ऐंठ छोड़ ममता पहुंची हड़ताली डाक्टरों के बीच,कहा-पद की नहीं, आपकी चिंता

मुझे पद की नहीं, आपकी चिंता है… कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से बोलीं मुख्यमंत्री ममता
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप और हत्या को लेकर जूनियर डॉक्टर गुस्से में हैं.  जूनियर डॉक्टर बीते कई दिनों से कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे हैं.

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों से मिली ममता बनर्जी
नई दिल्ली:14 सितंबर 2024.कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से पहले रेप और बाद में उसकी हत्या  मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन अभी भी जारी है. डॉक्टरों के इस प्रदर्शन को खत्म कराना अब राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती की तरह है. शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आपके साथ है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही मैं सीबीआई से अनुरोध करती हूं कि वो इस मामले में तीन महीने के अंदर न्याय करे. ममता बनर्जी ने आगे कहा कि मैं इसलिए आपसे मिलने आई हूं क्योंकि मुझे आपकी चिंता है. मुझे अपने पद की चिंता नहीं है. CM ममता बनर्जी बिना किसी को कुछ बताए शनिवार दोपहर  कोलकाता में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थी.

CM ममता ने कहा कि आपका दर्द मेरा दर्द है. मैं आपके साथ हूं. प्रदर्शन आपका हक है. मैं यहां सिर्फ आपके दर्द साझा करने  आई हूं. हमें आप सभी की सुरक्षा की चिंता है. मैं आप सभी की परेशानी भी समझ सकती हूं. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्हें ऐसे नहीं छोड़ा जाएगा. मैं सिर्फ आप लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं कि अब आप सभी अपने काम पर लौट जाएं.

कुछ दिन पहले भी डॉक्टरों से मिलना चाहती थी ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले भी प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने की कोशिश की थी. तब उन्होंने डॉक्टरों के साथ एक बैठक भी बुलाई थी लेकिन उस बैठक में कोई भी डॉक्टर उनसे मिलने नहीं पहुंचा. तब ममता बनर्जी ने भावुक होते कहा था कि अगर आपको मेरी सरकार पर भरोसा नहीं है तो मैं अपने पद छोड़ने को तैयार हूं.
ममता ने कहा- 2 घंटे डॉक्टरों का इंतजार किया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तब कहा था कि मैंने डॉक्टरों से बात करने की पूरी कोशिश की. तीन दिनों तक उनसे मिलने का भी इंतजार किया. नबान्नो में 2 घंटे तक उनका इंतजार करने पर भी वो मिलने नहीं आए. मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं.मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमने लाइव टेलीकास्ट की परमिशन दी थी. लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट और CBI में है. इसलिए इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती. वहीं, डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मीटिंग का लाइव-टेलीकास्ट नहीं किया गया, तो वो मीटिंग में शामिल नहीं होंगे.

मुख्यमंत्री ममता ने पहले मांगी थी माफी
ममता बनर्जी ने पिछले दिनों कहा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप-मर्डर का मामला अब कोर्ट में है. इसलिए हम मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं दे सकते थे. हमने इस बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की तैयारी की थी. अगर डॉक्टर्स चाहते, तो हम सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेकर उनसे यह रिकॉर्डिंग शेयर कर देते. लेकिन वो अपनी बात पर अड़े हुए हैं. मैं बंगाल की जनता से माफी मांगती हूं. मैं डॉक्टरों को वापस नहीं बुला सकी. मुझे मुख्यमंत्री पद से कोई मोह नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *