रामास्वामी नायकर पेरियार जिसे पसंद थे मूर्ख और गंदे लोग
ललई सिंह यादव और रामास्वामी पेरियार
1 सितम्बर को ललई सिंह यादव का जन्मदिन है. पेरियार की पुस्तक सच्ची रामायण का ललई ने हिन्दी अनुवाद किया था. ललई के प्रेरणा स्रोत और सच्ची रामायण के लेखक पेरियार के बारे में जाने ताकि इनके द्वारा फैलाए गए बौद्धिक प्रदूषण से बच सकें. पेरियार की निम्न उक्तियाँ उनके साहित्य से ली हैं।
पेरियार ने कहा :
* मैं सदा गंदे और मूर्ख लोगों से घिरा रहना चाहता हूं ताकि मेरी किसी भी जनसभा में व्यर्थ का व्यवधान न हो और मैं सुना जा सकूं।”
* ” ब्राह्मण के नष्ट होने के पश्चात् ही जातिवाद समाप्त होगा। क्योंकि ब्राह्मण पैरों से लिपटा हुआ सांप है , काट लेगा। सांप और ब्राह्मण के मध्य ब्राह्मण को पहले मारो। ”
* ” हम सशंकित हैं क्योंकि हम समस्त ब्राह्मणों के बारे में सोचते हैं। सभी ब्राह्मण बुरे नहीं हैं।”
* ” मुझे आजतक एक भी अच्छा ब्राह्मण नहीं मिला।”
* ” ब्राह्मण को सड़क पर घेरकर उसका यज्ञोपवीत उतारो और शिखा काट दो।क्योंकि वेद और मनुस्मृति ने ब्राह्मण और वेश्या की संतान को ही शूद्र कहा गया है। सड़क पर चलता ब्राह्मण अपनी शिखा से हमें इस बात की याद दिलाकर हमारा अपमान करता है। हम मंदिरों को नष्ट कर देंगे।ब्राह्मणों के विस्तार को जला देंगे।उनकी औरतों को जनता की संपत्ति (वेश्या) बना देंगे।”
” समस्त ब्राह्मणों की हत्या कर दो। उनकी औरतों की हत्या कर दो।उनके घरों को जला दो। “* ” ईश्वर को नष्ट कर देना चाहिये ; धर्म को नष्ट कर देना चाहिये ; कांग्रेस को नष्ट कर देना चाहिये ; गांधी को नष्ट कर देना चाहिये । ”
* ” कोई ईश्वर नहीं है किसी भी कीमत पर नहीं है। जिसने ईश्वर की खोज की वह मूर्ख हैं।जिसने ईश्वर का प्रचार किया वह बदमाश है।
* ” मैं आपसे यह नहीं कहता कि ईश्वर की तिलांजलि दे दो।
* ” ईसाइयत और इस्लाम अपने-अपने ईश्वर को सदाचार से परिपूर्ण दिखाते हैं और ऐसे ईश्वर हमें स्वीकार्य हैं। मैं मात्र इतना ही कहता हूं कि ईसाइयों और मुसलमानों की तरह बहुदेववाद छोड़ दो। ”
* ” हिंदू धर्म को नष्ट कर दो।”
* ” मेरे प्रिय और विद्वान मित्र डाक्टर अंबेडकर अनुसूचित जाति संघ के नेता हैं। मुझे उनसे बहुत आशा थी कि वो आर्यों की क्रूरता को नष्ट करने में अपना सहयोग देंगे। लेकिन वो भी अब कांग्रेस की आर्यवादी व्यवस्था में हिंदुओं के नियंत्रण में हैं। उनके कांग्रेस से संबंध भी हैं। मुझे यह कहने में बहुत दुख होता है कि वो भी भारत का विभाजन न होने की उबाऊ उत्तर भारतीय अवधारणा के समर्थक हो गये हैं। ऐसे तो वो किसी दिन भारत से द्रविड़नाडु के विभाजन का भी विरोध करेंगे।”
* ” भारत के संविधान और राष्ट्रीय ध्वज को जला दो।”
* ” जब मैंने अछूतों को इस्लाम अपनाने की सलाह दी तो कई मुझसे क्रोधित हो गये। लेकिन मुझे क्रोध नहीं आया। मैंने यह नहीं कहा कि इस्लाम अपना कर तुम जन्नत जाओगे या मानसिक संतुष्टि पाओगे या अल्लाह को ही पा लोगे। लेकिन ऐसा करने से छूआछूत समाप्त हो जायेगा। इस्लाम में तुम नास्तिक हो या धार्मिक इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। तुम सच्चे मुसलमान हो या झूठे मुसलमान इस बात से तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी। इस्लाम का द्रविड़ीकरण हो जायेगा। तुम्हारी द्रविड़ पहचान बनी रहेगी।”
* तमिल जनता के कष्टमय जीवन का कारण है ब्राह्मणों , ईसाइयों और मुसलमानों द्वारा स्वयं के तमिल होने का दावा करना। ”
* ” अपमान और शोषण की दवा इस्लाम है। ”
* ” ब्राह्मणों का विरोध करने के दौरान हमने मुसलमानों को आवश्यकता से अधिक महत्व दे दिया। यह तो वही कहावत हो गई कि गोबर से बचने के लिये हमने विष्ठा पर पैर रख दिया। ”
* ” मैं न तो इस्लाम का बचाव कर रहा हूं और न ही इसका प्रचार । सत्य और केवल सत्य मात्र इतना ही है कि मुझे उतना विश्वास , सहयोग , प्रेम और मित्रता इस्लाम से नहीं है जितना तुमसे है। ”
* ” द्रविड़ों के लिये इस्लाम सबसे उपयुक्त धर्म है। प्राचीन द्रविडो़ं की संस्कृति , जीवन और साहित्य और परंपरायें इस्लाम के साथ साझेदारी प्रदर्शित करती हैं।कुछ सीमा तक ऐसा ईसाइत के साथ भी है।”
* ” यदि आबादी ( ब्राह्मण) , धर्म (इस्लाम) और संस्कृति से अल्पसंख्यक समुदाय सत्ता को
नियंत्रित करता है तो यह देश के लिये विपदा से भरा है।”
* ” मेरा मानना है कि इस्लाम में धर्मांतरण भारत की स्वतंत्रता में सहायक होगा।”
* ” भारत के स्वतंत्रता दिवस को थका नाल (काले दिन)के रूप में मनाना चाहिये।”
* ” अंग्रेजों को चाहिये कि वो भारत को आजाद न करें। यदि करें तो भी हमारी भूमि पर राज करते रहें या हमें भारत से अलग कर दें। अन्यथा हिंदी , विदेशी आर्य और उत्तर भारतीय हम पर हावी हो जायेंगे।”
* ” यदि साहिबों ( मुसलमान ) और दलितों को नौकरी और शिक्षा में आबादी के अनुपात से आरक्षण मिल गया और बाकी बचा ब्राह्मण ले गये तो , ओ पिछड़ी जातियों , तुम्हारे भविष्य का क्या होगा। ”
* ” तमिल बर्बर लोगों की भाषा है। अंग्रेजी हर मायने में तमिल से बेहतर है। अंग्रेजी जानने वाला तार्किक बन जाता है। जो तमिल सीखता है वह रूढ़िवादी हो जाता है।”
* ” तमिल को नकार कर तुम क्या खो दोगे ? इसकी आखिर क्या उपयोगिता है ?
” समस्त मंदिरों में तमिल ही पूजा अर्चना करने का माध्यम हो।”
* ” तमिल एक बाधा है और समस्त तमिल कवि तर्कवाद के दुश्मन हैं। ”
तमिल को तो बर्बर लोगों की भाषा कहा परंतु अपनी मातृभाषा कन्नड़ और अपने तेलुगू पिता की भाषा में एक भी कमी नहीं गिनाई।
* ” हमें विदेशी आर्यो , उत्तर भारतियों , ब्राह्मणों और हिंदी की गुलामी से निकलकर तमिल का खोया गौरव पुन: प्राप्त करना है।”
* ” तोल्कापियार आर्यों के हाथों बिका हुआ था। वह गद्दार था जिसने आर्य धर्म को तमिल व्याकरण के रूप में लिख दिया।”
* ” कंबन गद्दार है और स्वयं को ब्राह्मण समझता था। उसने ब्राह्मणों की परंपराओं को तमिल संस्कृति में बदल दिया । ”
* ” लोग कहते हैं कि सुब्रम्हण्यम भारती अमर कवि हैं। पूरा तमिलनाडु उनकी प्रशंसा करता है। ऐसा केवल इसलिये है कि उन्होंने तमिल और तमिलनाडु का खुल कर गुणगान किया।इसके अतिरिक्त भला वो कर ही क्या सकता था। उसकी स्वयं की मातृभाषा संस्कृत वर्षों से मृतप्राय है। कोई दूसरी भाषा तो उसे आती न थी।वह संस्कृत में तो गाने में असमर्थ था।”
* ” मेरी सलाह है कि वो समस्त तमिल अक्षर जो ऐसे बर्बर लोगों के समय के हैं उनसे मुक्ति पा ली जाये और तमिल भाषा के सुधार हेतु अंग्रेजी अक्षरों का प्रयोग किया जाये। ”
* ” मेरा सबसे आग्रह है कि घर में केवल अंग्रेजी में बोलें। तमिल का त्याग कर अपनी बीबी , बच्चों और यहां तक कि नौकरों से भी केवल अंग्रेजी में ही बात करें। केवल अंग्रेजी ही तुम सबको सुधारेगी। ”
* ” क्या फर्क पड़ता है यदि भाई को बहन से प्यार हो जाये या बेटा अपनी मां से शादी कर ले।”
* ” महिलाएं विवाह के बजाय स्वछंद यौनाचार को अपनायें।”
* लंबे समय तक सहयोगी और मित्र रहे सामी चिदंबरम द्वारा लिखित प्रामाणिक जीवनी ‘ तमिझार थलैवर’ के अनुसार सार्वजनिक जीवन में आने से पहले नये युग के रसूल ने अपना जीवन ऐसे बिताया जैसे कल नहीं आयेगा। इनका मस्तिष्क और रवैया उपद्रवी था। वयस्क होने पर इन्होंने अधिकतर समय वेश्याओं की संगति में बिताया। 19 साल की उम्र में 13 साल की नागाम्मै से विवाह होने के पश्चात भी पेरियार और इनके मित्रों ने कावेरी नदी के किनारे अपनी शाम और रातें वेश्याओं के साथ बिताई। साथ ही अपनी पत्नी को पूरे समूह के लिये खाना पका कर पहुंचाने का आदेश भी दिया।
* हिंदू महिलाओं से कहा कि मंगल सूत्र को उतार फेकें और बिना किसी फेरे , मंत्र और पंडित के एक दूसरे के गले में केवल माला डालकर ही विवाह करें। रसूल ने इसे ‘आत्मसम्मान विवाह’ कहा।यह नास्तिक विवाह कहलाया।लेकिन इन्होंने अपने जीवन में कभी ईसाइयों और मुसलमानों को ऐसे आत्म सम्मान विवाह की सलाह देने का साहस नहीं किया।
* सड़कों पर स्वयं जलूस निकाल कर राम के चित्र पर चप्पल की माला पहनाई और विनायक की प्रतिमा तोड़ी। लेकिन कभी कुंवारी मरियम , क्रौस, दरगाह और इस्लामिक रसूल के चित्र के साथ ऐसा करने का दुस्साहस नहीं किया।
आजीवन अपने कुल के विनायक मंदिर न्यास के सदस्य रहे और अपने भाई की मृत्यु पर उनका समस्त अंतिम संस्कार स्वयं वैष्णव रीति से किया। वो नास्तिक जो ठहरे।
* उन्होंने जाति व्यवस्था का पुरजोर विरोध किया परंतु हस्ताक्षरों में अपनी जाति नायकर लिखना नहीं भूले।
* महिलाओं के आत्म सम्मान की लड़ाई लड़ी।उनके शोषण का विरोध किया।कहा कि यदि कोई महिला अपने पति से खुश नहीं है तो अपना मंगल सूत्र उतार कर स्वयं को पति से मुक्त कर ले।अपने नाम के साथ अपने कुल का नाम लगाकर आत्मसम्मान प्राप्त करे।रसूल ने इसकी मिसाल अपने घर में ही दी जब भीड़ में खड़े होकर उन्होंने अपनी तेरह साल की पत्नी को मंदिर के उत्सव में भाग लेने के कारण सम्मान देते हुये दासी अर्थात वेश्या कहकर फटकारा । रसूल महिलाओं के उध्दारक जो ठहरे।
* बाल विवाह का विरोध किया लेकिन 71 साल की भरी जवानी में अपने सहयोगी की 26 साल की बेटी से दूसरा विवाह किया।
* महिलाओं से कहा कि वो विवाह कर अपनी पहचान न खोयें और ना ही विवाह के बाद अपना नाम बदलें। लेकिन इन्होंने 71 साल की उम्र में 26 साल की अपनी पोती की उम्र की लड़की से विवाह कर उसका नाम बदल अपना नाम दे दिया – ईवीआर मनियामई।
* जिन्ना और बाबा साहेब से भेंटकर भारत से अलग एक अलग देश द्रविड़नाडु की पैरवी अंग्रेजों से करने का अनुरोध किया। जिन्ना से वादा किया कि अलग देश द्रविड़नाडु बनने पर यहां के सात प्रतिशत मुसलमानों को उनके समस्त मजहबी अधिकार प्राप्त होंगे। जब विभाजन का समय आया तो जिन्ना ने इन्हें सनकी समझ केवल पाकिस्तान की ही वकालत की। राष्ट्रवादी बाबा साहेब ने तो विभाजन समय आबादी की पूरी अदला-बदली का सुझाव ही दे डाला , संस्कृत को राष्ट्भाषा बनाये जाने की वकालत की , आर्यों के विदेशी होने की ईसाई अवधारणा को नकार कर सबको यहीं का आर्य होने की घोषणा भी कर दी। बाबा साहेब को ना ही केवल कटुवचन बोले परंतु उनके बनाये संविधान को जलवाकर जैसे बाबा साहेब को ही चुनौती दे डाली।
मूल लेखक – श्री अरूण लवानिया –