तीन राफेल फाइटर प्लेन की छठी खेप पहुंची
भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा, 3 और राफेल लड़ाकू विमान पहुंचे भारत
राफेल लड़ाकू विमान. (रॉयटर्स फाइल फोटो)
भारत ने सितंबर 2016 में 36 राफेल युद्धक विमानों (Rafale Fighter Jets) का फ्रेंच कंपनी को ऑर्डर दिया था. ये सौदा 59,000 करोड़ रुपये में हुआ था. अब तक भारत में कुल संख्या के दो-तिहाई विमान आ चुके हैं
नई दिल्ली 28 मई । . राफेल युद्धक विमानों (Rafale Fighter Jets) की एक और खेप को भारत पहुंच गई है. 8000 किलोमीटर की दूरी तय कर तीन राफेल भारत पहुंचे हैं. इन विमानों को भारतीय वायुसेना ने रिसीव किया. इससे पहले 22 अप्रैल को चार विमानों की पाचवीं खेप भारत आई थी.
भारत ने सितंबर 2016 में 36 राफेल युद्धक विमानों का फ्रेंच कंपनी को ऑर्डर दिया था. ये सौदा 59,000 करोड़ रुपये में हुआ था. अब तक भारत में कुल संख्या के दो-तिहाई विमान आ चुके हैं. पांच राफेल विमानों का पहला जत्था 29 जुलाई 2020 को भारत पहुंचा था. इन विमानों को पिछले साल 10 सितंबर को अंबाला में एक कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था.तीन राफेल विमानों का दूसरा जत्था तीन नवंबर को भारत पहुंचा था, जबकि 27 जनवरी 2021 को तीन और विमान वायुसेना को मिले थे. वहीं, फ्रांस से तीन राफेल लड़ाकू विमानों का चौथा जत्था 31 मार्च की शाम को भारत पहुंचा था।
राफेल एक फ्रांसीसी कंपनी डैसॉल्ट एविएशन निर्मित दो इंजन वाला मध्यम मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एमएमआरसीए) है. राफेल लड़ाकू विमानों को ‘ओमनिरोल’ विमानों के रूप में रखा गया है, जो कि युद्ध में अहम रोल निभाने में सक्षम हैं. ये बखूबी ये सारे काम कर सकती है- वायु वर्चस्व, हवाई हमला, जमीनी समर्थन, भारी हमला और परमाणु प्रतिरोध. कुल मिलाकर राफेल विमानों को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक सक्षम लड़ाकू विमान माना जाता है.
क्या हैं खूबियां?
राफेल चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. ये कई रोल निभाने में सक्षम कॉम्बैट फाइटर जेट है. ग्राउंड सपोर्ट, डेप्थ स्ट्राइक और एंटी शिप अटैक में सक्षम है. इसकी ताकत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ये छोटे न्यूक्लियर हथियारों को ले जाने में सक्षम हैं. राफेल एयरक्राफ्ट 9500 किलोग्राम भार उठाने में सक्षम है. ये अधिकतम 24500 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकता है. इस फाइटर जेट की अधिकतम रफ्तार 1389 किमी/घंटा है. एक बार में ये जेट 3700 किमी तक का सफर तय कर सकता है. ये हवा से हवा और जमीन दोनों पर हमला करने वाली मिसाइलों से लैस है.