मोबाइल छोड़ पेजर पर आये हिज्ब लड़ाके,बच नहीं पाये इजराइली हैकर्स से,15मरे,2800 अस्पताल में

How Israel Exploded Hezbollah Members Pagers In Lebanon Many Killed And Wounded
मोबाइल छोड़ पेजर पर आए, इजरायल ने फिर भी किया ऐसा अटैक कि बन गया रेकॉर्ड, 2800 हिजबुल्लाह लड़ाके शिकार
लेबनान में हुए पेजर विस्फोट में 2800 से अधिक लोगों के हताहत होने की सूचना है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पेजर विस्फोट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। हताहत होने वालों में लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह लड़ाकों की संख्या ज्यादा है। इस विस्फोट का शक इजरायल पर किया जा रहा है।

तेल अबीव 17 सितंबर 2024 : लेबनान में एक साथ हजारों पेजर में हुए विस्फोट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। इस पेजर विस्फोट का शिकार अधिकतर हिजबुल्लाह लड़ाके ही हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पेजर विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2800 से अधिक घायल हैं। दरअसल, हिजबुल्लाह के लड़ाके आपसी बातचीत के लिए मोबाइल फोन की जगह पेजर का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें डर है कि मोबाइल का इस्तेमाल करने पर इजरायल उन्हें आसानी से निशाना बना सकता है। हालांकि, इजरायल ने हिजबुल्लाह के लड़ाकों को तब भी नहीं बख्शा और उनके पेजर को ही बम की तरह इस्तेमाल कर लिया। अभी तक इजरायली सेना ने इस विस्फोट को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है। इसे मध्य पूर्व के इतिहास में 1948 के बाद सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

लेबनान में पेजर विस्फोट में 2800 से अधिक लोग घायल

पेजर में कैसे हुए धमाके

लेबनानी सूत्रों के अनुसार, पेजर अचानक गर्म होने लगा और उनमें धमाके होने लगे। सड़क चलते, बैठकर गपशप करते और बाजार में खरीदारी करते लोगों के पेजर एक के बाद एक फटने लगे। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अचानक से पेजर में धमाके क्यों हो रहे हैं। यह सोच से अलग है कि पेजर को हैक कर उसका इस्तेमाल बम की तरह किया जा सकता है। अधिकतर हिजबुल्लाह लड़ाके पेजर को या तो कमर पर बने पोर्टेबल पैकेट में रखते हैं या फिर सीने के पास शर्ट या टीशर्ट की जेब में। ऐसे में पेजर के फटने से उन्हें शारीरिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है।

पेजर विस्फोट में अब तक कितने मरे

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पेजर विस्फोटों में आठ लोग मारे गए और लगभग 2,800 घायल हुए। वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा है कि मरने वालों में उसके दो लड़ाके शामिल हैं। हिजबुल्लाह के एक नेता की बेटी, एक छोटी लड़की भी अपने माता-पिता के घर में पेजर विस्फोट में मारी गई है। लेबनानी मीडिया और परिवार ने बाद की पीड़िता का नाम 9 वर्षीय फातिमा जाफर अब्दुल्ला बताया है। यह भी बताया गया है कि पेजर विस्फोट में हिजबुल्लाह से जुड़े लेबनानी सांसद का बेटा भी मारा गया है। रिपोर्ट में सांसद का नाम अली अम्मार बताया गया है।

हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोट पर क्या कहा

हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैकड़ों पेजर के एक साथ विस्फोट के बाद अपना पहला बयान जारी किया है। इस बयान में आतंकी समूह का कहना है कि वह हमले की व्यापक जांच कर रहा है। हिजबुल्लाह ने खास तौर पर इस हमले के लिए इजरायल पर तत्काल कोई उंगली नहीं उठाई है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और झूठी और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने का आह्वान करता है। हिज्बुल्लाह ने आगे कहा कि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और लेबनान के विभिन्न हिस्सों के अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है।

ईरानी राजदूत भी पेजर विस्फोट में घायल

ईरान की मेहर समाचार एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी एक पेजर के फटने से घायल हो गए। यह स्पष्ट नहीं है कि राजदूत किसी ऐसे व्यक्ति के आस-पास थे जो पेजर लिए हुए था या फिर वह खुद ही पेजर का इस्तेमाल कर रहे थे। बाद में अल जजीरा ने अरब मीडिया स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि अमानी की चोटें हल्की हैं। फ़ार्स समाचार एजेंसी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि “अमानी को सतही चोट लगी है और वह फिलहाल अस्पताल में निगरानी में है।”

इस बीच भयावह धमाकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे रोजमर्रा के काम करते हुए लोगों के पेजर्स में अचानक धमाका हो गया, जिसमें लोग घायल हो गए.

इस बीच लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है, जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें. हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश बताया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

11:37 PM (6 मिनट पहले)
हमले से अमेरिका का इनकार
Posted by :- Rahul Chauhan
अमेरिका ने कहा कि लेबनान पेजर धमाकों में हम शामिल नहीं थे और हमें पहले से इसकी जानकारी नहीं थी.

10:40 PM (एक घंटा पहले)
इजरायली लोगों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी
Posted by :- Rahul Chauhan
इजरायली सुरक्षा सूत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लेबनान की घटना के बाद हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है. ऐसे में स्थिति के मद्देनजर इजरायलियों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी की जा रही है.

10:14 PM (एक घंटा पहले)
हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान
Posted by :- Satyam Baghel
हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराते हुए बयान जारी किया है.

क्या होता है पेजर, जिनमें हुए धमाके?

पेजर एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग 1990 के दशक में काफी लोकप्रिय था, खासकर डॉक्टर, बिज़नेसमैन और इमरजेंसी सेवाओं के प्रोफेशनल्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता था. पेजर का काम होता है एक रेडियो सिग्नल के जरिए टेक्स्ट मैसेज को रिसीव करना. यह मुख्य रूप से तब काम आता था, जब मोबाइल फोन इतने प्रचलित नहीं थे. आज भी, कुछ विशेष उद्योगों में जैसे कि हेल्थकेयर और इमरजेंसी सर्विसेज, पेजर का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह एक भरोसेमंद संचार माध्यम है.

हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश करार दिया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

10:04 PM (एक घंटा पहले)
लेबनान के इन इलाकों में हुए धमाके
Posted by :- Satyam Baghel
लेबनान की शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोट इन जगहों पर हुए हैं-

– दहिया, बेरूत में
– बेरूत के दक्षिणी भाग में
– बेक़ा में
– नबातिया में
– बिंट जेबिल में
– और दक्षिणी लेबनान में

सरकार ने जनता से की पेजर फेंकने की अपील
लेबनान में सीरियल ब्लास्ट से हड़कंप मच गया है. यह ब्लास्ट लोगों की जेब में रखे पेजर्स अचानक फटने से हुए. इस धमाके में हजारों लोग घायल हुए हैं. सीरियल ब्लास्ट होने से अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सुरक्षा सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि ये ब्लास्ट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुआ है. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हुए हैं. मृतकों में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके भी शामिल हैं. लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुआ है. दरअसल लोगों की जेब में रखे पेजर्स अचानक फट गए. इस धमाके में हजारों लोग घायल हुए हैं. सीरियल ब्लास्ट होने से अब तक 8 लोगों की मौत हुई है. अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये ब्लास्ट हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर्स में हुआ है. इन पेजर्स का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह के लड़ाके आपस में संवाद करने के लिए करते थे, लेकिन किसी ने इन्हें हैक करके इनमें धमाका करा दिया. इस भयावह घटना में ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी भी घायल हुए हैं. मृतकों में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाके भी शामिल हैं.

इस बीच भयावह धमाकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे रोजमर्रा के काम करते हुए लोगों के पेजर्स में अचानक धमाका हो गया, जिसमें लोग घायल हो गए.

इस बीच लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है, जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें. हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश बताया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

हमले से अमेरिका का इनकार

अमेरिका ने कहा कि लेबनान पेजर धमाकों में हम शामिल नहीं थे और हमें पहले से इसकी जानकारी नहीं थी.

इजरायली लोगों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी

इजरायली सुरक्षा सूत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लेबनान की घटना के बाद हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है. ऐसे में स्थिति के मद्देनजर इजरायलियों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी की जा रही है.

हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान

हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराते हुए बयान जारी किया है.

क्या होता है पेजर, जिनमें हुए धमाके?

पेजर एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग 1990 के दशक में काफी लोकप्रिय था, खासकर डॉक्टर, बिज़नेसमैन और इमरजेंसी सेवाओं के प्रोफेशनल्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता था. पेजर का काम होता है एक रेडियो सिग्नल के जरिए टेक्स्ट मैसेज को रिसीव करना. यह मुख्य रूप से तब काम आता था, जब मोबाइल फोन इतने प्रचलित नहीं थे. आज भी, कुछ विशेष उद्योगों में जैसे कि हेल्थकेयर और इमरजेंसी सर्विसेज, पेजर का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह एक भरोसेमंद संचार माध्यम है.

Aaj Tak
India Today
Business Today
Lallantop
GNTTV
UPTak
MPTak
RajasthanTak
ChhattisgarhTak
Sports Tak
Crime Tak
NewsTak
KisanTak
Tak.live
Astro Tak
MumbaiTak
বাংলা
GujaratTak
Malayalam
BT Bazaar
Cosmopolitan
Harper’s Bazaar
Northeast
Aaj Tak Campus
Gaming
Brides Today
Ishq FM
Reader’s Digest
aajtak hindi news
Aajtak podcast
Hindi News
विश्व
क्या होता पेजर जिनमें हुए धमाकों से दहला लेबनान, जानें- क्या इसे हैक करना मुमकिन?
पेजर एक रेडियो सिग्नल के जरिए मैसेज भेजने और प्राप्त करने वाला डिवाइस है, जो आज भी कुछ विशेष उद्योगों में उपयोग किया जाता है. हालांकि, इसकी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होती है और इसे आसानी से हैक किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT

लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में पेजर्स के फटने से सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. (फोटो- मेटा AI)लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में पेजर्स के फटने से सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. (फोटो- मेटा AI)
aajtak.in
aajtak.in
नई दिल्ली,
17 सितंबर 2024,
(अपडेटेड 17 सितंबर 2024, 10:16 PM IST)
1
लेबनान और सीरिया के कुछ इलाकों में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. ये धमाके पेजर्स के फटने से हुए, जिसने सबको हैरान कर दिया है. इसमे 8 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2700 से ज्यादा जख्मी हैं. इस सीरियल ब्लास्ट के निशाने पर हिज्बुल्लाह के मेंबर्स थे. आरोप लग रहा है कि इजरायल ने ये धमाके करवाए हैं. अब हर तरफ इस बात की चर्चा है कि आखिर पेजर में धमाके कैसे हो सकते हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पेजर होता क्या है? यह कैसे काम करता है? क्या पेजर को हैक किया जा सकता है? सुरक्षा और प्राइवेसी के हिसाब से देखें तो पेजर को कितना सुरक्षित माना जा सकता है? आइए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब.

पेजर क्या है?

पेजर एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग 1990 के दशक में काफी लोकप्रिय था, खासकर डॉक्टर, बिज़नेसमैन और इमरजेंसी सेवाओं के प्रोफेशनल्स द्वारा. पेजर का काम होता है एक रेडियो सिग्नल के जरिए टेक्स्ट मैसेज को रिसीव करना. यह मुख्य रूप से तब काम आता था जब मोबाइल फोन इतने प्रचलित नहीं थे. आज भी, कुछ विशेष उद्योगों में जैसे कि हेल्थकेयर और इमरजेंसी सर्विसेज, पेजर का उपयोग किया जाता है क्योंकि यह एक भरोसेमंद और सीधा-साधा संचार माध्यम है.

पेजर कैसे काम करता है?

पेजर काम करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करता है. जब किसी को मैसेज भेजना होता है, तो पेजर नेटवर्क उस मैसेज को सेंड करता है, जिसे पेजर डिवाइस रिसीव करता है. इस प्रक्रिया में कोई इन्टरनेट या कॉलिंग सुविधा की आवश्यकता नहीं होती. यही कारण है कि पेजर दूरदराज के क्षेत्रों और उन जगहों पर भी काम कर सकता है, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होता. पेजर के तीन मुख्य प्रकार होते हैं:

1. वन-वे पेजर- इसमें केवल मैसेज रिसीव किए जा सकते हैं.
2. टू-वे पेजर- इसमें मैसेज रिसीव करने के साथ-साथ जवाब भी भेजा जा सकता है.
3. वॉयस पेजर- इसमें वॉयस मेसेजेस रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.

पेजर की सुरक्षा और प्राइवेसी

अब सवाल यह उठता है कि क्या पेजर हैक किया जा सकता है? पेजर की सुरक्षा व्यवस्था मोबाइल फोन या अन्य इंटरनेट आधारित डिवाइसों की तुलना में सीमित होती है. पेजर सिस्टम में एन्क्रिप्शन नहीं होता, जिससे इसका डेटा किसी भी इंटरसेप्टर द्वारा कैप्चर किया जा सकता है. हालांकि, पेजर का उपयोग करने वाले मुख्य तौर पर छोटे टेक्स्ट मैसेज ही भेजते हैं. लेकिन फिर भी इसकी मदद से संवेदनशील जानकारी जैसे मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड या गोपनीय बिजनेस प्लान्स का आदान-प्रदान किया जाता है.

विशेषज्ञों के अनुसार पेजर को आसानी से हैक किया जा सकता है, खासकर अगर कोई व्यक्ति रेडियो सिग्नल्स को इंटरसेप्ट कर ले. 2016 में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि हेल्थकेयर सेक्टर के पेजर्स में मरीजों की निजी जानकारी लीक होने की घटनाएं देखी गई थीं. इसलिए, अगर आप संवेदनशील जानकारी का आदान-प्रदान कर रहे हैं, तो पेजर को सबसे सुरक्षित विकल्प नहीं माना जा सकता.

कितना सुरक्षित है पेजर?

पेजर का इस्तेमाल कम संवेदनशील या तत्काल जानकारी भेजने के लिए सही हो सकता है, लेकिन इसका एन्क्रिप्शन न होना इसे कमजोर बनाता है. मोबाइल फोन और अन्य सुरक्षित नेटवर्क आधारित संचार माध्यमों के मुकाबले पेजर को कमजोर माना जा सकता है, क्योंकि इसे इंटरसेप्ट करना आसान होता है.

हालांकि, पेजर की एक खासियत यह है कि यह मोबाइल नेटवर्क के बिना भी काम करता है, जिससे इसे कठिन परिस्थितियों में भी उपयोग में लाया जा सकता है. इसलिए, आज भी कुछ क्षेत्रों में इसकी जरूरत और उपयोगिता बनी हुई है.

कहां कहां हुए विस्फोट?

– दहिया, बेरूत में
– बेरूत के दक्षिणी भाग में
– बेक़ा में
– नबातिया में
– बिंट जेबिल में
– और दक्षिणी लेबनान में
-सीरिया में

इस बीच भयावह धमाकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे रोजमर्रा के काम करते हुए लोगों के पेजर्स में अचानक धमाका हो गया, जिसमें लोग घायल हो गए.

इस बीच लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से कहा है, जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें. हिज्बुल्लाह ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश बताया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

इजरायली लोगों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी

इजरायली सुरक्षा सूत्र ने स्थानीय मीडिया को बताया कि लेबनान की घटना के बाद हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है. ऐसे में स्थिति के मद्देनजर इजरायलियों को शेल्टर्स में भेजने की तैयारी की जा रही है.

हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान

हिजबुल्लाह ने पेजर विस्फोटों के लिए इजरायल को दोषी ठहराते हुए बयान जारी किया है.

 

हिजबुल्ला ने ब्लास्ट को इजरायल की साजिश करार दिया है. हालांकि इजरायली सेना ने विस्फोटों के बारे में रॉयटर्स के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. एक के बाद एक ब्लास्ट स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे (1345 GMT) हुए. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि उपकरणों में विस्फोट कैसे हुआ है.

सरकार ने जनता से की पेजर फेंकने की अपील

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नागरिकों से कहा है जिनके पास पेजर हैं उन्हें तुरंत फेंक दें.

सीरिया में भी 7 की मौत

जानकारी के मुताबिक लेबनान के अलावा ऐसे ब्लास्ट सीरिया में भी हुए हैं. सीरिया में भी 7 की मौत हुई है. इसमें शीर्ष अधिकारी घायल हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *