रे-बैन ने उतारे ट्रांजिशंस के लाईट रेस्पॉन्सिव फ्रेम

रे-बैन ने पेश किया ट्रांज़िशन्स® द्वारा पावर्ड रे-बैन® चेंज

रोशनी के साथ रंग बदलने वाले फ्रेम, डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी का अनूठा संयोजन

देहरादून 15 नवंबर 2024 – 1937 से रे-बैन® इनोवेशन्स के साथ ऐसे आईवियर लाते रहे हैं जो बेहतरीन डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी का अनूठा संयोजन हों। इनोवेशन के इसी क्रम को जारी रखते हुए आज ब्राण्ड ने ट्रांज़िशन्स® द्वारा पावर्ड लाईट-रिस्पॉन्सिव फ्रेम रे-बैन® चेंज का लॉन्च किया है। रे-बेन चेंज रोशनी के अनुसार आपके स्टाइल में शानदार बदलाव लाता है। यह फ्रेम यूवी लाईट के संपर्क में आने पर अपने रंग को बदल लेता है और इस तरह इंडोर और आउटडोर में आपका लुक भी पूरी तरह से बदल जाता है।
आपके साथ बदलने के लिए तैयार किया गया रे-बैन® चेंज ओरिजिनल वेफेरर और वेफेरर® ओवल की तरह अपने अनूठे पिगमेन्ट्स के साथ बेजोड़ ऑप्टिकल स्टाइल देता है।
‘‘रे-बैन निरंतर सीमाओं को पार करते हुए नए ट्रैंड्ज़ लाता रहा है और अपने डिज़ाइन में इनोवेशन को प्राथमिकता देता रहा है। ट्रांज़िशन्स की पावर और इसकी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ब्राण्ड लाईट-रिस्पॉन्सिव फ्रेम- रे-बैन चेंज के माध्यम से आईवियर का नया अनुभव लेकर आया है।’’ फेडेरिको बुफ़ा, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, एस्सिलोर लक्ज़ोटिका ने कहा। ‘‘हम लैंसेज़ में लीडर, ट्रांज़िशन्स और फ्रेम्स में लीडर रे-बैन को एक डायनामिक प्रोडक्ट के रूप में लेकर आए हैं, जो उपभोक्ताओं को अपने फंक्शनल आईवियर को फैशनेबल बनाने का मौका देता है।’’
ये लैंसेज़ आठ एक्सक्लुज़िव कलर्स में उपलब्ध हैं। सभी कलर्स का इस तरह से अनुकूलित किया गया है कि ये किसी भी रोशनी में वाइब्रेन्ट टिंट देते हैं। घर के भीतर पूरी तरह से पारदर्शी और घर के बाहर खूबसूरत रंग का चेंज फ्रेम आपके किसी भी लुक के साथ खूब जंचेगा। यह प्रोडक्ट आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा, आपके हर पल को अनूठे स्टाइल के साथ सजा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *