धरा गया 2.60 करोड़ चुराने वाला प्रोपर्टी डीलर

चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश, क्लायंट के घर से 2.60 करोड़ रुपये चोरी करने वाला प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार; साथी लापता

CRIME NEWS ACCUSED ARRESTED BY DEHRADUN POLICE IN TWO CRORE 60 LAKH RUPEES STOLEN CASE
2.60 करोड़ रुपए की चोरी का अनावरण, प्रोपर्टी डीलर ही निकला चोर, 250 CCTV खंगालने के बाद हाथ आया आरोपित

देहरादून 22 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने दो करोड़ 60 लाख रुपये की चोरी का अनावरण किया है. दरअसल एक महिला के घर से दो करोड़ 60 लाख रुपये की चोरी करने वाला मेरठ का प्रोपर्टी  ब्रोकर वसुंधरा एन्क्लेव सहस्रधारा से पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मामले में एक आरोपित अभी भागा हुआ है. लगता है कि उसने सोचा था कि उसकी क्लाइंट ब्लैक के पैसे की चोरी की रपट करायेगी नहीं। शुरु में हुआ भी वही, क्लाइंट ने चोरी गई रकम  खोली नहीं लेकिन बाद में पुलिस को सब बता दिया।
18 अगस्त को हुई एक चोरी की घटना के आरोपित सन्नी को देहरादून पुलिस ने दो करोड़ 60 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपित ब्रोकर है जिसे वसुंधरा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार किया गया है. मामले में शामिल एक अन्य आरोपित भागा हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है. दरअसल, आरोपित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 18 अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने 50,000 रुपए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 25000 रुपए पुरुस्कार देने की घोषणा की है.

पीड़िता ने करोड़ों रुपये की बेची थी संपत्ति
दरअसल, बीती 19 अगस्त को मीनू गोयल (निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी विश्वनाथ एन्क्लेव) ने दून पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 अगस्त की रात उनके घर से रुपये और ज्वैलरी चोरी हुई है. मामले के खुलासे के लिए थाना रायपुर पुलिस ने चार टीमों का गठन किया. टीम ने पूछताछ की तो पीड़िता चोरी की धनराशि का सही ब्योरा नहीं दे सकी.हालांकि, बाद में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मां और भाई के साथ सरस्वती विहार दिल्ली में रहती थी. वहां से सुकुन की जिंदगी जीने के लिए वो डेढ़ महीने पहले देहरादून शिफ्ट हुई थी, इसलिए उसने अपनी मां और भाई की सारी संपत्ति को करीब 13 करोड़ में बेच दिया था. जमीन खरीदने के लिए वो प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी से मिली. ब्रोकर ने उनको राजपुर में जमीन दिखाई. इसके साथ ही जिस मकान में वो वर्तमान में रह रही है, वो मकान भी सन्नी ने अपने जानने वालों की सहायता से उसे 2 करोड़ रुपये में दिलवाया है.
पीड़िता पैसों को प्रॉपर्टी में करना चाहती थी निवेश
पीड़िता को अपने रुपये प्रॉपर्टी में निवेश करने थे. ब्रोकर सन्नी को जानकारी थी कि महिला के पास करोड़ों रुपये हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि एक बार वो सारे रुपये लेकर किसी प्रॉपर्टी वाले को देने के लिए सन्नी के साथ गई भी थी, लेकिन किसी कारणवश रुपये नहीं दिए जा सके. उसके बाद 18 अगस्त को अपने पार्टनर प्रदीप के यहां बर्थडे पार्टी में परिवार सहित राजपुर रोड स्थित एक रेस्तरां में गई थी. पार्टी में सन्नी भी आया था. बर्थडे पार्टी के बाद जैसे ही पीड़िता घर पहुंची, तभी देखा कि ट्राली में रखे लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपये गायब हैं. सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि कैमरे का डीवीआर चोरी कर लिया गया है.

आरोपित सन्नी ने पूछताछ में स्वीकारा अपराध

पुलिस टीम ने घटना के आसपास 10 किलोमीटर क्षेत्र में लगे कुल 200 – 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में घटना के समय एक सफेद रंग की संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर आती दिखाई दी. जानकारी एकत्रित करने पर पुलिस को महत्वपूर्ण सूत्र मिला कि प्रॉपर्टी ब्रोकर सन्नी के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार है और सन्नी को पीड़िता के पास भारी धनराशि होने की भी जानकारी है. टीम ने सन्नी को वंसुधरा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड से वाहन सहित उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित सन्नी ने 20 लाख रुपये पीड़िता मीनू गोयल के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए अन्य 02 करोड़ 40 लाख रुपये शिप्रा एन्क्लेव हॉस्टल में छुपाकर रखे होने समेत चोरी में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार गंगोत्री विहार केनाल रोड में खड़ी बताई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सन्नी डेढ़ महीने पहले अपने परिचितों की सहायता से पीड़िता मीनू गोयल से मिला था, जिसको उसने राजपुर में प्रॉपर्टी दिखायी थी और मकान भी 02 करोड़ रुपये में दिलाया था. मीनू अपने रुपयों को प्रॉपर्टी में इनवेस्ट करना चाहती थी. उसने मीनू गोयल के पास 3 बैगों में भरे करोड़ों रुपये देख लिए थे. जिससे उसने एक महीने पहले मीनू गोयल के रुपयों को चोरी करने की योजना बनाई, लेकिन उसे मौका नहीं मिला, इसलिए उसने अपने एक अन्य मित्र धीरज को बुलाया और दोनों ने मिलकर चोरी करने की योजना बनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *