पागलपन:रील बनाने को कुछ भी करेगा,भले पुलिस के हत्थे चढ़ जायें

man reached police station for making reel in haldwani
रील बनाने के चक्कर में युवक पहुंचा थाने, अर्द्धनग्न होकर डराई महिलाएं; पूरे शरीर में पोत रखी थी कालिख

नैनीताल 07 दिसंबर 2024.हल्द्वानी के शनि बाजार में एक युवक अर्द्धनग्न होकर अपने शरीर में कालिख पोतकर महिलाओं को गुड़िया के बाल देने लगा। इससे महिलाएं घबरा गई। उन्होंने बनभूलपुरा पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस युवक को पकड़कर ले गई और उसका चालान काटकर उसे रिहा किया।

रवि गुप्ता

सोशल मीडिया में अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवा कुछ भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हल्द्वानी के शनि बाजार में एक युवक अर्द्धनग्न होकर अपने शरीर में कालिख पोतकर महिलाओं को गुड़िया के बाल देने लगा। इससे महिलाएं घबरा गई। उन्होंने बनभूलपुरा पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। उधर शिकायत के बाद एसओ बनभूलपुरा ने युवक को पकड़कर हवालात में बैठा दिया। साथ ही लिखित माफीनामा देने के तीन घंटे बाद उसका चालान काटकर उसे रिहा कर दिया।

हल्द्वानी में शनि बाजार लगती है। इस बाजार में महिलाएं काफी अधिक संख्या में खरीदारी करने पहुंचती है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि एक युवक अर्द्धनग्न होकर और अपने शरीर में कालिख पोतकर महिलाओं को गुड़िया के बाल दे रहा था। कहा कि इसे देखकर महिलाएं डरने लगी। कई महिलाएं भागने के चक्कर में इससे टकरा गई। उनके अपना नाम रवि गुप्ता (25 वर्ष) निवासी टीआरवी स्कूल दुर्गा कॉलोनी बरेली रोड हल्द्वानी बताया। साथ ही बताया है कि वह रील के लिए ऐसा कर रहा था। कहा कि युवक को तीन घंटे बैठाने के बाद उसका पुलिस एक्ट में चालान किया गया है। साथ ही माफीनामा भी लिया गया है।

बाइक स्टंट कर बना रहा था रील…पहुंच गया थाने, नैनीताल रोड पर अर्धनग्न होकर दिखा रहा था करतब
रील बनाने के लिए अर्धनग्न होकर बाइक स्टंट करना चंपावत के युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को पकड़कर चालान किया, फिर उसे छोड़ दिया। साथ ही उसकी बाइक सीज कर दी।

Police challaned a man who was doing bike stunts by being half naked to make a reel in haldwani nainital road
अर्धनग्न होकर बाइक से भरा फर्राटा, हुआ चालान

रील बनाने के लिए अर्धनग्न होकर बाइक स्टंट करना चंपावत के युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को पकड़कर चालान किया, फिर उसे छोड़ दिया। साथ ही उसकी बाइक को सीज कर दिया। यह मामला नैनीताल रोड पर रविवार रात हुआ। युवक के बाइक पर करतब करने का उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे। स्टंट के दौरान कुछ लोग बाइक कि चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत डॉयल 112 पर सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक भाग गए।

बाद में पुलिस ने सीसीटीवी से बाइक का नंबर पता कर युवक को कोतवाली बुला लिया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक चंपावत के रीठासाहिब के तोला रैकूनी निवासी श्याम सिंह निकला। उसका चालान कर बाइक सीज कर दी गई। युवक ने दोबारा ऐसा नहीं करने का लिखित माफीनामा भी दिया है।

मुज़फ्फरनगर में लड़कों ने अपहरण की बनाई ऐसी Reel कि पुलिस लग गई पीछे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिन के उजाले में बाइक सवार तीन युवकों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण की वीडियो बनाई, जो उन्हें भारी पड़ा। शुरुआत में लोगों ने उन्हें असली किडनैपर समझकर घेर लिया, लेकिन उन्होंने कैमरा दिखाकर स्थिति को स्पष्ट किया। अब पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी है।

Muzaffarnagar : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक घटना के दौरान, तीन युवकों ने दिन के समय बाइक पर फिल्मी अंदाज में अपहरण की वीडियो बनाई, जो उन्हें परेशानी में डाल गई। जब आसपास के लोगों ने युवक के सच में अपहरण का संदेह जताया, तो उन्होंने इन युवकों को घेर लिया।

हालात बिगड़ते देख, युवकों ने किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए कैमरा दिखाया, लेकिन इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। अब पुलिस वायरल रील के आधार पर उन युवकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है, जहां तीन युवकों ने एक सार्वजनिक स्थान पर आपस में अपहरण की रील बनाने की कोशिश की, जिसके दौरान लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हुआ।

आपको बता दें कि अपहरण की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि दो युवक एक बाइक पर चाट की दुकान के पास रुकते हैं और वहां चाट खा रहे एक युवक को नशीला पदार्थ सूंघाकर मोटरसाइकिल पर खींचने का प्रयास करते हैं। जैसे ही लोगों को अपहरण की आशंका हुई, उन्होंने इन युवकों को घेर लिया। हालांकि, युवकों ने कैमरा दिखाकर वहां से अपनी जान बचा ली। ​लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए रील में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अधिक जानकारी साझा करते हुए सीओ खतौली रामाशीष यादव ने कहा कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें कस्बा खतौली के एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों द्वारा आपस में अपहरण की वीडियो बनाई जा रही थी। इस वीडियो के दौरान आस-पास के लोगों में डर का माहौल बन गया। ​अब पुलिस उस वायरल वीडियो के आधार पर इन लड़कों की पहचान कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *