विदेशी हस्तक्षेप को आमंत्रण पर राहुल को माफ़ी तो मांगनी ही होगी: नड्ढा
Rahul Gandhi Is Permanent Part Of Anti National Toolkit Said Bjp President Jp Nadda
राहुल को माफी मांगनी ही होगी… कांग्रेस नेता के लंदन वाले बयान पर अब बीजेपी चीफ नड्डा का वार
jp nadda attacked rahul gandhi
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर फिर बोला हमला
नई दिल्ली 17 मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन वाले बयानों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल देश के खिलाफ काम करने वाली टूलकिट का स्थाई हिस्सा बन गए हैं। नड्डा ने कहा कि राहुल के बयानों से देश के खिलाफ काम करने वालों को मजबूती मिल रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ताकतों से हस्तक्षेप की मांग करने के लिए माफी मांगनी होगी।
नड्डा ने एक बयान में कहा कि भारत विरोधी ताकतों को हमेशा से दृढ़ भारत, उसके मजबूत लोकतंत्र और निर्णायक सरकार से समस्याएं रही हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर भारत में लोकतंत्र की स्थिति की आलोचना करके और अमेरिका तथा यूरोप के हस्तक्षेप की मांग करके गांधी ने देश की सम्प्रभुता पर हमला किया है। नड्डा ने कहा, ‘लोगों की ओर से बार-बार अस्वीकार किए जाने के बाद राहुल गांधी भारत के खिलाफ काम करने वाले ”टूलकिट” का स्थायी हिस्सा बन गए हैं। ‘
राहुल के बयानों से देश के खिलाफ काम करने वालों को मिली मजबूती
उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रमुख पर ब्रिटेन में भारत, उसकी संसद, उसकी लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार और लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जिसने भारत पर लंबे समय तक शासन किया। भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि गांधी ने विदेशी धरती पर जो किया, उससे देश के खिलाफ काम करने वालों को मजबूती मिली है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे और उन्होंने संसद के दोनों सदनों में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा की जा रही आलोचना का जवाब देने के लिए संसद में बोलने की अनुमति मांगी है।
राहुल गांधी के भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर लंदन में दिए बयान और अडानी के मुद्दे पर संसद में आज भी काम नहीं हुआ। पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में अजब नजारा दिखा। संसद टीवी पर लोकसभा के सीधे प्रसारण में शुरू के 18-19 मिनट आवाज ही नहीं आई। बाद में ऑडियो बहाल हुआ तो सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई। राज्यसभा में भी यही माहौल दिखा। हालांकि वहां पर विपक्षी सदस्य ज्यादा आक्रामक दिखे। बीजेपी पहले राहुल गांधी के बयान पर माफी मांगने पर अड़ी है। राहुल ने कहा कि अगर संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाता तो वे बाहर बोलेंगे।
‘हाउस ऑर्डर में रहेगा, सबको बोलने का मौका देंगे’
लोकसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण का ऑडियो करीब 11.20 बजे बहाल हुआ। तब हंगामे के लेवल का पता चला। पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की नारेबाजी के बीच, स्पीकर ओम बिड़ला ने अपील करते हुए कहा कि हाउस ऑर्डर में रहेगा तो सबको बोलने का मौका मिलेगा। हंगामा जारी रहने पर लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।