प्रतीतपुर में गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध विकास कार्य को निर्देश
ऋषिकेश 10 फरवरी l रायवाला, प्रतीत नगर निर्माणाधीन मोटर मार्ग के डामरीकरण का आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मौका मुआयना कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए कहा है कि सड़क के दाएं एवं बाएं जो अनुपयोगी पोल है उसे भी हटाया जाए। साथ ही श्री अग्रवाल ने मोटर मार्ग पर आने वाले दो ट्रांसफार्मरों को भी अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि रायवाला, प्रतीत नगर में निर्माणाधीन मोटर मार्ग के दोनों तरफ समुचित नालियों की व्यवस्था की जा रही है ताकि घरों का पानी सड़क पर ना बह सके । श्री अग्रवाल ने कहा कि मोटर मार्ग में डामरीकरण होने के पश्चात हजारों लोगों को आवागमन में आसानी होगी।उन्होंने कहा है कि इस मोटर मार्ग पर पहले पाइप लाइन बिछाई गई। उसके बाद मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जा रहा है ।
श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कार्य की गुणवत्ता में कोताही न बरती जाए और समय सीमा के अंतर्गत ही डामरीकरण का कार्य पूरा हो l
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल कुमार सैनी, अपर सहायक अभियंता, लक्ष्मीकांत क्षेत्री, सहायक अभियंता आर.सी कैलखुरा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान अनिल कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, उप प्रधान अंजना चौहान, राजेश जुगलान , रोहित नेगी, चंद्रकांता बेलवाल, मधु पेटवाल, अनीता शर्मा, राम बहादुर क्षेत्री, लक्ष्मी गुंरुग आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।