श्रद्धा का सिर ढूंढने तालाब खाली कराने पहुंची पुलिस,अब तक मिले 17 टुकड़े

श्रद्धा का सिर ढूंढने तालाब खाली कराने पहुंची दिल्ली पुलिस:महरौली जंगल से अब तक मिली 17 हड्डियां , कल होगा आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब ने 18 मई को उसकी हत्या कर दी थी।
न ई दिल्ली 21 नवंबर।  श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा का सिर दिल्ली के एक तालाब में फेंका है। इसके बाद दिल्ली पुलिस रविवार शाम छतरपुर जिले के मैदान गढ़ी पहुंची और यहां मौजूद एक तालाब खाली करा रही है। गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ देर पहले आफताब को यहां लेकर आई थी। उसने कबूल किया है कि श्रद्धा के सिर को इसी तालाब में फेंका था। मर्डर वेपन भी गायब है।

DELHI POLICE ENGAGED IN EVACUATION OF MAIDANGARHI POND IN SEARCH OF SHRADDHA HEAD
श्रद्धा हत्याकांड: सिर मिलने की उम्मीद के मद्देनजर मैदानगढ़ी तालाब खाली कराने में जुटी दिल्ली पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अब मैदानगढ़ी गांव के तलाब को खाली करा रही है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को इसी तालाब में फेंका है. तालाब का पानी निकले के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. लेकिन तावाब का पानी निकाले जाने का गांव वाले विरोध कर रहे हैं.

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha murder case) मामले में एक और नई जानकारी सामने आई है. छतरपुर स्थित एक प्राचीन तालाब में श्रद्धा का सिर डाले जाने की आशंका के बीच दिल्ली पुलिस, MCD की मदद से तालाब से पानी निकालने में लगी है. हालांकि यह तालाब डीडीए के अधीन आता है. तालाब सूखने के बाद ही श्रद्धा के गायब सिर की गुत्थी सुलझ सकेगी. लेकिन तालाब का पानी निकाले जाने का गांव वाले विरोध कर रहे हैं.

तस्वीर साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके के एक प्राचीन तालाब की है. आप देख सकते हैं कि यहां पुलिस की टीम तैनात है. एमसीडी की गाड़ियां तालाब से लगातार पानी निकालने में जुटी हैं. यहां के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट का कहना है कि इस तालाब से आसपास के 10 से 15 ट्यूबवेल को पानी मिलता है. अगर इसे खाली करवा दिया जाएगा, तो बहुत बड़ी समस्या आ जाएगी. यहां पशु, पक्षी भी पानी पीने के लिए आते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन को कुछ और इंतजाम करना चहिए. गोताखोरों की मदद से सिर को ढूंढ़ना चाहिए.

तालाब  खाली कराने में जुटी पुलिस

बता दें कि मैदानगढ़ी गांव का यह एक प्राचीन तालाब है. यह करीब दो एकड़ मे फैला हुआ है और काफी गहरा है. एक तरफ से ये मेहरौली के जंगलों से घिरा हुआ है तो दूसरी तरफ छतरपुर एन्क्लेव और मैदानगढ़ी गांव है. गांव के लोगों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड के 15-20 ट्यूबवेल मैदानगढ़ी गांव में लगे हैं, जिससे गांव में जल आपूर्ति होती है. इसमें से पानी निकाल देने से गांव में जल संकट पैदा हो जाएगा.

इधर, पुलिस ने छतरपुर जिले के महरौली जंगल से अब तक 17 हड्डियां बरामद की हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

वहीं, सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट भी हो सकता है। पुलिस ने इसके लिए 40 सवालों की लिस्ट तैयार की है। इससे पहले दिल्ली पुलिस श्रद्धा की हत्या के सीन रिक्रिएट करने के लिए रविवार सुबह आफताब के घर पहुंची है।

18 अक्टूबर के CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आफताब ने उस रात तीन चक्कर लगाए थे।

पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज लगा
इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस के हाथ 18 अक्टूबर का CCTV फुटेज लगा है। इसमें सुबह चार बजे आफताब बैग ले जाते हुए देखा गया। पुलिस को शक है कि वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने महरौली वाले फ्लैट से सारे कपड़ों को जब्त कर लिया है। इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं।

 

 

श्रद्धा मर्डर केस के अपडेट्स…

1-सबूतों का पता लगाने के लिए महरौली के जंगल में तलाशी अभियान आज भी जारी रहेगा।
2-दिल्ली पुलिस ने इस केस में अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
3-पुलिस सबूत के तौर पर श्रद्धा की दोस्त शिवानी म्हात्रे और उसके को-वर्कर करण बेहरी के वॉट्सऐप चैट का भी इस्तेमाल करेगी।
4-पुलिस अब भी आफताब के परिवार को तलाश कर रही है।
5-श्रद्धा के पिता ने दावा किया है कि वह वसई में आफताब के घर गए थे, लेकिन उसके परिवार ने बेइज्जत कर वहां से भगा दिया और दोबारा नहीं आने की चेतावनी दी।
6-रीगल अपार्टमेंट की फ्लैट ओनर बोलीं- उनके किचन में ज्यादा सामान नहीं होता था
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने रीगल अपार्टमेंट की फ्लैट ओनर जयश्री का बयान रिकॉर्ड किया है। पुलिस ने जयश्री से एग्रीमेंट के कागज भी लिए हैं। पुलिस ने जयश्री से पूछा कि आफताब और श्रद्धा कब आए थे और कितने समय तक रहे थे। उसने बताया- दोनों यहां 10 महीने रुके थे। उनके किचन में खाने का ज्यादा सामान नहीं होता था। दोनों ने ब्रोकर के जरिए मेरा घर किराए पर लिया था। दोनों के बीच मारपीट के सवाल पर उन्होंने कहा- मेरे पास इसकी कोई शिकायत नहीं आई।

आफताब हरे रंग की बिल्डिंग में पहले फ्लोर पर रहता था। वह किसी से नहीं मिलता था। बिल्डिंग में रहने वाले लोग इस केस से पहले उसका नाम तक नहीं जानते थे।
आफताब को लेकर पुलिस महरौली के जंगलों में पहुंची। पुलिस अब भी मर्डर वेपन और श्रद्धा के बॉडी के टुकड़े तलाश कर रही है।
घर से मिले कपड़ों में ज्यादातर आफताब के है। पुलिस को श्रद्धा के भी कपड़े मिले है। इन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को अब भी वो कपड़े नहीं मिल पाए हैं, जो दोनों ने वारदात वाले दिन पहने थे।

2020 की चैट में श्रद्धा ने अपने पूर्व मैनेजर करण को अपने साथ हुई मारपीट का जिक्र किया था।

श्रद्धा और आफताब साल 2019 से रिलेशन में थे।

इस केस से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे जान लीजिए…

आफताब-श्रद्धा 8 मई को दिल्ली पहुंचे, 18 को कत्ल
आफताब-श्रद्धा मुंबई से दिल्ली 8 मई को आए थे। यहां से पहाड़गंज के होटल और फिर साउथ दिल्ली में रहने लगे। साउथ दिल्ली के बाद महरौली के जंगल के पास फ्लैट लिया था। दिल्ली पहुंचने के 10 दिन बाद यानी 18 मई को 28 साल के आफताब ने श्रद्धा का मर्डर कर दिया और उसके 35 टुकड़े कर जंगल में फेंके थे।

आफताब ने खुद कुबूल किया गुनाह

आफताब ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था। पुलिस को अब तक 17 टुकड़े मिले हैं। इनकी फोरेंसिक और DNA जांच होगी। अब भी पुलिस को श्रद्धा के सिर की तलाश है।

मर्डर के लिए आफताब ने क्राइम शो देखे, गुनाह छिपाने के लिए गूगल सर्च की

आफताब ने हत्या से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे। सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी ढूंढा था। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए। 18 दिन तक रोज रात 2 बजे जंगल में श्रद्धा के टुकड़े फेंके।

मर्डर के बाद दूसरी लड़की फ्लैट में बुलाई, श्रद्धा के टुकड़े अलमारी में छिपा दिए

श्रद्धा के मर्डर बाद आफताब ने डेटिंग ऐप बम्बल से ही दूसरी लड़कियों से संपर्क किया। एक लड़की फ्लैट पर बुलाई भी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जब दूसरी लड़की घर आई तो श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्रिज में ही रखे थे। उन्हें आफताब ने अलमारी में छिपा दिया।

 

पापा 25 की हूं, फैसले ले सकती हूं:पिता बोले- बात मान लेती तो जिंदा होती श्रद्धा

श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हुए। 27 साल की श्रद्धा को उसके लिव-इन पार्टनर ने किस बेरहमी से मार उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, यह अपने आप में दिल दहलाने वाला है, लेकिन इसमें सबसे दुखद पहलू श्रद्धा के पिता का है। उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनकी बेटी ने प्यार में जिद के चलते उनकी बात नहीं मानी। अगर मान ली होती तो आज वह जिंदा होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *