पुलकित भाई अंकित से संबंध बनाने को दबाव डाल रहा था अंकिता पर?
DGP ASHOK KUMAR SAID PULKIT ARYA PRESSURIZED ANKITA BHANDARI TO GIVE SPECIAL SERVICE TO BROTHER ANKIT ARYA
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलकित ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव
अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder) की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं. इस मामले में ताजा जानकारी मिली है कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य न सिर्फ अंकिता भंडारी पर ग्राहकों के साथ गलत काम करने को दबाव बना रहा था,बल्कि उसने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को भी स्पेशल सर्विस देने को दबाव बनाया था.अंकित आर्य सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष है.
देहरादून 24 सितंबर:अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder) में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार भाजपा नेता के बेटे रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी (Bjp leader son uttarakhand resort case) पर अपने भाई अंकित आर्य को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को दबाव बनाया था.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा. अशोक कुमार के मुताबिक अंकिता भंडारी के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण मिले हैं, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अंकिता पर गलत काम को दबाव बनाया गया था. इसी दबाव को लेकर झगड़ा हुआ होगा और उसके बाद इस जघन्य घटना हुई.पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य (Ankit Arya) अब तक भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष था, जिसे मुख्यमंत्री ने हटाने के निर्देश दे दिए हैं. पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की लाश शनिवार सुबह चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली. शव का ऋषिकेश एम्स में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम हुआ है.
19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. रिजॉर्ट भाजपा के बड़े नेता विनोद आर्य का है,जिसका संचालन उनका छोटा बेटा पुलकित आर्य करता था.वहीं विनोद आर्य का बड़ा बेटा अंकित आर्य भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष था,जिसकी धामी सरकार ने आज आयोग से छुट्टी कर दी. भाजपा ने भी मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
अंकिता और पुलकित के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस ने बताया कि 18 सितंबर की शाम पुलकित और अंकिता का रिजॉर्ट में झगड़ा हुआ था.पुलकित ने कहा कि अंकिता गुस्से में है,इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं.एक आरोपित सौरभ भास्कर ने बताया कि सभी लोग बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे.लौटते समय अंकिता और पुलकित एक स्कूटी पर थे.
सौरभ ने पुलिस को बताया कि हम वहीं रुककर शराब पीने लगे.इस दौरान अंकिता और पुलकित में फिर विवाद हो गया. अंकिता हमें अपने साथियों में बदनाम करती थी.हमारी बातें अपने साथियों को बताती थी कि हम उसे कस्टमर से संबंध बनाने को कहते हैं.अंकिता कहने लगी कि वह रिजॉर्ट की हकीकत सबको बता देगी और उसने पुलकित का मोबाइल नहर में फेंक दिया.अंकिता हमसे हाथापाई करने लगी तभी हमने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वह नहर में गिर गई. इस मामले में पुलिस डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित हुई है.
RISHIKESH AIIMS SOON HANDOVER THE POSTMORTEM REPORT OF ANIKTA BHANDARI TO SIT
कल सुबह होगा अंकिता का अंतिम संस्कार, पिता बोले- दरिंदों को मिले फांसी
एम्स ऋषिकेश में पोस्टमॉर्टम बाद अंकिता भंडारी का शव श्रीनगर गढ़वाल उनके पैतृक घाट रवाना किया गया है. इस दौरान ऋषिकेश एम्स मोर्चरी में मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को रोक मांग की कि पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए कल सुबह 8 बजे श्रीनगर के आईआईटी घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में पूरे प्रदेश में आक्रोश है. अंकिता का शव मिलने के बाद लोग आरोपितों को फांसी की मांग कर रहे हैं.अंकिता भंडारी के शव का ऋषिकेश एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ.रिपोर्ट जल्द ही अस्पताल प्रशासन एसआईटी (postmortem report of anikta bhandari) को सौंपेगा. पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट में अंकिता का दाह संस्कार होगा. एहतियातन स्थानीय प्रशासन ने आईआईटी घाट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. आज रात शव बेस अस्पताल श्रीनगर की मोर्चरी में रखा है और सुबह 8 बजे अंकिता का अंतिम संस्कार होगा.
पोस्टमॉर्टम में अंकिता के शरीर पर मिले जख्मों के कई निशान!
बता दें कि पोस्टमार्टम के दौरान एम्स में कांग्रेसियों के नेतृत्व में लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर किया. भीड़ एंबुलेंस के आगे लेट गई. भीड़ ने हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन कर नारे लगाए. प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझते भी नजर आए.
सुबह से शाम तक चले इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने को कडा परिश्रम करना पड़ा. एम्स में जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान मौजूद रहे. जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखी. डोईवाला रानीपोखरी रायवाला ऋषिकेश क्षेत्रों से पुलिस बल तैनात रहा. खुद एसपी देहात कमलेश उपाध्याय स्थिति पर नजर रखती दिखी. पल-पल की खबर जिला प्रशासन मुख्यमंत्री तक पहुंचाता दिखा .
वहीं, इस मौके पर अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उनकी बेटी को दरिंदों ने मार डाला है,इसके लिए वह दरिंदों के लिए फांसी की सजा चाहते हैं.उन्होंने कहा कि वीडियो तथा नागरिकों के सहयोग से उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया गया.उन्होंने कहा कि आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए,ताकि कोई और बेटी इस तरह की दरिंदों की शिकार ना बने.उन्होंने कहा कि अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर में किया जाएगा.अंकिता की मां वहीं मौजूद है.उधर,एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स प्रशासन पौड़ी जिला प्रशासन को भेजेगा.फिलहाल,परिजन अंकिता का शव लेकर श्रीनगर रवाना हो गए हैं. कल सुबह श्रीनगर के आईआईटी घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार होगा.
आरोपितों ने अंकिता से की थी मारपीट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकिता भंडारी पोस्टमॉर्टम में उससे मारपीट प्रमाणित हुई है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. साथ ही उसकी एक आंख बाहर भी निकली है. हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगी.ऐसे में शरीर पर मिली गहरी चोटों से इस बात की भी आशंका है कि अंकिता को बैराज में धक्का देने से पहले आरोपितों ने उससे जमकर मारपीट की. अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अस्पताल जल्दी ही प्रशासन एसआईटी को सौंपेगा,जिससे आरोपियों के खिलाफ मजबूत प्रमाण जुटाए जा सकें.
केस में पूर्व मंत्री के बेटे पर एक्शन:रिसॉर्ट पर प्रशासन का बुलडोजर,लोगों ने आग लगाई; भाजपा ने पिता-भाई को निकाला
अंकिता भंडारी की हत्या के आरोपित भाजपा नेता के बेटे का रिसॉर्ट प्रशासन ने तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने उसमें आग लगा दी।
अंकिता भंडारी मर्डर केस में जन विरोध जारी है। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ थी। हत्या का आरोप राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित पर है। 19 साल की अंकिता उसके रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। प्रशासन ने शुक्रवार रात पुलकित के रिसॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। शनिवार को गुस्साए लोगों ने उसमें आग लगा दी।
घटना के बाद भाजपा ने शनिवार को पुलकित के पिता विनोद आर्य को पार्टी से निकाल दिया। भाजपा नेता उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी रह चुके। आर्य भाजपा OBC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और UP के सह प्रभारी थे। पुलकित के भाई अंकित आर्य को भी उत्तराखंड OBC कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा था। घटना से नाराज लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी के कांच फोड़ दिए।
रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों पर झगड़े के बाद हत्या
पुलिस FIR में है कि अंकिता भंडारी अंकिता 17-18 सितंबर से गायब थी। इसके बाद उसके पिता ने रिसॉर्ट कर्मचारियों से पूछताछ की थी। बेटी का पता नहीं चला तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अंकिता 17 सितंबर की रात करीब 8 बजे पुलकित आर्य,उसके रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थी।
वापस आते समय तीनों आरोपितों ने चीला रोड किनारे शराब पी। अंकिता उनके ड्रिंक खत्म होने का इंतजार करती रही। शराब पीने के बाद तीनों लड़की से झगड़ने लगे। हाथापाई में अंकिता ने पुलकित का मोबाइलनहर में फेंक दिया था। तभी अंकिता ने रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों का विरोध करते धमकी दी कि वह सभी को यहां चलने वाली अनैतिक गतिविधियों के बारे में बता देगी। इस बात से गुस्साए पुलकित और उसके साथियों ने लड़की को नहर में धकेल दिया।
पुलकित ने हत्या बाद पुलिस को झूठी कहानी सुनाई
संदेह पर पुलिस ने पुलकित से पूछताछ की, तो उसने बताया कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी रिसॉर्ट के कमरे में रहती थी। कुछ दिन से मानसिक तनाव में थी। इसलिए वह और उसके दोस्त 18 सितंबर को अंकिता को ऋषिकेश घुमाने ले गए थे। देर रात सभी वहां से वापस लौट आए। लौटकर रिसॉर्ट में बने अलग-अलग कमरों में सोने चले गए। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे से गायब थी। पुलिस पड़ताल में यह कहानी झूठी निकली।
CCTV फुटेज में अंकिता तीनों के साथ जाती नजर आई,लौटते नही
पुलिस ने रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश जाते समय अंकिता इनके साथ थी,लेकिन लौटकर नहीं आई। इसके बाद पुलिस ने ऋषिकेश के रास्ते पर लगे सभी CCTV कैमरों के फुटेज चेक किए। पता चला कि रिसॉर्ट से जाते समय चार लोग थे,लेकिन वापस तीन ही लौटे।
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य (बाएं) और मृतक अंकिता भंडारी (दाएं)।
पुलकित के रिसॉर्ट के पास नहर में मिला अंकिता का शव
पुलकित की कहानी झूठ निकलते ही पुलिस का शक गहरा गया और उससे सख्ती से पूछताछ शुरू हुई। सोशल मीडिया पर भी उसकी तलाश के लिए कैंपेन चल रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर पुलकित से पूछताछ की। आरोपी ने अंकिता को गंगा में धकेल देने की बात कबूल की। इसके बाद रेस्क्यू एजेंसियों ने अंकिता का शव चिल्ला पावर हाउस के पास एक नहर से बरामद किया।
SDRF की रेस्क्यू टीम ने चिल्ला में पॉवर हाउस के पास से अंकिता का शव (लाल घेरे में) बरामद किया।
पुलकित की निशानदेही पर SDRF ने खोज शुरू की थी
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज हुई थी, जो उसी दिन रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर की गई। 24 घंटे के अंदर लक्ष्मण झूला पुलिस ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित तीन आरोपियों ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर ही SDRF ने बैराज की नहर में शव की तलाश शुरू की थी। SDRF के एक अधिकारी ने बताया कि अंकिता के परिजन से शव की पहचान कराने के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश AIIMS भेजा गया था।
महिलाओं ने पुलिस कस्टडी में आरोपियों को पीटा
आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले जा रही पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों ने रोका और आरोपितों को पीट दिया।
पुलिस शुक्रवार को आरोपितों को कोर्ट में पेश करने कोटद्वार लेकर जा रही थी तो बैराज पुल से आगे कोडीया में सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी रोक ली और तीनों को जमकर पीटा। पुलिस ने बीच-बचाव कर तीनों को भीड़ से निकाला।
तीनों आरोपितों से महिलाएं इतनी नाराज थीं कि उन्होंने पीटते हुए आरोपितों के कपड़े तक फाड़ दिए।
पुलिस शुक्रवार को पुलकित, अंकित और सौरभ को कोर्ट में लाई जिसने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अंकिता का शव मिलने पर आरोपितों पर हत्या और साक्ष्य छिपाने की धाराएं बढ़ाई गई हैं। अपराध अनावरण के बाद शुक्रवार को पुलिस ने रिसॉर्ट सील कर दिया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने रिसॉर्ट में भी तोड़फोड़ की थी। इस मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने SIT जांच कराने की बात कही है।