कांग्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राहुल चले ननिहाल,ट्वीटर पर कतर एयरलाइंस की बहार
ब्र्न्दििििििRahul Gandhi Twitter Trending : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा की खबर से ट्विटर पर आई बहार, ट्रेंड करने लगा Qatar Airlines
Naveen Kumar Pandey |
Rahul Gandhi News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं। उनके कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से इटली की फैशन सिटी मिलान जाने की खबर पर ट्विटर यूजर्स मौज लेने लगे। इस कारण ट्विटर पर Qatar Airlines टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया।
हाइलाइट्स:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर ट्विटर यूजर्स चटखारे लेने लगे
राहुल के कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से इटली के मिलान जाने की खबर है
कई ट्विटर यूजर्स राहुल के मीम बनाए और Qatar Airlines ट्रेंड करने लगा
राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर विपक्ष बराबर उंगलियां उठाता रहा है
नई दिल्ली 27 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से सांसद राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल व्यक्तिगत कारणों से कुछ समय के लिए विदेश गए हैं। उधर, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल कतर एयरवेज की फ्लाइट से इटली के शहर मिलान गए हैं। नए साल के आगमन से कुछ दिन पहले राहुल गांधी के ‘फैशन सिटी’ का रुख करने पर लोग चटखारे लेने लगे हैं। ट्विटर पर राहुल गांधी पर अलग-अलग अंदाज में तंज कसा है जा रहा है और वहां Qatar Airlines ट्रेंड करने लगा। आइए देखते हैं ट्विटर यूजर्स राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर क्या कह रहे हैं…
ट्विटर हैंडल @ProveKing राहुल गांधी की विदेश यात्रा को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से किए गए एक ट्वीट से जोड़कर देख रहे हैं। नड्डा ने रविवार को राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो लोकसभा में किसानों के मुद्दे पर बोलते सुनाई पड़ रहे हैं। नड्डा ने यह वीडियो ट्वीट कर राहुल पर किसानों के मुद्दे पर अब राजनीति करने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर।
जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर हमला, पुराना वीडियो शेयर कर कहा- अब आपका पाखंड नहीं चलेगा
ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी?
पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है।
देश हित, किसान हित से आपका कुछ
लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है। pic.twitter.com/Uu2mDfBuIT— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 27, 2020
जेपी नड्डा (JP Nadda) की तरफ से शेयर किया गया वीडियो सदन में दिए गए एक भाषण का है, जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किसानों और कंपनियों के बीच बिचौलियों को हटाने की बात कर रहे हैं. 2 दिन पहले भी नड्डा ने सोनिया गांधी का भी पुराना वीडियो शेयर किया था.
जयपुर: कोरोना वैक्सीन लगवाने सेंटर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
कृषि कानूनों को लेकर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए किसान आंदोलन का समर्थन कर रही कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. नड्डा की तरफ से शेयर किया गया वीडियो सदन में दिए गए एक भाषण का है, जहां राहुल गांधी किसानों और कंपनियों के बीच बिचौलियों को हटाने की बात कर रहे हैं. 2 दिन पहले भी नड्डा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का भी पुराना वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा था. गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) पर बात करते हुए सरकार कई बार यह साफ कर चुकी है कि कानून लागू होने के बाद किसानों और फसल खरीदने वालों के बीच बीचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी.
दरअसल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर हुआ यह वीडियो सदन में जारी कार्रवाई का है. इस दौरान राहुल गांधी कह रहे हैं ‘कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था और एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा कि राहुल जी एक बात हमें समझाइए कि हम आलू बेचते हैं 2 रुपए किलो. जब हमारे बच्चे चिप्स का पैकेट खरीदते हैं, तो 10 रुपए का पैकेट आता है, उसमें एक आलू होता है. किसान ने मुझसे पूछा कि यह क्या जादू हो रहा है. मैंने किसानों से पूछा कि आपको क्या लगता है कि इसका क्या कारण है. राहुल जी जो फैक्ट्रियां बनती हैं, वे हमसे दूर होती हैं. अगर हम डायरेक्ट ही अपना माल फैक्ट्री में बेच पाते, तो जो लोग बीच में से पैसा ले जाते हैं, बिचौले उनको फायदा नहीं होगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा. यह फूड पार्क के पीछे सोच थी. और यह एक प्रकार से अमेठी और उत्तर प्रदेश के 10-12 जो जिले हैं, उनके मजदूरों और किसानों की लड़ाई है.’
नड्डा ने कहा ‘ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है. देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है. आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है. लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नहींं चलेगा. देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है.’
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घेरा
नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो के जरिए भी नड्डा ने किसान मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए थे. नड्डा ने कहा था ‘किसानों को भ्रमित करने और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखने वाली कांग्रेस का सच फिर उजागर हुआ है. सोनिया गांधी जी पहले किसानों के लिए बिचौलिया मुक्त बाजार की वकालत करती थी और अब इसका विरोध करती है. ये कांग्रेस की मौक़ापरस्त सोच, कम जानकारी व बार-बार बात से पलटने का प्रमाण है.’
नड्डा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए एक भाषण का पुराना वीडियो साझा किया और आरोप लगाया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर वह ‘‘राजनीति’’ कर रहे हैं. एक मिनट और सात सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी किसानों को बिचौलियों से बचाने के लिए उन्हें उत्पादों को सीधे कारखानों में बेचने की आवश्यकता की वकालत करते दिख रहे हैं.
नड्डा ने ट्वीट में कहा, ‘‘ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है. देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है. आपको सिर्फ राजनीति करनी है. लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि कदम कदम-कदम पर आपके दुमुहेपन की पोल खुल जाती है।
बहरहाल इसी संदर्भ में @ProveKing ने लिखा, “जेपी नड्डा जी के ट्वीट का असर। राहुल गांधी कतर एयरलाइंस से अल सुबह पहली फुर्सत में मिलान (इटली) निकल लिए।”
वहीं, @ShikhaS90918800 ने मोनालिसा की मशहूर चित्र में राहुल गांधी का चेहरा लगाकर लिखा, “रागा (राहुल गांधी) कतर एयरलाइन से मिलान (इटली) चले गए। अब मेरा मनोरंजन कैसे होगा।”
@gatsbyweed ने राहुल गांधी का जबर्दस्त मीम बनाया है। उन्होंने ट्वीट किया, “सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से मिलान (इटली) निकल चुके हैं। रागा को सुरक्षित यात्रा की शुभकामना।”
ट्विटर हैंडल @TalksTown ने भी राहुल के भाषण का छोटा सा अंश काटकर जबर्दस्त चुटकी ली है। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस पार्टी के नेता और वायनाड एमपी राहुल गांधी कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से आज सुबह मिलान चले गए।”
ट्विटर यूजर्स के निशाने पर उदित राज भी
कुछ ट्वीटर यूजर्स ने तो इस मौके पर कांग्रेस नेता उदित राज पर भी जबर्दस्त तंज कसा है। @iabhinavKhare ने लिखा, “भगवान उदित राज को बधाइयां कि आखिरकार उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष का प्रतिष्ठित पद मिल ही गया। सुना की राहुल जी ने राजनीति से संन्यास ले लिया और कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से आज मिलान चले गए।”
वहीं, ट्विटर हैंडल @Bivash_OfficiaL ने लिखा, “आखिरकार उदित राज ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद पा ही लिया। राहुल गांधी ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और संन्यास लेते हुए कतर एयरलाइंस से इटली चले गए।”
विदेश यात्राओं को लेकर आलोचनाओं के शिकार होते रहे हैं राहुल
ध्यान रहे कि राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के लेकर न केवल विपक्षी बल्कि खुद कांग्रेस के नेता भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। ऐन मौकों पर देश से बाहर चले जाने के कारण राजनीतिक विश्लेषक भी राहुल गांधी की बार-बार आलोचना करते रहे हैं। इसी कारण से उन पर हल्के राजनीतिक नेता (Non-serious politician) का तमगा लगता रहा है। इस बार भी जब वो विदेश गए तो अगले दिन सोमवार को ही कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। वैसे, राहुल गांधी की नानी इटली में रहती हैं और वह पहले भी उनसे मिलने गए थे.
पढ़ाई, हेल्थ या परिवार… राहुल गाँधी इटली में घुसेंगे तो कैसे और क्या कारण बता कर? सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब
राहुल गाँधी इटली में घुसेंगे कैसे?
हमेशा की तरह राहुल गाँधी फिर अपनी विदेश यात्रा पर निकल चुके हैं। मीडिया में यह खबर छाई हुई है कि कॉन्ग्रेस नेता कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से मिलान (इटली) के लिए रवाना हो चुके हैं। हालाँकि कॉन्ग्रेस पार्टी ने उनके जाने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन भी अभी तक नहीं किया।
यहाँ यह बात गौर करने वाली है कि राहुल गाँधी ऐसे समय में विदेश यात्रा कर रहे, जब उनकी पार्टी ‘किसान’ विरोध-प्रदर्शन का समर्थन कर रही है। उनके ऐसे कारनामों के बावजूद कॉन्ग्रेस के अधिकतर कार्यकर्ता उन्हें दोबारा से पार्टी अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते अलग-अलग देशों ने दूसरे देश से आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किए हुए हैं। इसके मद्देनजर सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया है कि इटली में कोविड नॉर्म्स के तहत राहुल गाँधी के लिए वहाँ प्रवेश करना कितना मुश्किल होगा।
इटली की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट के अनुसार भारत वर्तमान में E-देशों की लिस्ट में शामिल है। क्रिसमस और नए साल के लिए लागू नियमों के अनुसार, E-लिस्ट में शामिल देश के लोग केवल काम, स्वास्थ्य या पढ़ाई के कारणों, अर्जेंट कामों के लिए और वापस अपने घर लौटने के लिए ही इटली की यात्रा कर सकते हैं।
वहाँ के नियम के अनुसार, “E-देशों में शामिल ऐसे लोग, जो इटालियन/यूरोपीय संघ/शेंगन (Schengen) के नागरिक हैं, और उनके परिवार के सदस्यों के साथ-साथ वहाँ के दीर्घकालिक निवासी और उनके परिवार के सदस्यों के लिए इटली में वापसी/प्रवेश की अनुमति है।”
इसमें आगे लिखा गया है, “3 दिसंबर, 2020 को इटली के मंत्रीस्तरीय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, E-लिस्ट में शामिल देश के लोग, जिनके पास इटालियन/यूरोपीय संघ/शेंगन नागरिकों के साथ-साथ इटली के कानूनी रूप से निवासी (दीर्घकालिक निवासी) के साथ जो कानूनी रिलेशनशिप में हैं, वे भी अपने पार्टनर से मिलने के लिए उनके घर आ सकते हैं।”
अब यह सोचने वाला विषय है कि राहुल गाँधी ने इटली में प्रवेश करने के लिए क्या विशिष्ट कारण बताया होगा। सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘युवा’ राहुल गाँधी के लिए स्वास्थ्य या अध्ययन कारणों की संभावना को नकार दिया है। और यह भी संभावना नहीं है कि इटली में नए साल के जश्न को “कोई अर्जेंट” काम के रूप में मानेगा। फिर जो दो विकल्प बचे हैं, वो काम या व्यक्तिगत पारिवारिक कारण हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गाँधी भारत में एक राजनीतिक दल के नेता हैं। इसलिए, किसी काम के सिलसिले में गुप्त रूप से विदेशी यात्रा करना, अपने आप में कई सवाल खड़े कर देता है। और अगर यह सच में किसी काम से संबंधित है तो इसे जानने का हक सभी भारतीय को होना चाहिए।
इसके अलावा दूसरी संभावना यह है कि राहुल गाँधी का इटली में परिवार है, जिनसे वे मिलने जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग इस कारण को सबसे सटीक मान रहे हैं। वैसे राहुल गाँधी का ननिहाल भी इटली में है। इसलिए, यह एक संभावना होगी। जबकि उनका दूसरा परिवार शादी के बाद ही वहाँ हो सकता है। लेकिन यह तो हमें पता ही है कि अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है। हालाँकि यह सब अटकलों का विषय है और केवल कॉन्ग्रेस पार्टी और खुद पार्टी आलाकमान के बेटे ही इसकी स्पष्ट तौर पर जानकारी दे सकते हैं।
गौरतलब है कि भाजपा नेताओं ने अक्सर राहुल गाँधी की विदेश यात्राओं को लेकर तंज कसा है। वर्ष 2017 में अमित शाह ने राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया था कि उन्होंने क्यों अपनी विदेश यात्राओं पर एसपीजी सुरक्षा नहीं ली और यह भी कहा था कि आखिर वह क्या छिपाने की कोशिश कर रहे थे। तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलासा किया था कि पिछले दो वर्षों में राहुल गाँधी कुल 72 दिनों में 6 विदेशी दौरों पर गए थे। इस दौरान भी उन्होंने एसपीजी सुरक्षा नहीं लिया था।