हल्द्वानी के दंगाईयों को पैसा बांटते हैदराबादी सलमान पर हैं 420 का मुकदमा

हल्द्वानी हिंसा के बाद बनभूलपुरा में रुपए बांटने का मामला, हैदारबादी युवक की जांच शुरू, पुलिस को मिली लिखित शिकायत
Haldwani Banbhoolpura Violence बनभूलपुरा के हिंसा के दंगाईयों को रुपए बांटने के मामले पर नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी थाने में रुपए बांटने वाले हैदराबाद के युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है.
हल्द्वानी 22 फरवरी 2024। : हैदराबाद के युवक के बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके में रुपए बांटने के मामले की नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस ने वीडियो का भी संज्ञान लिया है जिसमें युवक बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके के हिंसा प्रभावितों को रुपए बांट रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पूरे प्रकरण पर हल्द्वानी के एक हिंदूवादी नेता ने हल्द्वानी थाने को लिखित शिकायत दी है.

सारा मामला घालमेल, भावनाओं का दोहन,ठगी: बनभूलपुरा हिंसा के बाद हैदराबाद के सलमान नाम के व्यक्ति ने बनभूलपुरा पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों को हजारों रुपए कैश बांटा हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में हिंदूवादी नेता कमल मुनि ने भी पुलिस को एक लिखित शिकायत दी है. कमल मुनि ने वीडियो के आधार पर युवक पर बनभूलपुरा में नोट बांटते हुए पुलिस के खिलाफ बयानबाजी और समुदाय को भड़काने का आरोप लगाते हुए शिकायत है. फिलहाल लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामले में नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बांटे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा यह पैसा कहां से आया? किस माध्यम से आया? इन सभी चीजों की जांच चल रही है. जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगें.
हैदराबाद में है धारा 420 का मुकदमा
उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव के बाद मामला अब शांत हो गया है. कर्फ्यू भी उठाया जा चुका  लेकिन इस सबके बीच एक युवक बनभूलपुरा पहुंचा और गलियों में नोटों की गड्डियां बांटते नजर आया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. युवक सलमान खान है.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ, जो गलियों में घूम-घूमकर नोट बांट रहा है….
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि गलियों में घूम-घूमकर नोट बांट रहा है….
सलमान खान कोई बॉलीवुड का हीरो नहीं बल्कि हैदराबाद के एक एनजीओ का संचालक है. जो खुद को अल्लाह का भेजा बंदा बता रहा है और बनभूलपुरा की गलियों में नोटों का बैग लेकर घूम रहा है. यही नहीं सोशल मीडिया में उसके वीडियो में कई आपत्तिजनक बातें भी हैं.  वो खुलेआम लोगों को पीड़ित बताकर नोटों की गड्डी बांट रहा है. नैनीताल पुलिस ने जब इसका वीडियो देखा तो उसे पकड़ लिया.
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार पुलिस ने सलमान खान से पूछताछ की है. साथ ही उससे बांटे गए फंड के बारे में जानकारी भी मांगी लेकिन उसे बंदी नहीं किया गया है. वहीं सोशल मीडिया में 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर वाले सलमान ने पुलिस पूछताछ के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है जिसमें वो हल्द्वानी पुलिस की तारीफ करता दिख रहा है. वह हल्द्वानी पुलिस को बनभूलपुरा के लोगों की मददगार बता रहा है लेकिन इससे पहले वो बनभूलपुरा पर कई विवादास्पद वीडियो पोस्ट कर चुका है.

‘जमीयत इस तरह की हरकत के खिलाफ’   दूसरी तरफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नैनीताल जिलाध्यक्ष मौलाना मुकीम ने कहा है कि मदद के नाम पर इस तरह पैसे बांटना कहीं से भी ठीक नहीं. जमीयत इस तरह की हरकत के खिलाफ है क्योंकि इससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की गलतफहमी पैदा हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी ऐसी हरकत न करें जिससे सामाजिक तनाव पैदा हो.

हालांकि विवादित सलमान खान पहली बार ऐसी हरकत नहीं कर रहा. इससे पहले हैदराबाद पुलिस भी उस पर एफआईआर कर चुकी. हैदराबाद के हुमायूं नगर  वासी सलमान पर आरोप था कि वह लोगों की मदद के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से पैसे वसूलता है. उस पर 420 का मुकदमा भी हो चुका है.

हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा में नोटों की गड्डी बांटते युवक पकड़ा गया तो सफाई में जारी किया पुलिस प्रशासन की तारीफ का वीडियो

Haldwani Banbhoolpura Violence हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लोगों को पैसे बांटते हैदराबादी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. युवक हिंसा प्रभावित लोगों को नोटों की गड्डी बांट रहा था. पुलिस पूछताछ में युवक ने इसका कारण यूट्यूब फालोअर बढ़ाने की कोशिश बताई. पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया.

पुलिस और प्रशासन की निगाहें अभी भी बनभूलपुरा हिंसा की जांच और हिंसा से जुड़े सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और फोटो पर टिकी है.

इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में  लोगों से बातचीत कर रहा है. युवक सहायता के नाम पर हिंसाग्रस्त क्षेत्र में रुपए बांट रहा है. हैरानी यह है कि वीडियो बनाते हुए यह युवक ऐसा कुछ कह रहा है, जो पुलिस को नागवार लगा. वीडियो पुलिस तक पहुंचने पर युवक से पूछताछ हुई.

हैदराबादी युवक ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने को उसने हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में लोगों को रुपए बांटे. वीडियो में युवक लोगों से बातचीत में उनके लिए बड़े-बड़े काम करने की बात भी कह रहा है.

वहीं, हमने इस विडियो के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि फेसबुक पर वीडियो HYC Salman Ayub Official अकाउंट के नाम से शेयर हुआ है. फेसबुक पर ये अकाउंट रुपए बांटने वाले युवक का ही है. फेसबुक पर युवक के 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक फॉलोअर्स बढ़ाने को ये हरकतें करता है.

वहीं, इस वीडियो पर नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस मामले पर कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद युवक ने एक वीडियो बनाकर अपना बयान भी जारी किया है. फिलहाल पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है.

युवक का बयान: पुलिस से मिले वीडियो में युवक कह रहा है,

हल्द्वानी के हालात जैसे बताए जा रहे हैं, वैसे नहीं हैं. बल्कि पुलिस के बड़े अधिकारी खुद मौके पर लोगों की हेल्प करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हल्द्वानी के हालात बहुत बेहतर हैं. सब कुछ सही दिख रहा है.’
TAGGED:हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा,Haldwani Banbhoolpura Violence,नोट बांट रहा हैदराबाद का युवक,Hyderabad Man Distributing Money, हल्द्वानी बनभूलपुरा का वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *