राजस्थान में लव जिहाद रोकने को कानून की मांग, कांग्रेस राजनीति है बाधक
राजस्थान में लव जिहाद:4 साल में लव जिहाद के 153 मामले, जयपुर में महिला संगठनों का प्रदर्शन, कानून बनाने की मांग
राजस्थान में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग को लेकर जयपुर में स्टेच्यू सर्किल के पास महिला संगठनों ने किया प्रदर्शन
महिला संगठनों का आरोप- लव जिहाद के मामले लगातार बढ़े, सरकार चुप क्यों
जयपुर में अब तक 20, अजमेर में 23, टोंक जिले में 13 घटनाएं होने का किया दावा
जयपुर 26 अक्तूबर। राजस्थान में लव जिहाद के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने कानून बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को शासन सचिवालय के समीप स्टेच्यू सर्किल के सामने प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि लव जिहाद से पीड़िता महिलाओं के भी मानवाधिकार है। राजस्थान में प्रतिवर्ष लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में राजस्थान में लव जिहाद को लेकर कानून बनाया जाए।
विरोध प्रदर्शन में निमिकेत्तम संस्था, पीडित महिला अधिकार रक्षा मंच, धर्म रक्षा समिति, अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन, संवेदना फाउण्डेशन व मानसरोवर युवा मंच, मां चामुंडा सेवा संस्थान समेत कई संगठनों की महिला व युवतियां शामिल हुई। जिनका कहना था कि राजस्थान तेजी से लव जेहाद का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां पिछले चार साल में 153 घटनाएं ऐसी हुई हैं जिनके पीछे लव जेहाद के द्वारा धर्मान्तरण का एजेंडा सामने आया है।
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का आरोप था कि लव जेहाद एक सोची-समझी साजिश हैं। इस युवक अपना नाम व धर्म बदलकर हिंदू युवतियों से दोस्ती कर अपने प्रेम के जाल में फंसाते हैं।
जयपुर में 20, अजमेर में 23 और मेवात क्षेत्र में 15 मामले
राज्य की राजधानी जयपुर में अब तक 20, अजमेर में 23, टोंक जैसे छोटे जिले में 13 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले कुछ वर्षों से मतांतरण के लिए चर्चा में रहने वाले मेवात क्षेत्र में भी लव जिहाद के 15 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में समस्या इतनी गंभीर होती जा रही है उस पर प्रशासन उतनी संवेदनशीलता से कार्यवाही नहीं करता, जिसके चलते लव जिहाद की पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना था कि आज मानवाधिकार दिवस पर हम राजस्थान सरकार से यह अपील करते हैं कि लव जेहाद से प्रभावित पीड़िताओं के मानवाधिकारों की रक्षा करने के लिए सरकार आगे आए। जिस तरह लव जिहाद की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश में कानून बनाया जा चुका हैं। मध्यप्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में इसके खिलाफ कानून बनाने की प्रक्रिया जारी हैं, उसी तरह राजस्थान में भी सरकार पीड़ित परिवार, आहत समाज और उन सभी महिलाओं की सुध लेकर कानून बनाएं।
राजस्थान से इंदौर भगाकर लाया था लड़की
एमजी रोड थानेे में मेहबूब नामक युवक राजस्थान से एक हिंदु लड़की को भगाकर इंदौर ले आया था। दो दिन तक वे होटल में रुके रहे। इसके बाद बुधवार को कोर्ट में शादी कर रहे थे। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह मौके पर पहुंच गई।
युवक और युवती को थाने लाया गया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ भी की। युवक ने अपना नाम मेहबूब पिता राजू खां 21 वर्ष निवासी धन्नासर तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ बताया। 18 वर्षीय युवती भी धन्नासर की ही रहने वाली है। युवक के पास से कुछ कागजात भी मिले हैं। वहीं पुलिस युवती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहीं हैं।
नाम व धर्म परिवर्तन,लव जिहादी शादियां
सीकर जिले में जाति, नाम व धर्म परिवर्तन फर्जी शादी रचाने के मामले भी काफी चर्चित रहे। इस साल दो ऐसे बड़े मामले सामने आए जिसमें मुस्लिम युवकों ने नाम बदलकर हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया और फर्जी शादियां रचाई।
पहला मामला: सीकर में लव जिहाद का पहला अनोखा मामला 30 मई को सामने आया था। इस मामले में तीन बच्चों के बाप इमरान ने कबीर शर्मा बनकर हिन्दू युवती से फर्जी शादी रचा ली। युवती को प्रेम जाल में फांस कर अपना नाम, जाति और धर्म बदलने के साथ माता-पिता, मामा समेत पूरे परिवार का फर्जी कुनबा तैयार कर सात फेरे ले लिए। इतना हीं नहीं तीन माह तक यह भेद भी नहीं खुलने दिया। बाद में युवती के गायब होने पर परिवार के लोगों ने जानकारी की तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवती के पिता की आपबीती सुनकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमन दीप सिंह कपूर ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी युवक व युवती की तलाश के लिए विशेष टीम को लगाया और दोनों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला: जयपुर निवासी मजीद हुसैन ने आशु शर्मा बनकर सीकर जिले की युवती को प्रेम जाल में फांस लिया। इसके बाद वह युवती को घर से भगाकर ले गया। दोनों को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अलग-अलग टीमों को उनकी तलाश में लगाया गया। जिले के अलावा पुलिस की कई टीमों को राज्य से बाहर भी भेजा गया। दिल्ली गई टीम ने मजीद और युवती को बरामद कर लिया। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
अब लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पिता-दादा ने दी सुसाइड की धमकी
राजस्थान के बीकानेर जिले में इन दिनों कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है। बीकानेर जिले के बज्जू के 860 आरडी में लव जिहाद मामले में अब एक नया मोड़ आया है। जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने को आरोपों को लेकर खुद हिंदू युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लव जिहाद के आरोपों का खंडन किया है। बीकानेर पुलिस ने भी इसे लव जिहाद का मामला नहीं माना है।
युवती बोली-वह अपने पति के साथ खुश है
युवती ने वीडियो जारी करके कहा है कि उसने अपनी मर्जी से मुस्लिम युवक के साथ शादी की है। वह अपने पति के साथ खुश है, लेकिन अब परिवार की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
परिजनों ने लगाया बेटी के अपहरण का आरोप
दरअसल, बीकानेर के बज्जू के आरडी 860 में रहने वाले एक परिवार ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर लव जिहाद को लेकर एक वीडियो जारी किया था जिसमें परिवार ने हिन्दू समाज से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा था कि उनकी बेटी मनीषा डूडी का अपहरण करके मुस्लिम लड़के ने उसके साथ विवाह कर लिया है।
युवती के दादा और पिता का वीडियो
युवती के दादा और पिता ने समाज के लोगों से उसे छुड़वाने की गुहार लगाई थी। साथ ही दादा और पिता ने यह चेतावनी भी दी थी कि यदि 17 जनवरी तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे। इस वीडियो के आने के बाद कई हिन्दू संगठनों ने पुलिस पर दबाव बनाकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
वायरल वीडियो में क्या कहा मनीषा डूडी ने?
बीकानेर लव जिहाद के बीच मामला बढ़ता देख खुद युवती मनीषा डूडी ने सोशल मीडिया पर आकर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवती मनीषा डूडी ने कहा कि उसने दस दिसम्बर 2020 को लव मैरिज की है। उसका धर्म परिवर्तन नहीं किया। पति ने जरूर अपना धर्म बदला है। शादी बिना किसी जोर जबरदस्ती के की गई है। मनीषा ने लव जिहाद की बात को गलत ठहराया है और कहा है कि उसने धर्म परिवर्तन भी नहीं किया है। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। वह पति के साथ खुश है।
बीकानेर एसपी बोलीं-यह लव जिहाद का मामला नहीं
https://twitter.com/i/status/1350308166202871810
बताया जा रहा कि युवक व युवती दोनों ने शादी करने के बाद बीकानेर जिले के नया शहर पुलिस थाने में थानाधिकारी के सामने पेश होकर मैरिज सर्टिफिकेट जमा करवाया है। किसी तरह का दबाव या विवाद नहीं होने बात कही है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है और लड़की ने अपने बयान के साथ ही सभी तरह के वैवाहिक कागजात पेश किए हैं। स्वयं लड़की इसे प्रेम विवाह बता रही है। दोनों बालिग हैं। विवाह कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने की लव जिहाद कानून की मांग
बीकानेर में कथित तौर पर लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आने के बाद बाड़मेर के सांसद व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर जल्द से जल्द लव जिहाद कानून बनाना चाहिए। इस तरह की घटनाएँ सामाजिक सौहार्द के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इसके बारे में सोचना होगा। चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीकानेर के पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है एवं विश्वास दिलाती है कि भविष्य में सत्ता में आने पर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाएगी।