एक और झटका: रिजोर्ट की सरकारी जमीन होगी खाली,पत्नी-बेटों पर पांच लाख जुर्माना भी
आजम खान को एक और झटका, पत्नी और बेटों पर लगा 5 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला
Rampur News: यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को एक और तगड़ा झटका लगा है. सरकारी जमीन पर बने रिजार्ट की जमीन खाली करने का आदेश कोर्ट ने दिया है. इसके साथ ही 5 लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
आजम खान को एक और झटका, पत्नी और बेटों पर लगा 5 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला
सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान कोआजम खान को कोर्ट से एक और झटका. .
विशाल सक्सेना
रामपुर 23 फरवरी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Mohammad Azam Khan) फिर मुश्किल में फंस गए हैं. आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) से सरकारी भूमि को मुक्त कराने का आदेश जारी किया गया है. रिजॉर्ट सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था. कोर्ट ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी कर दिया है. इसके साथ ही आज़म खां की पत्नी और दोनों बेटों पर 5 लाख 32 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है. तहसीलदार सदर की कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है. अतिक्रमण को लेकर भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी.
हालही में मोहम्मद आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले वाले रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को योगी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया. उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी आंजनेय की प्रतिनियुक्ति 2 साल के लिए और बढ़ा दी है. सिक्किम कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार पिछले 6 वर्षों से उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर हैं. अब वह 14 फरवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश में ही बने रहेंगे.
जिलाधिकारी ने की थी बड़ी कार्रवाई
इससे पहले सपा शासनकाल में उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. वहीं रामपुर में तैनाती के दौरान जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को खाली करवाया गया है. गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां एक ओर आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए.
इसके अतिरिक्त यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हुए हैं. आपको बता दें कि पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं.