जामिया मिल्लिया में अनुजा अजजा कोटा कांग्रेस ने दिया मुसलमानों को
*ए०एम०यू० को अल्पसंख्यक का दर्जा बरकरार रखने की खुशी से वक़्त निकाल कर जामिया मिल्लिया का प्रॉस्पेक्टस भी जरा गौर से देखिये हिंदुस्तान में मुस्लिम आबादी का लगभग 90 प्रतिशत मुस्लिम ओबीसी और एस०टी० है जामिया मिलिया ने ओबीसी , एससी और एस टी के लिये व उनके साथ महिलाओं को जोड़ कर 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था दी है । आप खुश होते रहिये । अल्पसंख्यक दर्जा बने रहने से जहाँ एक तरफ यही मुस्लिम ब्राह्मणवादी नारा लगाते है कि जितनी जिसकी मरदम शुमारी उतनी उसकी हिस्सेदारी । वहीं अल्पसंख्यक घोषित संस्थान में 90 प्रतिशत आबादी को 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर के उसमे महिलाओ को शामिल किया गया है । महिलाये किस वर्ग की होंगी आप खुद समझ सकते है*
*एक वर्ग विशेष के लाभ के लिये यदि अल्पसंख्यक दर्जे दिये जा रहे है तो यह अस्वीकार्य है!*
*मुस्लिम आरक्षण अल्पसंख्यक दर्जे व जिसकी जितनी मरदम शुमारी उतनी उसकी हिस्सेदारी का राग अलापने वाले इन लोगो को पहले अपने संस्थानों मे ईमानदारी से ऐसी व्यवस्था करनी चाहिये मुस्लिम ओबीसी व एस टी को अपने साथ हो रहे इस छल को समझने की जरूरत है और हक व अधिकारों के लिये हर तरीके की लड़ाई के लिये तैयार रहना होगा आप इनकी एक आवाज पर भीड़ बनते रहिये ये आपको गुमराह करते रहेंगे!*
*जागो ओबीसी व एसटी मुस्लिमो जागो!*
pm modi rally at dwarka delhi and says jamia millia islamia gave dalit reservation to muslims
जामिया मिल्लिया में SC-ST और OBC का आरक्षण मुसलमानों को दिया, कांग्रेस पर PM मोदी का आरोप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों का आरक्ष मुस्लिमों को दिया है।
जामिया मिल्लिया में SC-ST और OBC का आरक्षण मुसलमानों को दिया, कांग्रेस पर PM मोदी ने 22 मई 2024 के चुनावी भाषण में लगाया था आरोप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया 60 साल तक सामान्य शिक्षण संस्थानों की तरह चला। इसमें पिछड़े, दलितों को आरक्षण मिला करता था। लेकिन मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने साल 2011 में चुपचाप एक चाल चली, अचानक जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी को मॉइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन घोषित कर दिया। इससे जामिया मिल्लिया में 50 पर्सेंट आरक्षण मुसलमानों के लिए लागू हो गया।
हायर एजुकेशन में एससी-एसटी-ओबीसी का हक छीना
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने हायर एजुकेशन में एससी-एसटी-ओबीसी, दलित, आदिवासी भाई-बहनों का हक छीनने का काम किया है। 2011 के पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिले के लिए सभी एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलता था। अब उसमें भी धर्म के आधार पर बंदिश लग गई है। पहले अल्पसंख्यक शैक्षणिक आयोग का अधिकार कॉलेज तक सीमित था लेकिन कांग्रेस ने अचानक यूनिवर्सिटीज को भी इसमें शामिल कर लिया।
कौन सी मजबूरी कि दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- जो लोग खुद को दलितों-आदिवासियों के मसीहा कहते हैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कौन सी मजबूरी थी कि दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया गया और आप चुप रहे। देश को जवाब दीजिए।
कर्नाटक में एससी-एसटी का कोटा छीनकर मुसलमानों को दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 साल हो गए, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सैकड़ों एडमिशन हुए। कभी एससी-एसटी ओबीसी को अपना हक नहीं मिल पा रहा है। ये लोग इसे अब पूरे देश में लागू करना चाहते हैं, मैं दलितों और आदिवासियों से कहना चाहता हूं कि ये लोग आप लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। इन लोगों ने कर्नाटक में एससी-एसटी आरक्षण का कोटा छीनकर मुसलमानों को दिया।
हद पार कर रही तुष्टिकरण की राजनीति
आज ही कोलकाता हाई कोर्ट ने इंडिया गठबंधन को बड़ा तमाचा मारा है। कोर्ट ने 2010 के बाद से जारी सारे ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए क्योंकि पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुसलमानों के वोट बैंक के लिए अनाप-शनाप मुसलमानों को सर्टिफिकेट दे दिए थे। यह तुष्टिकरण की राजनीति हर हद पार कर रही है। आज कोर्ट ने तमाचा मारा है।
कांग्रेस के शहजादे ने मान ली सच्चाई
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस के शहजादे ने एक बहुत बड़ा सच स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस के शहजादे ने मान लिया है कि उनकी दादी, उनके पिताजी और उनकी माताजी के समय जो सिस्टम बना, वो दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को घोर विरोधी रहा है। कांग्रेस के इसी सिस्टम ने एससी-एसटी-ओबीसी की पीढ़ियों को तबाह किया है। दिल्ली की लुटियन गैंग, खान मार्केट गैंग है। इन्हीं गैंग ने इन घोर सांप्रदायिक लोगों की रक्षा करने में अपनी जिंदगी खपा दी और उनके पापों को छिपाने का काम किया है।