पाक को दो इज्जत,उसके पास परमाणु बम है: मणिशंकर अय्यर
Mani Shankar Aiyar Latest Statement On Pakistan Goes Viral, Causing Huge Uproar During Lok Sabha Elections
पाकिस्तान को इज्जत दो वरना… कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर भारी बवाल
मणिशंकर अय्यर मुंह खोलते हैं तो विवाद होता है, खासकर लोकसभा चुनावों के वक्त। वो कभी नरेंद्र मोदी को नीच कहते हैं तो कभी पाकिस्तान राग अलापते हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फिर से पाकिस्तान पर कुछ कहा और जबर्दस्त विवाद हो गया। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उनका बयान वायरल हो गया है।
मुख्य बिंदु
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान पर दिया बयान वायरल
अय्यर ने भारत सरकार को दी सलाह- पाकिस्तान को इज्जत बख्शो
अय्यर के बयान की सोशल मीडिया पर चर्चा, तरह-तरह की प्रतिक्रिया
Manishankar Aiyar मणिशंकर अय्यर के बयान पर फिर विवाद।
नई दिल्ली11मई 2024: भारत को चाहिए कि पाकिस्तान को इज्जत बख्शे। यह सुझाव है कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का। लोकसभा चुनावों के दौरान अपने विवादित बयानों का सिलसिला जारी रखते हुए अय्यर ने यहां तक कह दिया कि भारत ने पाकिस्तान को इज्जत नहीं दी तो संभव है कि वो परमाणु बम से हमला कर दे। अय्यर के इस बयान पर बवाल मच गया है। एक इंटरव्यू में दिया यह बयान कुछ महीने पहले का बताया जा रहा है। लेकिन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन रहे सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर हो रही चर्चा के कारण अय्यर का यह वीडियो क्लिप वायरल हो गया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अय्यर का बयान शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान प्रेम है कि छिपता नहीं। हालांकि, बयान वायरल होने के बाद अय्यर सामने आए और कहा कि यह लोकसभा चुनावों में हालत पतली होने के कारण भाजपा ने नई चाल चली है।
पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने पर अय्यर का जोर
अय्यर अपनी बातचीत के दौरान इस बात पर जोर देते हैं कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत की शुरुआत करनी चाहिए। वो कहते हैं कि जितनी कड़ाई से बात करनी है करो,लेकिन बातचीत शुरू तो करो। वो कहते हैं कि 10 वर्षों में पाकिस्तान के साथ बातचीत पूरी तरह बंद है,इससे पाकिस्तान एटम बम के इस्तेमाल के बारे में सोच सकता है। जब बातचीत में यह कहा जाता है कि भारत को मसल पावर दिखाने की जगह बातचीत करनी चाहिए तो अय्यर कहते हैं मसल पावर तो तब दिखाओ जब पाकिस्तान के पास मसल पावर नहीं है। अय्यर यहीं नहीं रुकते,वो कहते हैं कि उनका (पाकिस्तान का) मसल पावर (परमाणु बम) कहुटा (इस्लामाबाद) में रखा है।
अय्यर का आरोप- बंदूक लेकर घूम रही है मोदी सरकार
अय्यर का कहना है कि हम अगर विश्व गुरु बनना चाहते हैं तो दुनिया को यह अहसास करवाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने को कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से बातचीत की कोई पहल ही नहीं हो रही है। वो कहते हैं, कि ‘आप (मोदी सरकार) बंदूक लेकर घूम रहे हो। उससे क्या हल मिलेगा,कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहां (पाकिस्तान में) आ जाए तो क्या होगा देश (भारत) का?
मैंने जो स्वेटर पहना है,उससे यह स्पष्ट है कि चिल पिल को दी गई मेरी टिप्पणी कई महीने पहले सर्दियों में की गई थी। अब भाजपा के चुनाव अभियान के लड़खड़ाने के कारण उन्हें फिर से उछाला गया है। मैं उनके खेल को खारिज करता हूं।
मणिशंकर अय्यर, कांग्रेस नेता
वायरल वीडियो पर अय्यर की सफाई
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के कारण उनका पुराने बयान पर बवाल मचाया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने एक बयान में कहा, कि’मैंने जो स्वेटर पहना है,उससे यह स्पष्ट है कि चिल पिल को दी गई मेरी टिप्पणी कई महीने पहले सर्दियों में की गई थी। अब भाजपा के चुनाव अभियान के लड़खड़ाने के कारण उन्हें फिर से उछाला गया है। मैं उनके खेल को खारिज करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इच्छुक व्यक्ति कृपया पिछले साल जगरनॉट द्वारा जारी मेरी दो पुस्तकों ‘मेमोयर्स ऑफ ए मेवरिक’ और ‘द राजीव आई न्यू’ में प्रासंगिक अंश पढ़ें।’
अप्रैल 2024 का है वीडियो
मणिशंकर अय्यर का ये वीडियो अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान को इज्जत देनी चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके पास भी परमाणु बम है। कोई सिरफिरा हम पर इसका इस्तेमाल कर सकता है।
15 अप्रैल को एक सोशल मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अय्यर ने कहा था- मुझे ये समझ नहीं आता कि नरेंद्र मोदी सरकार ये क्यों कहती है कि हम पाकिस्तान से बात नहीं करेंगे, क्योंकि वहां आतंकवाद है।
ये समझना जरूरी है कि आतंकवाद को खत्म करने को चर्चा बहुत जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान में कोई भी पागल इस बम का इस्तेमाल भारत पर कर सकता है।
अय्यर के इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पवन खेड़ा ने कहा- अय्यर के बयान से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह असहमत है। अय्यर किसी भी तरीके से पार्टी के लिए नहीं बोलते हैं। वीडियो को भाजपा ने फैलाया है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी की गलतियों से ध्यान भटकाया जा सके।
वायरल वीडियो में अय्यर ने क्या कहा…
अय्यर ने कहा- आप बंदूक लेकर घूम रहे हो। उससे क्या हल मिला…कुछ नहीं। तनाव बढ़ता जाता है। कोई भी पागल वहां आ जाए तो क्या होगा देश का।
उनके पास एटम बम है। हमारे पास भी है, लेकिन किसी पागल ने हमारे बम को लाहौर स्टेशन में छोड़ा तो आठ सेकेंड के अंदर उसकी रेडियो एक्टिविटी अमृतसर पहुंचेगी। आप उसको इस्तेमाल करने को रोको। लेकिन आपने उससे बात की, उसको इज्जत दी तभी जाकर वह अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे, लेकिन आपने उसको ठुकरा दिया तो फिर क्या होगा?
भारत को विश्वगुरु बनने के लिए यह दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों को हल करने को तेजी से काम कर रहे हैं। पिछले दस सालों में मोदी सरकार की ओर से पाकिस्तान से बातचीत करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ है।
कांग्रेस बोली- ये बयान अय्यर का, पार्टी का नहीं
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस और पूरा देश गर्व के साथ याद करता है कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हमारी सेना की वीरता के कारण दिसंबर 1971 में पाकिस्तान टूट और एक स्वतंत्र देश बांग्लादेश का उदय हुआ था।
उन्होंने कहा कि ठीक 50 साल पहले पहले 18 मई 1974 को इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत की परमाणु क्षमता की घोषणा दुनिया के सामने की गई थी। कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि हमारी निर्णय प्रक्रिया राष्ट्र के हित के लिए होनी चाहिए।
खेड़ा ने यह भी कहा कि यदि पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जाए तो ये ज्यादा पुराना वीडियो नहीं है जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर खुले तौर पर भारत को चीन से डरने की सलाह दे रहे हैं।
सैम पित्रोदा भी दे चुके हैं विवादित बयान
मणिशंकर अय्यर से पहले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सैम पित्रोदा ने भी चुनाव के बीच दो बयान दिए थे, जिससे कांग्रेस की काफी किरकिरी हुई। उन्होंने भारत में विरासत टैक्स लगाने की बात की थी। इस पर राहुल गांधी को सफाई देनी पड़ी थी। पित्रोदा ने दो दिन पहले दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकी जैसा दिखने वाला बयान दिया था।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग चमड़े का रंग देखकर देश के लोगों को बांट रहे हैं। पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही पित्रोदा ने कांग्रेस ओवरसीज प्रेसीडेंट पद से इस्तीफा दे दिया।
अय्यर के वीडियो पर भाजपा ने क्या कहा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा: कांग्रेस नेता भारत में रहते हैं, लेकिन उनका दिल पाकिस्तान में रहता है। पाकिस्तान में इतनी हिम्मत कि हिंदुस्तान की तरफ आंख उठाकर भी देखे। भारत जानता है कि मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला: कांग्रेस का ‘पाकिस्तान प्रेम’ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ‘प्रथम परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर बाहुबल और ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस की लिस्ट देखिए- उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान से समर्थन मिला। 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई। कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ है।
अय्यर ने लाहौर में कहा था- भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ में तब्दील होना चाहता है
मणिशंकर अय्यर इसी साल फरवरी में पाकिस्तान गए थे। वे यहां लाहौर के अलहमरा में फैज महोत्सव में शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता ने कहा था- धार्मिक कट्टरवाद में पाकिस्तान की नकल करने की कोशिश कर रहा भारत, खुद को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना चाहता है।
उन्होंने कहा था- मैं एक्सपीरिएंस से कह सकता हूं कि पाकिस्तानी ऐसे लोग हैं, जो शायद दूसरे पक्ष के रिएक्ट करने पर ओवरिएक्ट करते हैं। अगर हम दोस्ताना हैं, तो वे बहुत ज्यादा दोस्ताना होते हैं। अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं, तो वे और भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।
सोशल मीडिया पर हंगामा
मणिशंकर के इस बयान पर सोशल मीडिया एक्स पर हंगामा बरप गया है। खासकर,सत्ताधारी दल भाजपा के नेता-कार्यकर्ता और समर्थक दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान से मिलीभगत है। निखिल दधीच अय्यर के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।’
कांग्रेस के लिए अपने ही बन रहे आफत
मणिशंकर अय्यर का यह बयान तब वायरल हो रहा है जब पुंछ में भारतीय वायुसेना पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमला हो चुका है। कांग्रेस पार्टी ने अभी-अभी सैम पित्रोदा के बयान से पैदा हुए बवाल से छुटकारा पाने की कोशिश की ही है कि अब उसके सामने एक नई आफत मुंह बाए खड़ी हो गई। अब मणिशंकर अय्यर के बयान पर पार्टी को सफाई देने की नौबत आन पड़ी है।