पत्नी से झगड़ शहरभर में लगाईं आग नशेड़ी इरफान ने
पत्नी से झगड़ा हुआ तो 13 जगह वाहनों और दुकानों को लगा दी आग, पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
पत्नी के साथ झगड़ा होने से गुस्साए एक सिरफिरे ने देर रात घर से निकलकर दुकानों वाहनों और ठेलियों को आग लगा दी। आरोपित ने शहर कोतवाली पटेलनगर कोतवाली और क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में 13 स्थानों पर आग लगाई।
दुकान व वाहनों को आग लगाने वाला आरोपित इरफान। साभार- पुलिस
देहरादून21फरवरी: पत्नी के साथ झगड़ा होने से गुस्साए एक सिरफिरे ने देर रात घर से निकलकर दुकानों, वाहनों और ठेलियों को आग लगा दी। आरोपित ने शहर कोतवाली, पटेल नगर कोतवाली और क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में 13 स्थानों पर आग लगाई। पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार सुबह शहर कोतवाली, पटेल नगर कोतवाली व क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्रों में वाहन व दुकानें जलाने की सूचनाएं पुलिस को मिलीं। इसके बाद पुलिस व खूफिया तंत्र सक्रिय हो गया। शहर में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस बीच पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित को आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। पटेल नगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपित की पहचान ब्राह्मणवाला निवासी इरफान के रूप में हुई है। इरफान पलटन बाजार में फड़ लगाता है। वह नशे का आदी है। उससे तंग आकर उसकी पत्नी, तीन बच्चों के साथ मेरठ में रहने लगी है।
शनिवार रात इरफान का फोन पर पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। इरफान ने पत्नी से कहा था कि वह उसे लेने के लिए मेरठ आ रहा है। वह बैग उठाकर रात को रेलवे स्टेशन के लिए निकल गया। निरंजनपुर सब्जी मंडी के निकट पुलिस ने उसे रोका, लेकिन आरोपित ने कहा कि वह अपनी पत्नी को लेने के लिए मेरठ जा रहा है। पुलिस ने उसे जाने दिया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसका पत्नी के साथ फोन पर फिर झगड़ा हुआ जिससे वह आगबबूला हो गया। रेलवे स्टेशन से वह नगर निगम के पास पहुंचा और वहां तीन बाइक व एक लोडर को आग लगा दी। इसके बाद वह दून अस्पताल की तरफ आया और अस्पताल के बाहर खड़ी सुरक्षाकर्मी की बाइक को आग लगा दी।
इसके बाद वह बुद्धा चौक और सेंट थामस कालेज के निकट पहुंचा, जहां दो वाहनों को आग लगाई। वापसी में वह पटेल नगर पहुंचा और शनि मंदिर के निकट एक सब्जी की ठेली जला दी। यहां से वह आगे निकला और क्लेमेनटाउन में सोफे की दुकान में आग लगा दी। ब्राह्मणवाला में टायरों की दुकान व कुछ वाहन जला दिए। शहर में आग की 13 घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह आइएसबीटी पहुंचा और मेरठ जाने के लिए बस का इंतजार करने लगा, जहां रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपित पीठ पर बैग लादकर पूरे शहर में पैदल ही घूमता रहा।
पत्नी मायके से नहीं आई तो एक सिरफिरा शहर को आग लगाने निकल पड़ा। सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस सिरफिरे ने 12 से ज्यादा वाहन आग के हवाले कर दिये। इसके अलावा दो दुकानें भी फूंक डाली। पुलिस को इस सबका पता चला तो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में आरोपित ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया।
घटनाक्रम शनिवार रात को शुरू हुआ। आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई। यहां पर एक बाइक में आग लगी थी। पुलिस ने जरा सांस ही लिया था कि क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आ लगने की सूचना आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझा दी।
एक के बाद एक घटना से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए
अभी पटेलनगर पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। यहां कुछ लोडर, बाइकों और एक जनरेटर को आग लगाई गई थी। इतनी घटनाएं एक के बाद एक होने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। घटनास्थलों पर थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए।
त्र्त्या्य्र्त्या््र्त्य
क्षेत्र में इन घटनाओं के बाद कहीं और से आग लगने की सूचना नहीं आई। अब कुछ सांस में सांस आई तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। पता चला कि सभी जगहों पर एक ही जन आग लगाता दिख रहा है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने रविवार तड़के आरोपित की पहचान की और ब्राह्मणवाला से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान निवासी ब्राह्मणवाला बताया। उसने बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी। लेकिन, लौटकर नहीं आ रही थी। शनिवार शाम को भी उसकी बात हुई तो वह मना करने लगी। इस पर वह गुस्सा हो गया और शहर को आग लगाने निकल पड़ा।
यहां – यहां लगाई आग
पटेलनगर थाना क्षेत्र
-आईएसबीटी के पास एक टायर की दुकान को किया आग के हवाले।
-दुकान के पास खड़ी दो बाइकें भी आग की चपेट में आई और राख हो गई।
-माजरा में एक बाइक को आग लगा दी।
– क्लेमेंनटाउन थाना क्षेत्र में एक बाइक और एक ठेली फूंक डाली।
कोतवाली थाना क्षेत्र
– फालतू लाइन में खड़ी दो बाइकों में आग लगाई।
– फालतू लाइन में ही एक बाइक और एक जनरेटर फूंक डाला।
– दून अस्पताल के पास खड़ा एक लोडर वाहन भी जला दिया।
– फालतू लाइन में खड़े एक ऑटो को भी किया आग के हवाले।
पुलिस हिरासत में बोला- मैंने देहरादून फूंक दिया
पुलिस हिरासत में भी आरोपित चुप नहीं था। कोतवाली और पटेलनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैने देहरादून फूंक दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।