‘PUGB’ का पुल और पाक महिला गिरफ्तार हुई पांच साल छोटे सचिन के प्रेम में
‘PUBG’, नदियां, पवन के झोंके…प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से आई 4 बच्चों की मां की लव स्टोरी
पाकिस्तान की रहने वाली 4 बच्चों की मां सीमा हैदर को पबजी खेलते-खेलते एक हिंदुस्तानी लड़के से इश्क हो गया और फिर वो हुआ जो किस्से कहानियों में होता है
नई दिल्ली चार जुलाई : इश्क कहां किसी सरहद को मानता है। जब इसका जादू सिर चढ़कर बोलता है तब हर दीवारें टूट जाती हैं, हर बंधन छूट जाता है। दीवारें जाति की, दीवारें मजहब की, दीवारें उम्र की, दीवारें पीढ़ियों से चली आ रही खानदानी दुश्मनी की। और तो और देश की दीवारें भी टूट जाती हैं, भले ही ये देश भारत और पाकिस्तान ही क्यों न हो। पाकिस्तान की एक 27 साल की महिला को पबजी खेलते-खेलते एक इंडियन से इश्क हो गया। इश्क ऐसा कि 4 बच्चों की मां अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर तक बेच दिया और गैरकानूनी ढंग से भारत आ गई। अब यहां कानूनी पचड़े में फंस गई है। ये प्रेम कहानी है सीमा हैदर और सचिन की।
ये पहले क्लिक का प्यार है!
27 साल की सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली है। पति सऊदी अरब में कमाता है। दोनों के रिश्ते शुरुआत से ही कुछ खास अच्छे नहीं थे। घरेलू हिंसा सीमा की जिंदगी का हिस्सा बन गई। छोटी-छोटी बातों पर पति पिटाई करता था। इस बीच वह सऊदी अरब कमाने चला गया। सीमा के दावों पर यकीन करें तो 4 साल से वह अपने पति से मिली भी नहीं है। इसी बीच सीमा की जिंदगी में एंट्री हुई सचिन की। 22 साल का सचिन ग्रेटर नोएडा में एक ग्रोसरी स्टोर पर काम करता है। पबजी खेलते-खेलते दोनों में प्यार हो गया। 2020 में कोरोना महामारी के दौरान दोनों की ऑनलाइन मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। पहली नजर का प्यार यां यूं कहिए पहले क्लिक का प्यार। इश्क परवान चढ़ा तो सीमा ने प्रेमी संग दुनिया बसाने का फैसला कर लिया। लेकिन ये आसान कहां था।
जनवरी में नेपाल में प्रेमी सचिन से मिली सीमा हैदर
प्रेमी से मिलने के लिए सीमा ने इस साल जनवरी में अपना घर छोड़ दिया। वह दुबई पहुंची और वहां से नेपाल। वहां सचिन पहले से मौजूद था। नेपाल में दोनों मिले और साथ जीने-मरने की कसमें खाई। उसके बाद सीमा वापस अपने वतन पाकिस्तान लौट गई।
हिंदुस्तान आने के लिए बेच दिया अपना घर
नेपाल में प्रेमी सचिन से मिलने के बाद से ही सीमा बेचैन रहने लगी। उसने सब कुछ छोड़कर हिंदुस्तान आने की ठानी। लेकिन पैसे नहीं थे। इसके लिए उसने 12 लाख रुपये में अपना घर बेच दिया। मई में वह नेपाल का वीजा लेकर अपने 4 बच्चों (3 बेटियां और एक बेटा) संग वहां पहुंच गई। काठमांडू में लैंड करने के बाद वह बस से पोखरा गई। फिर वहां से वह भारत में दाखिल हुई। उसके पास भारत का वीजा नहीं था इसलिए लगातार बस बदलती रही ताकि किसी को कोई शक न हो। महिला के साथ 4 बच्चे होने की वजह से वैसे भी किसी को कोई शक होना मुश्किल था। आखिरकार वह यमुना एक्सप्रेसवे पर उतरी जहां सचिन उसका इंतजार कर रहा था। प्रेमी के पास आने के दौरान जब भी किसी पुलिसवाले या किसी अन्य ने उससे उसकी पहचान पूछी तो उसने यही बताया कि वह हिंदू है और उसका नाम सीमा है।
कैसे पकड़े गए
सीमा के साथ रहने के लिए सचिन ने एक किराये का कमरा लिया। मकान मालिक को बताया कि हैदर उसकी पत्नी है। दोनों साथ में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। जब सीमा शादी की बात करने लगी तो सचिन ने अपने घरवालों के सामने कबूला कि वह सीमा से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। घर वाले शादी के लिए तैयार तो हो गए लेकिन उससे पहले कानूनी सलाह लेने का कहा ताकि बाद में कोई पचड़ा न हो। वजह यही थी कि सीमा पाकिस्तान से आई थी और उसके पास भारत का वीजा तक नहीं था।
30 जून को सचिन और सीमा एक वकील के पास कानूनी सलाह लेने पहुंचे। उन्होंने वकील से जानना चाहा कि दोनों की नागरिकता अलग है, उनकी शादी में कोई कानूनी अड़चन तो नहीं है? सीमा हैदर को यहां रहने के लिए क्या करना होगा? जब वकील ने सीमा हैदर से उनके भारतीय वीजा के बारे में पूछा तो वह कुछ जवाब नहीं दे पाई। इस सवाल के बाद दोनों वकील के यहां से निकल गए। इसके बाद वकील ने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी। बुलंदशहर के रहने वाले वकील ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, ‘जब मुझे पता चला कि महिला और उसके बच्चों को पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है। वह भारत में शादी की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहती थी। उसने कहा कि वह सचिन के साथ शादी करना चाहती है।’
वकील ने बताया कि जब उसने उससे इंडियन वीजा के बारे में पूछा तो वह जवाब नहीं दे सकी और लौट गई। वह बताते हैं, ‘मेरे सहयोगी ने चुपके से दोनों का पीछा किया। जब मुझे पता चला कि दोनों रबुपुरा के एक घर में रहते हैं तब मैंने पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी।’
पुलिस के फूल गए हाथ-पांव
नोएडा में अवैध तौर पर रह रही पाकिस्तानी महिला की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सचिन के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया तो उसका लोकेशन मथुरा मिला। यूपी एटीएस भी सक्रिय हो गई। आखिरकार रविवार को दोनों को पकड़ा गया।
नोएडा के अडिशनल सीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) सुरेशराव अरविंद कुलकर्णी ने बताया कि हैदर और सचिन को हरियाणा के बल्लभगढ़ में बस से उतारा गया और पूछताछ के लिए नोएडा लाया गया है। कुलकर्णी ने बताया, ‘सीमा हैदर ने बताया कि उसने सिंध के खैरपुर में अपने माता-पिता के घर को 12 लाख रुपये में बेच दिया ताकि वह भारत पहुंच सके और सचिन से शादी कर सके।’
कुलकर्णी ने बताया कि महिला से पूछताछ में कई एजेंसियां शामिल हैं और जांच कर रही हैं। उसके और उसके बच्चों के पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है कि वे असली हैं या फर्जी।
पुलिस ने पाकिस्तानी उच्चायोग को भी इसकी सूचना दे दी है। कुलकर्णी ने बताया कि सीमा हैदर 15 से 20 मई के बीच भारत आई थी। केंद्रीय एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।
Pakistani Woman Comes India With 4 Children To Marry With Lover Love Story Of Seema Haider And sachin