रिकॉर्डतोड़: चार करोड़ की एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिंह 100 करोड़ी क्लब में

महावतार नरसिम्हा’ ने ‘स्पाइडर मैन’ को पछाड़ा, 100 Cr. कमाने वाली भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म

महावतार नरसिम्हा फिल्म ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ जैसी कई फिल्मों के साथ टक्कर में है, फिर भी इस एनिमेटेड फिल्म ने वीकडे पर भी जबरदस्त बढ़त देखी है.

100 करोड़ की क्लब में शामिल हुई ‘महावतार नरसिम्हा’ (Photo: Instagram/@hombalefilms)

नई दिल्ली,06 अगस्त 2025,अश्विन कुमार के डायरेक्शन में ‘महावतार नरसिम्हा’ एनिमेटेड मूवी का बॉक्स ऑफिस पर खूब बोलबाला है. इस पौराणिक ड्रामा फिल्म की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है. फिल्म लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि इसके कलेक्शन ने भारत की सभी एनिमेटेड फिल्में पीछे छोड़ दी हैं.

‘महावतार नरसिम्हा’ फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब तक दर्शकों में पॉपुलर है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है. फिल्म ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘धड़क 2’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ जैसी कई फिल्मों से टक्कर में है,  एनिमेटेड फिल्म ने वीकडे पर भी जबरदस्त बढ़त देखी है.
100 करोड़ पार हुआ कलेक्शन?

सैकनिल्क के मुताबिक, मंगलवार को सभी भाषाओं में फिल्म ने 7.75 करोड़ कमाये, जिसमें टिकट की कम हुई कीमत ने भी मदद की. 12 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 106.05 करोड़ रुपये है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 44.75 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन दूसरे हफ्ते दर्शकों के अच्छे रिव्यू और सोशल मीडिया से फिल्म की कमाई काफी बढ़ी. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है.

स्पाइडर मैन को छोड़ा पीछे?

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स की इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. ‘महावतार नरसिम्हा’ स्पाइडर-मैन, द इनक्रेडिबल्स और कुंग फू पांडा जैसी विदेशी फिल्में पीछे छोड़ भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है. स्पाइडर मैन एनिमेटेड फिल्म ने भारत में 43.99 करोड़ बिजनेस किया था. कुंग फू पांडा के सभी पार्ट्स का बिजनेस भी 30 से 32 करोड़ के बीच का रहा.

दसावतार एनिमेटेड फ्रेंचाइजी की नौ फिल्में पाइपलाइन में

‘महावतार नरसिम्हा’, भगवान विष्णु के दसावतार आधारित एनिमेटेड फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है. अगले दस सालों में इसी सीरीज की और भी फिल्में आएंगी, जैसे: महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोपालानंद (2033), और दो भागों में महावतार कल्कि (2035 और 2037). अश्विन कुमार के डायरेक्शन में यह फिल्म जयपूर्णा दास और रुद्र प्रताप घोष ने लिखी और पांच भारतीय भाषाओं में तैयार हुई है. इसे शिल्पा धवन, कुषल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है.

महावतार नरसिम्हा के बारे में
फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से ही अच्छे रिव्यू मिली है। एडिटिंग क्लीम प्रोडक्शंस और संगीत सैम सीएस का है। इसे जयपूर्णा दास ने लिखा है और शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने इसका निर्माण किया है।

Entertainment South cinema Mahavatar narsimha highest grossing Indian animated film ashwin kumar director hombale films
Mahavatar Narsimha

महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटा भौकाल
तारीख 25 जुलाई. जिस दिन भारतीय फिल्मों के साथ ही कई विदेशी फिल्मों मार्वल वालों की Fantastic 4, काजोल की ‘सरजमीं’, पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’, सुरवीन चावला की ‘मंडाला’ मडर्स और कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा ‘सु फ्रॉम सो’ परदे पर आई . इन फिल्मों में एक नए यूनिवर्स ने बिना प्रचार प्रमोशन धमाका कर दिया.  आखिर क्यों हर बढ़ते दिन के साथ यह फिल्म इतनी चर्चा में आ गई है?

फिल्म ने हिंदी में सबसे ज्यादा भौकाल काटा. कई लोग फिल्म थिएटर्स में देख चुके हैं. तो कुछ लोगों को देखने की इच्छा है। आखिर कैसे हर किसी की जुबां पर ‘सैयारा’ को छोड़कर इस फिल्म का नाम आ गया?

फिल्म को किसने बनाया है?
‘महावतार नरसिम्हा’ को अश्विनी कुमार ने डायरेक्ट किया है. जो सिनेमाघरों में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं होम्बले फिल्म्स ने इसे Kleem प्रोडक्शंस के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. यूं तो होम्बले फिल्म्स ‘KGF’, ‘सलार’ और ‘कांतारा’ से पहले भी खूब भौकाल काट चुकी है. पर इस फिल्म ने ‘सैयारा’ के तूफान को चीरकर बॉक्स ऑफिस पर क्रांति ला दी. फिल्म की स्क्रिप्ट जयपूर्ण दास ने लिखी है. जबकि डायलॉग्स लिखने की जिम्मेदारी रुद्र प्रताप घोष पर थी. दरअसल इस फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की खूब तारीफ हो रही है, जो सैम ने दिया है.

यह एक एनिमेटेड मायथोलॉजिकल फिल्म है. जिसके स्केल और विजुअल्स की भी काफी तारीफ हो रही है. वर्ड ऑफ माउथ से पहले दिन से फिल्म माहौल सेट करने में कामयाब रही. स्क्रिप्ट लिखने को तीन पुराणों विष्णु पुराण, नरसिंह पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण की सहायता ली गई है. कुछ वक्त पहले ही महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी. खास बात यह है कि यह पिक्चर उसी यूनिवर्स की पहली फिल्म है. तो इसे स्टैंड अलोन फिल्म मत समझिएगा.

महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ क्या है?
हाल ही में होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने एक यूनिवर्स की शुरुआत की. इस एनिमेटेड महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स में भगवान विष्णु के 10 अवतारों की कहानी दिखाई जाएगी. जिसका एक कैलेंडर भी शेयर किया गया था. साल 2037 में इस यूनिवर्स की आखिरी फिल्म आएगी. 7 फिल्मों का ऐलान हुआ था, जिसमें से एक रिलीज हो चुकी है. यहां आप पूरी लिस्ट भी देख सकते हैं. इसमें महावतार परशुराम, महावतार रघुनंदन, महावतार द्वारकाधीश, महावतार गोकुलानंद, महावतार कल्कि पार्ट 1 और महावतार कल्कि पार्ट 2 शामिल है. साथ ही कौन से साल में इन्हें रिलीज किया जाएगा, वो बताया गया.

फिल्में कब होगी रिलीज?
महावतार नरसिम्हा रिलीज (2025)
महावतार परशुराम 2027
महावतार रघुनंदन 2029
महावतार द्वारकाधीश 2031
महावतार गोकुलानंद 2033
महावतार कल्कि पार्ट 1 2035
महावतार कल्कि पार्ट 2 2037
फिल्म की कहानी क्या है?
‘महावतार नरसिम्हा’ की कहानी राक्षस हिरण्यकश्यप के अत्याचारों के इर्द गिर्द घूमती है. जो खुद को भगवान मानकर लोगों पर अत्याचार करता था. एक ओर उसका आतंक दिख रहा था, तो दूसरी ओर उसका बेटा था- प्रह्लाद. जो भगवान विष्णु का परम भक्त होता है. फिल्म में भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिम्हा के प्रकट होने की कहानी है. दरअसल नरसिम्हा आधे सिंह और आधे मनुष्य का अवतार हैं. साथ ही फिल्म में प्रह्लाद की अटूट भक्ति पर भी फोकस  है. इसके अलावा ‘महावतार नरसिम्हा’ में वराह अवतार का भी सीक्वेंस दिखता है. जो भगवान विष्णु का तीसरा अवतार है. एनिमेटेड वर्जन में इसे काफी पसंद किया गया है.

भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म
भारत में एनिमेटेड फिल्में बनती रही हैं. पर बॉक्स ऑफिस पर मामला ठंडा ही रहा. भारत में बड़ी संख्या में एनिमेटेड फिल्मों को देखने और पसंद करने वाले लोग मौजूद हैं. पर देसी एनिमेटेड फिल्में जनता को इम्प्रेस करने में सफलता हासिल नहीं कर पाईं. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, जिन चार भारतीय एनिमेटेड फिल्मों ने 4 करोड़ से ज्यादा कमाई की हैं. उसमें ‘छोटा भीम और दमयान का श्राप’ (2012),’मोटू पतलू’ (2016), ‘हनुमान’ (2005) और ‘रोडसाइड रोमियो’ (2008) शामिल हैं.

जिसमें साल 2005 में आई ‘हनुमान’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म थी. फिल्म का कलेक्शन 5.38 करोड़ रुपये था. हालांकि, इसे हिट लिस्ट में नहीं गिना जाता. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट 5 करोड़ बताया गया था. यह तो भारतीय एनिमेटेड फिल्मों की बात है. अगर भारत में 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में देखें, तो एनिमेटेड फिल्मों ने खूब कमाई की. इसमें ‘मुफासा’, ‘द जंगल बुक’ और ‘द लायन किंग’ हैं।बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ पहले दिन 400 स्क्रीन्स पर लगी थी. जिसे फर्स्ट डे से लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है.

हिंदी ऑडियंस के चलते छा गई
पहले दिन से ‘महावतार नरसिम्हा’ को हिंदी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. सबसे ज्यादा कमाई हिंदी से हुई है.  फिल्म पांच भाषा कन्नड़, तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपए ही है. हालांकि, कमाई के मामले में पिक्चर बहुत आगे निकल गई है. जिस स्ट्रेटजी ने फिल्म को उड़ान दी है, उसके पीछे होम्बले वालों का हाथ है. दरअसल फिल्म की कोई खास मार्केटिंग स्ट्रेटजी नही थी.  फिल्म प्रमोशन प्लान पर होम्बले कभी नहीं चला.  इनका फोकस रहता है कि कंटेंट को काम करने दिया जाए. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. फिल्म ने बिना शोर किए शोर मचा दिया. कुछ ऐसा ही यश की KGF और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ की रिलीज में भी दिखा था.

महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर किए ये कमाल

फिल्म की अभी तक की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई में अगर  घरेलू कमाई को जोड़कर बजट और मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो ये बजट का करीब 480 प्रतिशत से ज्यादा निकाल चुकी है.

‘महावतार नरसिम्हा’ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर 130 करोड़ के बजट में 807.88 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करके बजट का 621 प्रतिशत निकालने वाली ‘छावा’ है.दूसरे नंबर पर 60 करोड़ के बजट में 450 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके बजट का 750 प्रतिशत निकालने वाली ‘सैयारा’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *