रामचरित मानस स्वयं जंगम हरिद्वार: मोरारी बापू

हरिद्वार हरि और हर का स्वयं सेतु ही है।। श्री मोरारी बापू
रामचरित मानस स्वयं जंगम हरिद्वार है।। श्री मोरारी बापू

हरिद्वार , 11अप्रैल 2021-जूना अखाडा के श्री अवधेशानंदजी के निमंत्रण पर श्री मोरारी बापू जी ३ अप्रैल से ११ अप्रैल तक कुम्भ की पावन बेला में हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में ५८५वीं रामकथा कह रहे हैं।

परम पावनी मॉं गंगाके पावन तट पर,परम पावन कुंभ के पर्व पर पावन हरिहर आश्रम की पावनी प्रवाही परंपरा पर पूर्णाहूति के दिन कथा प्रारंभ पर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंदगिरिजी ने कृतग्यता का भाव प्रगट करते हुए बताया कि धन्यता हो रही है।कथा ही राम है,भगवान है।।कथा सुनी नहि जाती,पीयी जाती है,कानों से।।ये अवर्णनीय,अकथनीय है।।कथा द्रष्टाको अपने स्वरुप में लौटाती है।।एक ही ब्रह्म ये कथा का फल,ब्रह्म की पारमार्थिक सत्ता की अनुभूति करवाती है।।जो प्रारब्ध में पारमार्थिक फल पैदा करें वो कथा है।।जल,आकाश,वायु की तरह।।आप वही हो जाते हो जो हैं।।विवेकरुपी कांटे से संसार रुपी कांटा निकालने को सिखाती है।।हरि कथा ही कथा है बाकी सब व्यर्थ व्यथा है।।बापुं में बालमिक बसे हैं,तुलसि रोम-रोम में है।।ये टीनाभाइ(कथा यजमान परिवार),परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंदजी, रामकृष्ण आश्रम के दयाकृपा नंदजी महाराज, राजेश्वरानंदजी,दयानंदजी,अपूर्वानंदजी,मीरापुरीजी आदि की उपस्थिति में धन्यता और कृतज्ञता का भाव जताया।।
बापु ने बताया कि रावण वैश्विक समस्या है और हनुमान वैश्विक समाधान है।।ईश्वर पानी न बनाये तो प्यास पैदा करने का अधिकार नहीं,भूख देने से पहले खूद अन्न के रुप में आ जाते है।।हमारे जैसे संसारियों को समस्या हो उससे पहले ही वो, बंदर ,सुंदर, अंदर,बाहर,भीतर,दिन, रात ,प्रगट,अप्रगट समाधान बन के आ जाता है,जैसे अशोक वृक्ष के ऊपर हनुमान आ गये वैसे।।

राम ने विभिषण के कहने पर समुद्र के तट पर तीन दिन अनशन किया।।फिर समुद्र केतु की कथा सुनायी।।यहां प्ररणतपाल,मखपाल,कुलपाल,कुटुंबपाल,धह्मपाल,नृपपाल,सेतुपाल आदि पाल संबंधित शब्द के बारे में बताया।।
ये हरिद्वार हरि और हर को जोड़ने का सेतु ही तो है।।
फिर सेतुबंध रामेश्वर का स्थापन,राम -रावण युद्ध,पुष्पक आरुढ हो के अयोध्या गमन,सबको एक- एक को मिले और वसिष्ठ मुनि के हाथों राम को राजतिलक,सत्ता का सिंहासन खुद सत के पास आया।।
हरिद्वार में जो कुछ है सब रामचरित मानस में भी है जैसे हरिद्वार में गंगा है,पहाड है,मानस में भी कामद गिरि,विंध्यगिरि,सुमेरु,चित्रकूट आदि पहाड है,तरमगाइ है,नीलधारा है,परमार्थ ही परमार्थ है,सब कुछ रामचरित मानस में है इसलिये रामचरित मानस स्वयं जंगम हरिद्वार है।।
रामकथा का सुकृत यहां कुंभ में आये सभी संत,महंत, महामंडलेश्वर सभी लोग को अर्पित करते हुए बापु ने बताया कि ये सुफल सब का आरोग्य अच्छा करें ये महामारी से छूटकारा पायें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *