चीन से MBBS मोहिउद्दीन सायनाइड से भी घातक विष की तैयारी में..ISIS आतंकियों का बर्बर प्लान, 9 पकड़े
Hariyana Chandigarh Jammu Kashmir Police Recovered 2900 Kg Of Ied Making Material From Faridabad After Arrest Of Two Kashmiri Doctors Bust Big Terror Plot Know Al
फरीदाबाद में अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद, जांच में जुटीं हरियाणा-जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमें
जम्मू कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने मिलकर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के फरीदाबाद से दो कश्मीरी डॉक्टर धरे जाने पर जम्मू कश्मीर पुलिस जहां घाटी में छापेमारी कर रही है तो वहीं फरीदाबाद में अब 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली है।
श्रीनगर/फरीदाबाद: राजधानी दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री मिलने से पूरा देश हिल गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो कश्मीरी डॉक्टर पकड़ इंटर-स्टेट और इंटरनेशनल टेरर मॉड्यूल के भंडाफोड़ का दावा किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अनंतनाग के रहने वाले कश्मीर डॉक्टर आदिल अहमद राथर और हरियाणा के फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई को पकड़ा है। इसमें एक महिला डॉक्टर की भूमिका भी सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने पहले बयान में कहा कि अभी तक दो डॉक्टरों समेत कुल सात जने पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े होने की बात कही है। एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर पुलिस अनंतनाग समेत तमाम हिस्सों में सर्च अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी हरियाणा पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
Faridabad Terror Plot News
फरीदाबाद में अब 2900 किलो ग्राम विस्फोटक की बरामदगी।
आतंकी साजिश में अब कितनी गिरफ्तार:
1-डॉक्टर शाहीन शाहिद,लखनऊ
2. यासिर-उल-अशरफ निवासी नौगाम, श्रीनगर
3. मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद निवासी नौगाम, श्रीनगर
4. मौलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम) निवासी शोपियां
5. ज़मीर अहमद अहंगर उर्फ मुतलाशा, निवासी वाकुरा, गंदेरबल
6. डॉक्टर मुज़म्मिल अहमद गनई उर्फ मुसैब निवासी कोइल, पुलवामा
7. डॉक्टर अदील निवासी वानपोरा, कुलगाम
8-आजाद सुलेमान शेख,शामली
9- आरिफ निसार डार,श्रीनगर
पाकिस्तान के निकला कनेक्शन
जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार यह एक अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल है जिसमें कट्टरपंथी पेशेवर और छात्र शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित पाकिस्तान और अन्य देशों से संचालित विदेशी आकाओं के संपर्क में हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस की अब तक की जांच में आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री मिली है। आरोपितों से चीनी स्टार पिस्तौल (गोला-बारूद सहित), बेरेटा पिस्तौल (गोला-बारूद सहित), एके 56 राइफल (गोला-बारूद सहित), एके क्रिंकोव राइफल (गोला-बारूद सहित) मिली है। इसके साथ ही फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम आईईडी निर्माण सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें आदि) मिले हैं।
जांच परिधि में एक महिला डॉक्टर
फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में कार्यरत एक महिला डॉक्टर की संलिप्तता की जांच चल रही है, जिसकी कार में एक असॉल्ट राइफल मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि वह पूछताछ को इस समय जम्मू-कश्मीर में है। अल-फ़लाह विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई है ताकि प्रमाणों से कोई छेड़खानी न हो। पता चला है कि यहां सहायक प्रोफेसर डॉक्टर मुज़म्मल ने विस्फोटक और हथियार रखने को विश्वविद्यालय के निकट कमरा किराए पर लिया था। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
Woman Doctor Carrying Ak 47 Arrested 350 Kg Explosives Recovered From Her Flat In Faridabad
AK-47 लेकर चलने वाली लखनऊ की महिला डॉक्टर गिरफ्तार, फरीदाबाद के फ्लैट से 350 किलो विस्फोटक बरामद
राजधानी लखनऊ से महिला डॉक्टर पकड़ी गई है। महिला डॉक्टर की कार से एके-47 और अन्य सामान मिला था। पुलिस पहले ही इस मामले में मुजम्मिल शकील को पकड़ चुकी है। आतंकी नेटवर्क से जुड़ी लखनऊ के लालबाग की रहने वाली महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल शकील इसी महिला डॉक्टर की कार इस्तेमाल करता था। इसी कार से राइफल और जिंदा कारतूस मिले थे। जांच आगे बढ़ने पर महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये हथियार मिले
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल शकील के किराए के फ्लैट से पुलिस ने 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट, AK-47 राइफल, 84 कारतूस और IED बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। यह विस्फोटक सामग्री बड़े आतंकी हमलों के षड्यन्त्र को स्टोर की गई थी। फरीदाबाद पुलिस उच्चाधिकारी ने बताया कि यह बरामदगी जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस के 15 दिन के संयुक्त ऑपरेशन में हुई। अब तक पुलिस ने 7-8 लोग पकड़े हैं और 2,900 किलोग्राम IED सामग्री (रासायनिक पदार्थ, टाइमर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट आदि) ढूंढा है। ये कार्रवाई श्रीनगर, अनंतनाग, गांदरबल, शोपियां (जम्मू-कश्मीर), फरीदाबाद (हरियाणा), सहारनपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में हुई है।
आदिल के लॉकर से AK-47 राइफल मिली
मॉड्यूल का पर्दाफाश तब हुआ, जब पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में काम किये डॉक्टर आदिल अहमद को पकड़ा था। डॉक्टर आदिल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से पकड़ा गया। डॉक्टर आदिल के बताये ही डॉक्टर मुजम्मिल शकील पकड़ा गया । GMC अस्पताल में डॉक्टर आदिल के लॉकर से पुलिस को AK-47 राइफल और अन्य हथियार मिले। जांच में सामने आया कि डॉक्टर आदिल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और कश्मीर में जैश नेटवर्क फिर से खड़ा करने की कोशिश में था।
कोड नाम से करता था संपर्क
डॉक्टर आदिल और उसके साथियों ने कोड नामों से संपर्क साधने, भर्ती और प्रचार कार्य और श्रीनगर के नौगाम क्षेत्र में जैश के पोस्टर चिपकाने जैसे काम किये थे। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह नेटवर्क आतंक को डॉक्टरों, शिक्षित युवाओं और स्थानीय संपर्क इस्तेमाल कर रहा था। अस्पताल जैसी जगहें हथियार छिपाने के अड्डे बनाना एजेंसियों के लिए बेहद गंभीर चेतावनी है।
धौल क्षेत्र में मिला विस्फोटक
डॉक्टर मुजम्मल की गिरफ़्तारी के लगभग दस दिन बाद पुलिस ने फरीदाबाद के धौज इलाके में उसके किराए के मकान की तलाशी ली, जहां 360 किलोग्राम अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ मिला। इसे अमोनियम नाइट्रेट माना जा रहा है। इसके साथ-साथ भारी मात्रा में हथियार और बम निर्माण उपकरण मिली। इस जब्ती में तीन मैगज़ीन और 83 जिंदा कारतूसों वाली असॉल्ट राइफल, आठ जिंदा कारतूसों वाली पिस्तौल, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगज़ीन, 12 सूटकेस, विस्फोटक सामग्री भरी बाल्टी, 20 टाइमर, चार बैटरियां, रिमोट, पांच किलोग्राम भारी धातु और वॉकी-टॉकी सेट थे। संदेह है कि इन वस्तुओं का इस्तेमाल उत्तर भारत में बड़े आतंकी हमलों में होना था, जिनका समन्वय सीमा पार सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के आका कर रहे थे।
आतंकियों के निशाने पर अहमदाबाद,लखनऊ और दिल्ली जैसे बड़े शहर थे.
गुजरात ATS ने ISKP मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. (Photo- ITG)
गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इन आतंकियों में चीन से MBBS कर चुका 35 वर्षीय ड्रॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद भी शामिल है, जो ISKP से जुड़े विदेश में बैठे कट्टरपंथियों के संपर्क में था. अहमद के साथ उसके दो साथी मोहम्मद सुहेल और आज़ाद सैफी भी पकड़े गए हैं. ATS के अनुसार, ये तीनों अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे और उन्हें लंबे समय से निगरानी में रखा गया था.
गुजरात ATS ने दावा किया कि तीनों आतंकवादियों की एक साल से ज्यादा समय से निगरानी की जा रही थी. इनकी लोकेशन लगातार ट्रेस हो रही थी और हर मूवमेंट पर नजर थी. ये तीनों ISIS के खतरनाक विंग ISKP (Islamic State Khorasan Province) से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं.
गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी के मुताबिक, हैदराबाद निवासी 35 वर्षीय अहमद मोहिउद्दीन के बारे में कई महीनों से इनपुट मिल रहे थे कि वो कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल है. इसी आधार पर
कार से पकड़ा गया अहमद, हथियार और जहरीला लिक्विड बरामद
ATS ने अहमद दो दिन पहले अड़ालज टोल प्लाजा के पास तब धरा गया, जब वो कार में हथियार और ‘लिक्विड केमिकल’ लेकर गुजर रहा था. पूछताछ में पता चला कि वो विदेश में ISKP के संपर्क में था. वह दो और कट्टरपंथी युवकों मोहम्मद सुहेल और आजाद सैफी से मिलकर आतंकी हमले की तैयारी में था.
अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली में रेकी
ATS जांच में सामने आया कि यह मॉड्यूल बेहद रेडिकल था और अहमदाबाद, लखनऊ और दिल्ली की ग्राउंड रेकी कर चुका था. इनकी योजना किसी बड़े हमले के ब्लूप्रिंट की थी.
सायनाइड से खतरनाक ‘रायजिन’ लिक्विड बनाने की तैयारी
ATS के मुताबिक, तीनों आतंकी बेहद जहरीला लिक्विड ‘रायसिन’ तैयार कर रहे थे. यह पदार्थ सायनाइड से भी ज्यादा घातक है. इसकी थोड़ी-सी मात्रा भी बड़े पैमाने पर जनहानि कर सकती है. यह मॉड्यूल लिक्विड का उपयोग कैसे करने वाला था, इसकी जांच जारी है.
हथियार कहां से? हनुमानगढ़ से जुड़ी कड़ी
पूछताछ में अहमद ने बताया कि हथियार राजस्थान के हनुमानगढ़ से आए थे. वह इन्हें गुजरात में सप्लाई देने आया था और डिलीवरी पूरी के बाद हैदराबाद लौटने वाला था. ATS पता लगा रही है कि हथियार किस चैनल से सप्लाई नेटवर्क में आए और कौन लोग शामिल थे.
जब हथियार बदलने आए, तभी किया गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, तीनों आतंकी 1 साल से ज्यादा समय से ATS के रडार पर थे. जैसे ही उन्हें गुजरात में हथियार बदलने की जानकारी मिली, ATS ने तुरंत ऑपरेशन चलाकर तीनों पकड़ लिये।
केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में शामिल
पूरे केस में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी शामिल हैं. ATS का दावा है कि यह मॉड्यूल किसी बड़े हमले की योजना में था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया.
Gujarat Ats Nabs Three Suspects Sais China Mbbs Degree Holder Syed Ahmed Mohiuddin Plans Huge Terror Activity In India With Chemical Poison Ricin Know All
भारत में ‘रासायनिक विष’ से थी विनाश योजना, गुजरात ATS ने संदिग्ध आतंकियों की खोली कुंडली
गुजरात एटीएस ने देश में बड़ी आतंकी गतिविधि विफल कर दी है। एटीएस ने चीन से एमबीएबीएस की डिग्रीधारी समेत दो अन्य संदिग्धों पकड़े हैं। एटीएस के डीआईजी ने बताया कि गोपनीय सूचना पर यह पूरी कार्रवाई हुई। जोशी ने बताया कि हैदराबाद निवासी सैयद अहमद मोहिउद्दीन से हथियार भी मिले हैं।
गुजरात एटीएस ने कुल तीन संदिग्ध दबोचे है। एटीएस के अनुसार मुख्य आरोपित से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल, 30 ज़िंदा कारतूस और 4 लीटर अरंडी का तेल मिला है। एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि सूचना थी कि हैदराबाद का एक व्यक्ति सैयद अहमद मोहिउद्दीन आतंकी गतिविधियों में लिप्त है और उसी के लिए अहमदाबाद आयेगा। जांच हुई तो अहमदाबाद में उसकी गतिविधियां पता चली। उसे अडालज के पास एक टोल प्लाजा पर पकड़ा गया।
Gujarat ATS nabs three terror Suspects
गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा।
रसायनिक जहर से विनाश योजना
डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि सैयद अहमद मोहिउद्दीन ने चीन से एमबीबीएस किया है। वह भारत एक ऐसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देना चाहता था जिससे भारी नुकसान हो। वह कई विदेशियों के संपर्क में था। वह अबू खदीजा नाम की एक टेलीग्राम आईडी के संपर्क में था, जो कथित तौर पर ISKP (इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत) से जुड़ा था। उसने रासायनिक जहर रिसिन तैयार करना शुरु किया, जो अरंडी के बीजों के प्रसंस्करण से बचे अपशिष्ट पदार्थ से बनाया जा सकता है। वह हथियार की डिलीवरी लेने अहमदाबाद आया था। यह डिलीवरी उसे कलोल से मिली थी।
दो संदिग्धों ने ली है ‘दीनी’ शिक्षा
डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य दो संदिग्ध गुजरात के बनासकांठा में थे। इनमें एक लखीमपुर दूसरा शामली का है। इनकी पहचान आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सुहेल सलीम खान के तौर पर हुई है। दोनों ने ‘दीनी’ शिक्षा प्राप्त की है और कट्टरपंथी हैं। डीआई जोशी ने बताया कि ये विदेशों में लोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रेकी की थी। कश्मीर में भी उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने हनुमानगढ़, राजस्थान से सामान प्राप्त किया और कलोल में उतार दिया। जोशी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। हमें एक आरोपित की 17 नवंबर तक की रिमांड मिली है। बाकी दो को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
आतंक का डॉक्टर, षड्यंत्र कहां तक… 350 किलो से दिल्ली दहलाने का षड्यंत्र रच रहे ये दो खूंखार डॉक्टर जानें कौन हैं?
डॉक्टर के घर से निकले विस्फोटक, राइफल और रिमोट! दहशत फैलाने की थी तैयारी, जानिए पुलिस ने क्या-क्या बतायाफरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने की घटना के बाद पुलिस अर्लट है. पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को कई बातें बताई हैं.
- डॉक्टर के घर से मिले विस्फोटक,राइफल और रिमोट!भय फैलाने की थी तैयारी, पुलिस ने जो बताया
फरीदाबाद और सहारनपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था - गिरफ्तार आतंकियों में डॉक्टर मुजम्मिल शामिल हैं जो एक यूनिवर्सिटी में फिजिशन के रूप में कार्यरत था
- जम्मू कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से आदिल को गिरफ्तार किया जो इस आतंकवादी मॉड्यूल का एक सक्रिय सदस्य है
डॉक्टर मुजम्मिल. - फरीदाबाद की यूनिवर्सिटी में फिजिशन का काम करने वाले मुजम्मिल का चोला उतरा, तो हर कोई हैरान रह गया. फरीदाबाद के सीपी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर देश को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. जम्मू कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में फरीदाबाद और सहारनपुर से आतंक के इन डॉक्टरों को दबोचा गया. तीसरा फरार है. फरीदाबाद में यह ऑपरेशन 10 दिन पहले अंजाम दिया गया. गुरुवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया. जॉइंट टीम ने इस ऑपरेशन को कैसे अंजाम उनके पास से क्या बरामद हुआ, इसकी डीटेल में जानकारी दी गई. जानिए फरीदाबाद पुलिस ने क्या बताया..
1- आतंकियों के कितने रुप और कितने तार?
इस मामले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं. एक अभी भी फरार है.
2- डॉक्टर मुजम्मिल कौन है?
करीब 10 दिन पहले डॉक्टर मुजम्मिल को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया. मुजम्मिल फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी में फिजिशन था.
3- आदिल कौन है?
जम्मू कश्मीर के टीम ने जॉइंट ऑपरेशन में आदिल को सहारनपुर से पकड़ा. आदिल भी इसी आतंकी मॉड्यूल का एक सदस्य है.
4- तीसरा कौन है?
फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार के मुताबिक अभी तक इस मामले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं. तीसरा संदिग्ध आतंकी फरार है.
5- क्यों परेशान करने वाली बात है?
सुरक्षा एजेंसियां इन दो गिरफ्तारियों से अलर्ट. फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि यह पूरे एक मॉड्यूल का हिस्सा है. पिछले 15 दिन से जॉइंट ऑपरेशन में पुलिस इस मॉड्यूल के एक सिरे तक पहुंची है.
6- क्या-क्या मिला है
1 कैननकॉक असॉल्ट राइफल (एके 47 जैसी होती है. उससे थोड़ा छोटी है.) और 3 मैगजीन, 83 लाइव कारतूस 1 पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस, 2 खाली कारतूस, दो मैगजीन8 बड़े सूटकेस4 छोटे सूटकेसएक बाल्टी360 किलो ज्वनशील पदार्थ (अमोनियम नाइट्रेट का शक)20 टाइमर्स4 बैटरी वाले टाइमर्स24 रिमोट 5 किलो हैवी मैटल वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, वायरिंग आदि बरामद किया.
पुलिस क्या जांच कर रही है?
पुलिस इसकी जांच में लगी है कि यह अमोनियम नाइट्रेट आया कहां से.

