हथियारों से मजबूत नहीं होता देश: राहुल

देहरादून: राहुल गांधी बोले- देश को बांटा और किया जा रहा है कमजोर, मेरे परिवार ने भी दी देश के लिए शहादत
Uttarakhand Assembly Election 2022 चुनावी शंखनाद के लिए देहरादून में विजय सम्मान रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने परिवार के बलिदान का संदर्भ देते हुए प्रदेश के साथ अपने रिश्ते को बेहद भावुक अंदाज में जोड़ा

राहुल गांधी बोले- देश को बांटा और किया जा रहा है कमजोर, मेरे परिवार ने भी दी देश के लिए शहादत

विजय सम्‍मान रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी।

देहरादून 16 दिसंबर। चुनावी शंखनाद के लिए देहरादून में विजय सम्मान रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने परिवार के बलिदान का संदर्भ देते हुए प्रदेश के साथ अपने रिश्ते को बेहद भावुक अंदाज में जोड़ा। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड से हजारों परिवारों ने कुर्बानी दी। उनके परिवार ने भी देश के लिए शहादत दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि आज देश को बांटा और कमजोर किया जा रहा है। जब तक केंद्र की सरकार नहीं हटेगी, युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता। उत्तराखंड में सरकार बनने पर बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा।

1971 के युद्ध में भारत को पाकिस्तान पर मिली निर्णायक जीत की 50वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को परेड मैदान में विजय सम्मान रैली में राहुल गांधी ने अपने 27 मिनट के संबोधन में सैन्य बहुल राज्य के साथ अपना रिश्ता बताया। इससे पहले राहुल ने 1971 के युद्ध में शामिल रहे जांबाज सैनिकों व उनके स्वजन को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने हवाई दुर्घटना का शिकार हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।


एकजुटता से देश को मिली जीत

रैली में राहुल ने बांग्लादेश युद्ध की परिस्थितियों का हवाला देकर देश की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश युद्ध में जीत देश की एकजुटता की वजह से मिली। बांग्लादेश की लड़ाई ने 13 दिन में ही पाकिस्तान का सिर झुका दिया। अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने में 20 साल लगा दिए। हिंदूस्थान एकजुट हुआ तो अमेरिका को भी सातवें बेड़ा वापस ले जाना पड़ा।

राजनीतिक नेतृत्व ने ही नहीं, देश की जनता ने जिताया

राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सेना या राजनीतिक नेतृत्व ने नहीं, बल्कि देश की हर जाति व धर्म के व्यक्तियों ने मिलकर जिताई है। लाखों व्यक्तियों ने अपना सोना सरकार को दिया। हिंदुस्तान बंटा होता तो 13 दिन में जीत नहीं हो सकती थी। पाकिस्तान पूर्वी और पश्चिमी भाग में बंटा हुआ था। बांग्लादेश युद्ध के समय सरकार व सेना के मजबूत रिश्ते थे। एकदूसरे के प्रति आदर था। संवाद भी था। देश की अर्थव्यवस्था मजबूत थी।

इंदिरा गांधी की उपेक्षा को लेकर साधा

राहुल ने 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को दिल्ली में आयोजन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उपेक्षा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समारोह हुआ, लेकिन उसमें इंदिरा गांधी का जिक्र तक नहीं किया गया, जिन्होंने देश के लिए 32 गोलियां खाईं। सरकार सच्चाई से डरती है। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह जानते हैं कि उन्होंने अपना खून देकर देश को क्या दिया है।

कृषि बिल गलती नहीं, साजिश थी

उन्होंने कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है। एक भाई दूसरे को डरा रहा है। कमजोर व्यक्तियों पर अत्याचार किया जा रहा है। कृषि बिल किसानों को मिटाने के लिए लाए गए। प्रधानमंत्री एक साल बाद कहते हैं कि गलती हो गई। यह गलती नहीं, साजिश थी। दो-तीन उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये बिल लाए गए थे। किसानों के साथ कांग्रेस खड़ी हुई तो प्रधानमंत्री को माफी मांगनी पड़ी। यही नहीं, नोटबंदी और जीएसटी के कदमों को भी उन्होंने बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला करार दिया।

हवाई जहाज से मजबूत नहीं होगा देश

उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र की सरकार नहीं हटेगी, युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। जब तक आम आदमी मजबूत नहीं होगा, देश मजबूत नहीं हो सकता। राफेल की जितनी भी फोटो सरकार दिखा दे, यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हवाई जहाज, हेलीकाप्टर या टैंक से देश मजबूत बनेगा। केंद्र सरकार ने छोटे दुकानदारों, कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

सरकार बनी तो देंगे रोजगार

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड में तीन मुख्य समस्याएं हैं। पहली समस्या बेरोजगारी की है। रोजगार नहीं मिलने से पलायन बढ़ रहा है। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की रक्षा कानून बनाकर होगी। बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। छोटे दुकानदारों को सरकार सहायता देगी। छोटे कारोबार को बढ़ावा देने और किसानों को नई तकनीक का लाभ देने से रोजगार बढ़ेगा। दूसरी बड़ी समस्या महंगाई है। यह समस्या पेट्रोल व डीजल के कारण है। पेट्रोल व डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से टैक्स के रूप में वसूल किए गए 10 लाख करोड़ रुपये कुछ अरबपतियों की जेब में डाले गए। दो-तीन अरबपति मोदी की मार्केटिंग करते हैं।

इतिहास में एक व्यक्ति ने गंगा स्नान किया, वह हैं मोदी

कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के गंगा स्नान पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इतिहास में सिर्फ एक ही व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया, वह हैं नरेन्द्र मोदी। राहुल ने चुटकी ली कि योगी और राजनाथ सिंह को भी गंगा में डुबकी लगाने नहीं दी गई। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत कांग्रेस के कई केंद्रीय व प्रांतीय नेता, विधायक व पूर्व मंत्री मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *