राजस्थान लव जिहाद: ब्राह्मण लड़की फंसाने पर 20 लाख,10 गिरफ्तार

Rajasthan School Girls Blackmailed: छात्राओं को फंसाने का खौफनाक खेल, ब्राह्मण लड़की के लिए 20 लाख, अन्य लड़कियों के लिए मिलते थे 10 लाख
राजस्थान के अजमेर का विजयनगर उबल रहा है.बाजार बंद है . यहां स्कूली छात्राओं को फंसाने, ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने वाले मुस्लिमलडकों को आज कोर्टके सामने पेश किया गया. मामले में पुलिस ने 10 आरोपित गिरफ्तार किये, जिनमें दो नाबालिग हैं. लड़कियां फंसाने को इन्हे 10 से 20 लाख रुपये तक मिलते थे. जिस कैफे में यह धंधा चल रहा था,प्रशासन ने उस पर बुलडोजर चला दिया.

चंद्रशेखर शर्मा/हिमांशु शर्मा
ब्यावर, 21 फरवरी 2025,राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूली छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जिस कैफे से यह गंदा खेल चल रहा था, उसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.

पीड़िता के ताऊ ने बताया कि एक छोटे मोबाइल फोन से पूरा मामला खुला. आरोपी छात्राओं को अपने जाल में फंसाने के बाद उन्हें एक छोटा मोबाइल देते थे, जिससे वो संपर्क में रहते थे. परिजनों को जब यह मोबाइल मिला तो पूछताछ में पूरा सच सामने आ गया.

ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन का दबाव

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले छात्राओं को सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से अपने प्रेम जाल में फंसाते थे. बाद में रेस्टोरेंट या कैफे में बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करते और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िताओं पर रोजा रखने, कलमा पढ़ने और बुर्का पहनने का भी दबाव डाला.

लड़कियों को फंसाने पर मिलते थे लाखों रुपये

पीड़िता और परिजनों ने बताया कि आरोपियों को ब्राह्मण लड़कियों को फंसाने पर 20 लाख रुपये तक मिलते थे, जबकि अन्य जाति की लड़कियों के लिए 10 से 15 लाख रुपये दिए जाते थे. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.मुख्य आरोपियों में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान उर्फ सोहेब, अरमान पठान और साहिल कुरैशी के नाम सामने आए हैं. पांचों आरोपियों की उम्र महज 19 से 20 वर्ष है। इन पांच आरोपियों के साथ दो नाबालिग आरोपियों को भी निरुद्ध किया है।

School Girls Trapped In Sex Scandal In Vijaynagar Rajasthan Know Full Update
Rajasthan: अजमेर में 33 साल बाद फिर वही कांड! गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के खेल में फंसी स्कूली छात्राएं
अजमेर में 33 साल पहले हुए गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग कांड जैसे ही घटना अब विजय नगर में फिर से घट रही है। निजी स्कूल की छात्राओं को रेप और ब्लैकमेल किया गया, जिसमें उनका धर्म परिवर्तन भी कराने की कोशिश की गई। पुलिस ने चौंकाने वाला अनावरण किया हैं.

ब्यावर में स्कूली छात्राओं के साथ गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का मामला।
छात्रा को जाल में फंसाकर अन्य सहेलियों को भी लपेटा
धर्म परिवर्तन को छात्राओं पर दबाव

33 साल पहले राजस्थान के अजमेर जिले में स्कूली छात्राओं के साथ जो गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग कांड हुआ। ठीक वैसा ही कांड अब ब्यावर जिले में सामने आया है। ब्यावर के विजय नगर इलाके में निजी स्कूल की छात्रायें मुसलमानों ने अपने जाल में फंसाईं और ब्लैकमेल करने लगे। पहले एक लड़की जाल में फंसाई। उससे रेप करके ब्लैकमेल करने लगे। फिर स्कूल की दूसरी लड़कियों से दोस्ती कराने पर उसे छोड़ने की बात कही। ऐसे एक के बाद एक कई छात्रायें शिकार बनाई गयी। सोमवार 17 फरवरी को कांड खुला तो आक्रोशित लोगो  ने थाना घेर हंगामा किया ।

अश्लील वीडियो और फोटो से  ब्लैकमेल
जैसे अजमेर में कांग्रेसियों और दरगाह के लोगों के ब्लैकमेलिंग कांड में स्कूली छात्राओं को अश्लील फोटो वीडियो से ब्लैकमेल किया गया था । ठीक उसी तरह विजय नगर में निजी स्कूल की छात्रायें शिकार बनी।  बालिकाओं को मोबाइल फोन का लालच देकर फंसाया गया। बाद में धर्म बदलने को भी मजबूर किया जाने लगा। उन्हें कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण को विवश किया जाने लगा।

घर से रुपए चुराए तो चला पता
एक नाबालिग छात्रा ने घर से दो हजार रुपए चुराए तो परिजनों को शक हुआ कि छात्रा परेशानी में है। परिजनों ने लड़की पर नजर रखी तो एक दिन उसे किसी से फोन पर बात करते पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ हुई तो छात्रा ने पूरा अनावरण किया। रेप और ब्लैकमेल जान लोग हैरान रह गए। सोमवार को सैकड़ों लोगों ने विजय नगर थाना घेर आरोपियों को शीघ्र पकडने की मांग की। बालिका के पिता ने लव जिहाद का मुकदमा लिखाया। हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है।मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों की भारी भीड़ विजयनगर थाने पहुंच गई थी। मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है।

Rajasthan Rape with minor school girls conversion and training to recite kalma like ajmer blackmail scandal in rajasthan
राजस्थान में अजमेर ब्लैकमेल जैसा कांड! हिंदू लड़कियों से रेप, धर्मांतरण और कलमा पढ़ने की ट्रेनिंग… रेट तक थे तय
राजस्थान के ब्यावर जिले में अजमेर ब्लैकमेल कांड जैसा मामले सामने आया है. यहां छह नाबालिग लड़कियों से रेप और ब्लैकमेल किया गया. 10 से 15 लड़कों का ये गिरोह ये काम कर रहा था. बच्चियों के परिजनों ने बताया कि कुछ बच्चियों को कलमा पढ़ना तक सिखाया जा रहा था. पैसे लाने का दबाव बनाया जाता था.


राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर में समुदाय विशेष के युवकों द्वारा स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल, यौन शोषण और धर्म विशेष में आस्था रखने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों, अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया और मामला दर्ज कराया. लोगों के अनुसार, करीब 12-15 युवकों का गिरोह यह सब कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है.

पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर सात युवकों को राउंड अप किया गया है. इन पर धर्म विशेष में आस्था रखने का दबाव बनाने का भी आरोप है. जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मसूदा डीवाई एसपी सज्जन सिंह राठौड़ ने बताया कि परिजनों ने FIR दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी नाबालिग छात्राओं को डराकर व जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उनसे पैसे मांगते और उनके धर्म में आस्था रखने का दबाव बनाते थे.

मामले में 3 FIR 
मामले में तीन FIR लिखी गई हैं. भागे आरोपित ढूंढे जा रहे है. आज  पांच बच्चियों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने लिखे गए. मामला पॉक्सो कोर्ट भेजा जाएगा और केस ऑफीसर स्कीम में पूरे मामले की जांच होगी, जिससे पीड़ित बच्चियों को जल्द न्याय मिले और आरोपितों को कड़ी सजा मिले.

पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने पहले निजी स्कूल की एक बालिका फंसा उसे चाइनीज मोबाइल दिया. उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल किया.  उसके सामने शर्त रखी कि अपने क्लास की दूसरी छात्राओं से संपर्क कराए तो उसे छोड़ देंगे. ऐसे  बच्ची की  पांच-छह सहपाठी बालिकायें जाल में फंसाई और उन्हें भी भयभीत कर ब्लैकमेल किया. आरोपित अपनी मजहबी चीजें अपनाने का भी दबाव बनाते थे. गिरफ्तारों में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान, अरमान पठान और साहिल कुरैशी शामिल हैं.

पैसों की चोरी से खुल गया पूरा मामला
एक पीड़ित बालिका ने आरोपियों को देने के लिए घर से दो हजार रुपए चुराए. इसी दौरान घर से पैसे चोरी होने पर घरवालों ने बालिका पर नजर रखनी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने बेटी को किसी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया. उससे पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित परिवार ने लव जिहाद के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों द्वारा बालिका को दिए गए मोबाइल के जरिए ही उन्हें जाल में फंसाया.

मौके पर आने के बाद उन्हें दबोच लिया. बाद में कार्रवाई कर मामले में शामिल कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. मामले के बाद हिंदू संगठनों में रोष है. सोमवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन के समक्ष ऐतराज जताकर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

10 से 15 लड़कों का गिरोह कर रहा ये काम
यह एक गिरोह (लगभग 10-15 लड़के काम कर रहे हैं) जिसमें सोयल मंसूरी, सोहेब, अयान, अफरान, साहिल, आशिक कुरैशी, साहिल की मौसी का लड़का नामालूम, रियान, जावेद, आमान, करीम, सोहेल का पड़ोसी (फैजान) और अन्य 10-15 लड़के हैं, जो आए दिन ऐसे काम कर रहे हैं और बेटियों को अपने जाल में फांस रहे हैं और उन्हें छोटे-छोटे खिलौने जैसे मोबाइल के लुभावने प्रलोभन दे रहे हैं.

आरोपित दूसरी नाबालिग लड़कियों के साथ इस प्रकार की धमकियां देकर दबाव , उनके साथ जबरदस्ती कैफे आदि में जानें, उनकी पसंद के कपड़े पहनने को दबाव बनाने की हरकतें कर रहे थे. बच्चियों ने बताया कि कई बार तो आरोपितों ने उनसे रेप की कोशिश भी करते थे और ‘गलत काम’ को सहेलियों से मिलवाने को दबाव बनाते. जबरन कलमा पढ़ने एवं रोजे को  बाध्य करते और मना करने पर घरवालों को जान से मारने की धमकी देते.

फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी
जब  बेटियों की सहेलियों के घरवालों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी बेटियों के पास भी ऐसे फोन हैं. उनसे भी यही सब कुछ हुआ हैं.  गिरोह नाबालिग बालिकाओं को अपना शिकार बनाकर उनका देह शोषण, मानसिक प्रताड़ना कर रहा है. धोखे से लिए उनके संदिग्ध फोटो एवं वीडियो  वायरल करने की धमकी दी गई एवं जबरन धर्मांतरण को विवश किया गया है. गिरोह हमारी बेटियों के अलावा अन्य नाबालिग लड़कियों को फोटोज एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है और अन्य लड़की से संपर्क कराने पर इन्हें छोड़ने का झूठा आश्वासन दिया जाता है.

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ आया कि गिरफ्तार आरोपित दोस्त हैं. इनमें से कुछ एक ही मोहल्ले के हैं. सभी वेल्डिंग, पेंट और फर्नीचर का काम करते हैं. एक भी स्कूल में नहीं पढ़ता. इसके बावजूद इन्होंने कई स्कूल गर्ल्स को फंसा लिया. इन्होंने जिन लड़कियों को शिकार बनाया, वे भी एक ही मोहल्ले की  हैं. आरोपितों ने एक के बाद एक कई लड़कियों को शिकार बनाया.

अजमेर ब्लैकमेल कांड जैसा केस
गिरोह में शामिल हर आरोपित इन लड़कियों के नंबर एक-दूसरे से शेयर करता था, जो भी लड़की आरोपितों का शिकार बनती, उसके अश्लील फोटो वीडियो बनाए जाते. इसी के दम पर ब्लैकमेल चलता. लड़कियों पर रोजा रखने और कलमा पढ़ने को दबाव डाला जाता .  आरोपितों का नाबालिग बच्चियां फंसाने और शिकार का तरीका साल 1992 के अजमेर ब्लैकमेल कांड के आरोपितों जैसा ही था. यहां भी आरोपितों ने एक ही प्राइवेट स्कूल की बच्चियां टारगेट कर रखी थी. दरअसल, इन बच्चियों के स्कूल आने-जाने का रास्ता आरोपितों के मोहल्ले से होकर गुजरता था. आरोपितों ने इसी का फायदा उठाया.

क्या बोले अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर?
वही इस मामले पर भाजपा के अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि घटना अजमेर ब्लैकमेल कांड जैसी है जो समुदाय विशेष के उन युवकों की मानसिकता दर्शाता है. नाबालिग बच्चियों को धर्म परिवर्तन को प्रेरित कर रहे थे, कलमा पढ़ने को मजबूर कर रहे थे, उन्हें रोजा रखने को मजबूर कर रहे थे और वें रोजे नहीं रखती थीं तो उनकी पिटाई होती थी. यह सीधा-सीधा धर्म परिवर्तन रैकेट है.

यह रैकेट बच्चियों का धर्म परिवर्तन करवा कर लव जिहाद  चला रहा था, यह बिल्कुल अजमेर ब्लैकमेल कांड जैसा है. जहां अजमेर ब्लैकमेल कांड में देह शोषण ही मुख्य उद्देश्य था तो वहीं इस मामले में देह शोषण के साथ-साथ धर्म परिवर्तन, लव जिहाद भी था. नीरज जैन ने कहा कि मैं राज्य सरकार और राजस्थान के पुलिस-प्रशासन से इस पूरे मामले की गहराई तक जांच कर इसमें जुड़े तारों और मुख्य आरोपित भी गिरफ्तार किए जाने की मांग करता हूं. वहीं राजस्थान में धर्म परिवर्तन

विजय नगर थाना प्रभारी करण सिंह का कहना है कि फिलहाल 4-5 पीड़ित बालिकाएं सामने आई है।पुलिस ने  मोबाइल फोन और कैफे के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिये . इससे विजयनगर वासियों में भारी गुस्सा है. कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर सख्त कार्रवाई मांग रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने आरोपितों को कठोरतम सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

20 लाख में ब्राह्मण की लड़की… जिहादियों का खतरनाक प्लान, फंस गईं हिंदू बच्चियां, कैफे में गंदा काम

Bhawani Singh

एक पीड़िता ने बताया कि युवक कहते थे कि अगर वो ब्राह्मण की लड़की को फंसायेंगे तो 20 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अन्य समाज की लड़कियों को अपनी जाल में फंसाने पर 10 से 15 लाख रुपये मिलेंगे.

युवक स्कूल जाते समय उनको रोक लेते थे और जबरन दोस्ती करने का दबाव डालते थे. फिर जब दोस्ती हो गई तो रेस्टोरेंट में ले जाकर अश्लील वीडियो बनाया और फोटो खींच लिया. इसके बाद ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन करने को कहते थे और यही नहीं अपनी दूसरी सहेलियों से भी दोस्ती कराने का दबाव डालते थे.

ब्राह्मण की लड़की को फंसाने पर 20 लाख मिलते
पीड़िता ने बताया कि युवक उससे धर्म परिवर्तन करने को कहता था. साथ ही घरवालों को भी जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता ने बताया कि युवक कहते थे कि अगर वो ब्राह्मण की लड़की को फंसायेंगे तो 20 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अन्य समाज की लड़कियों को अपनी जाल में फंसाने पर 10 से 15 लाख रुपये मिलेंगे. पीड़िता ने बताया, ‘दोस्ती मतलब जहाँ स्कूल जाते थे. उस टाइम में सोएब मंसूरी नाम का लड़का है, जो मेरे से बात करता था. वो हमारा पीछा करता था. स्कूल के टाइम, नाइट में, घर पर, दोनों टाइम हमारा रोज़ पीछा करता था. उसके बाद उसने लेटर फेंकना शुरू कर दिया.

पीड़िता ने बताई लव जिहाद की कहानी
पीड़िता ने बताया, ‘फिर उन्होंने कहा कि चिट्ठी अब लो बात करनी है. फिर बात करने के बाद हमें पता चला है कि ये मुसलमान है. पहले पता नहीं था, उसके बाद बात करी. हमारी बात चलती रही. वह डेली कुछ ना खुछ देता रहता है. फिर हमारे घर वालों को 1 दिन पता चल गया था. उसके बाद में उसने एक छोटा मोबाइल दिया हमें बात करने के लिए कि इससे बात करते रहना. सब उसने ही किया. सोएब मंसूरी अपने दोस्तों से मिलाने के लिए एक बार पिज़्ज़ा हट कैफ़े में ले गया. मिलने भी गए थे हम. वहां पे हमारे साथ गलत हुआ. फिर उन्होंने हमारी फोटोज वगैरह खींची. इस दौरान वहां सोहिल मंसूरी, जावेद, रियान मंसूरी, अमन और फेजान ये सब लड़के वहाँ पर थे.’

बुर्का पहनने को कहता था’
इसके अलावा पीड़िता ने बताया, ‘मुझे बोला है की बुर्का पहनना पड़ेगा और नमाज पढ़ना मुझे सिखाया. उसने मुझे रोजे रखने को भी कहा. रोजा कैसे करना है, कैसे नहीं करना है, ये सब उसने मुझे बताया था. मुझे धमकियां भी देता था और मेरे चीरे भी लगाए. दोस्ती करने के बाद उसने मुझे बताया कि वह मुसलमान है. जब मुझसे दोस्ती हो गई तो उसने मुझ पर प्रेशर बनाया कि अपनी दोस्तों से दोस्ती करवाओ और जब मैं मना करती थीं तो वह मेरी फोटो को वायरल करने की धमकी देता था.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *