IIT Roorkee के प्रो. कुंडु ने हस्तांतरित की स्टार्च निर्मित जैवक्षरणशील पॉलीबैग तकनीक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के द्वारा बायोडिग्रेडेबल पॉलीबैग निर्माण करने की प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण
रुड़की, 20, 09 ,2020: आई.आई.टी. रुड़की ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक समस्या का समाधान विकसित किया है। भारत सरकार ने जुलाई 2022 से गैर बायोडिग्रेडेबल पॉलीबैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि इनका प्रयोग पर्यावरण के लिए खतरा है।
आई.आई.टी. रुड़की के रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर पी.पी.कुण्डु, जो कि पॉलिमर प्रौद्योगिकी के विषय विशेषज्ञ हैं, उनके द्वारा एक थर्मोप्लास्टिक स्टार्च विकसित किया गया है जिससे एल.डी.पी.ई. (LDPE) बायोडिग्रेडेबल हो जाता है। कृषि आधारित देश होने के कारण भारत में आलू, चावल, गेहूँ तथा मक्का आदि प्रचुर मात्रा में स्टार्च उत्पादक है।
IIT रुड़की ने बड़ी मात्रा में बायोडिग्रेडेबल पॉलीबैग के निर्माण के लिए इस तकनीक को नोएडा स्थित अग्रसार इनोवेटिव्स एलएलपी को हस्तांतरित कर दिया है। मैसर्स अग्रसार बायोडिग्रेडेबल पॉलीबैग के निर्माण के लिए बड़ी मात्रा में वर्तमान तकनीक का व्यावसायिक उपयोग करेगा।
क्रिस्टलीय होने के कारण प्राकृतिक स्टार्च को एल.डी.पी.ई. के साथ मिश्रित नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसका गलनांक 250◦ C से अधिक होता है, इसलिए इसको एक भरनेवाले तत्व के रूप में उपयोग मे लाया जा सकता है। जबकि थर्मोप्लास्टिक स्टार्च, प्राकृतिक स्रोत जैसे:- आलू, मक्का आदि से प्राप्त स्टार्च एक प्लास्टिसाइज्ड रूप है। थर्मोप्लास्टिक स्टार्च प्राय: अनाकार होता है जबकि साधारण स्टार्च क्रिस्टलीय होता है।
आमतौर पर प्रयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिसाइज़ पालिफंक्सनल अल्कोहल जैसे ग्लिसरॉल और सोर्बिटोल के साथ-साथ कुछ कम आणविक भार यौगिक होते है जो कि पानी, फार्मामाइड जैसे इंटेर्मोलिक्युलर हाइड्रोजन यौगिक बनाने में सक्षम है। स्टार्च और प्लास्टिसाइजर, ऊष्मा और निरंतर प्रक्रिया के कारण जिलेटिनाइजेसन से गुजरते हैं। इसमे स्टार्च की क्रिस्टिलीकरण प्रकृति कम हो जाती है और वह अनाकार संरचना की ओर अग्रसर हो जाता है। इस अनाकार संरचना के कारण इसका मिश्रण एल.डी.पी.ई. से हो जाता है।
इस अवसर पर भा.प्रौ.सं. रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा “इस प्रौद्योगिकी का लाभ, भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध स्टार्च के कारण और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग के कारण बहुत अधिक है”।
************
About IIT Roorkee (https://www.iitr.ac.in/)
IIT Roorkee is an institute of national importance imparting higher education in engineering, sciences, management, architecture and planning, and humanities and social sciences. Since its establishment in 1847, the Institute has played a vital role in providing technical human resources and know-how to the country.
Join IIT Roorkee on Twitter: www.twitter.com/iitroorkee
Join IIT Roorkee on Facebook: https://www.facebook.com/IITRoorkee.ICC/
Join IIT Roorkee on LinkedIn: https://www.linkedin.com/school/157269/admin/
IIT Roorkee Website: https://www.iitr.ac.in/
For Media Queries on IIT Roorkee, Please contact:
Sonika Srivastava || sonika.dsric@iitr.ac.in || 8879335408 || WhatsApp@8879335408