार की ओर से उसकी सुरक्षा की कोई वैधानिक व्यवस्था नहीं है । उन्होंने अपने राष्ट्रीय संगठन एन यू जे (आई)और प्रादेशिक संगठन अमजा के पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए किये जा रहे प्रयासों के विषय में भी विस्तार से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी साथियों को निर्देश दिया कि वे सब एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास में जुट जाएँ। जिन नगर, कस्बे,तहसील आदि में अपनी इकाई नहीं हैं वहाँ यथाशीघ्र अपनी इकाइयाँ गठित करें। उन्होंने अन्त में कहा कि संगठन आपके लिए आवश्यक है । संगठन मजबूत होगा तो आपकी अपनी ताक़त भी बढ़ेगी। बैठक के अध्यक्ष मोहन राजा के अतिरिक्त जिला सचिव संजय लाम्बा, लक्सर इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सैनी सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

 

इस बैठक में जिला महासचिव मनीष कागरान ने विचारार्थ कई विषय रखे जिन पर एक-एक करके सभी विषयों पर चर्चा हुई । यूनियन को ओर मजबूत करने के लिए लक्सर क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार जाने आलम को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिम्मेदारी को लेते हुए जिला उपाध्यक्ष जाने आलम ने कहा कि यूनियन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतारूंगा और यूनियन के संविधान के अनुरूप कार्य करके यूनियन को मजबूत करूंगा।

संगठन की मजबूती और विस्तार पर चर्चा करते हुए जिला हरिद्वार में कई ऐसे क्षेत्र जहां पर इकाई का गठन होना है, जिला सचिव संजय लांबा को जिम्मेदारी दी गई कि वह जल्द इकाई के गठन की रूपरेखा कार्यकारिणी बैठक में रखें।
संजय लाम्बा ने कहा कि यूनियन ने मुझे इस योग्य समझा कि मैं जनपद भ्रमण और चर्चा कर ईकाई का गठन की रूपरेखा तैयार कर कार्यकारिणी के समक्ष रखूं,मैं अपनी पूरी सामर्थ्य से मैं जल्द ही रूपरेखा तैयार कर बैठक में रखूंगा और जल्दी हम कहीं इकाइयों का और गठन करेंगें।

यूनियन सदस्य मित्रपाल और अमित कुमार नंद ने पत्रकार सुरक्षा को लेक कहा कि जब भी हम किसी के खिलाफ खबरें प्रकाशित करते हैं तो हमें कई सारे दबाव का सामना करना पड़ता है और कहीं ना कहीं लेखनी की स्वतंत्रता खत्म होते हुए नजर आती है।

जिला समारोह सचिव नरेश तोमर ने कहा कि यूनियन द्वारा सकारात्मक कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे समाज में जुड़ाव पैदा होता है और जल्दी जिला हरिद्वार इकाई एक समारोह आयोजित करेगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा ने कहा कि यूनियन पत्रकारों और समाज के लिए हित में अपनी सक्रियता और बढायेगी।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा ,जिला संगठन मंत्री नरेंद्र प्रधान ,जिला सचिव मनीष कुमार पाल, सचिव राजीव शास्त्री, कार्यकारिणी सदस्य बबलू थपलियाल, हर्ष तिवारी ,लक्सर इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सैनी, महामंत्री संजय धीमान, मोहम्मद इस्लाम, प्रवेश राव, सुदेश रावत, अनिल रावत ,प्रशांत शर्मा ,धर्मराज, गुलशन आजाद ,रोहन दास, अनिल ,अरिंदम दास आदि ने भी अपने सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *