गज़ब: तो ऋषि सुनक भारतीय नहीं, पाकिस्तान मूल के निकले?
Pakistan: ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पाकिस्तान में भी जश्न, किया ये दाव
Rishi Sunak News: ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले हिंदू और अश्वेत प्रधानमंत्री बने हैं. 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक शपथ ग्रहण करेंगे
Pakistan: ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पाकिस्तान में भी जश्न, किया ये दावा
ऋषि सुनक (फाइल फोटो)
Pakistan Celebration For Rishi Sunak: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पहले गैर श्वेत प्रधानमंत्री बनने पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान (Pakistan) में भी जश्न का माहौल है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के दादा-दादी ब्रिटिश शासन वाले भारत में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मस्थान गुजरांवाला (Gujranwala) आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है. इस प्रकार, एक अजीब तरीके से नए ब्रिटिश नेता एक भारतीय और एक पाकिस्तानी दोनों हैं.
अब तक, उनके वंश के बारे में बहुत कम विवरण सिर्फ सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं और ब्रिटेन में कड़वी राजनीतिक तकरार के बीच भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही उनके सत्ता में आने के बारे में अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. क्वीन लायनेस 86 नामक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, ‘‘सुनक गुजरांवाला का एक पंजाबी खत्री परिवार है, जो अब पाकिस्तान में है. ऋषि के दादा रामदास सुनक ने 1935 में नैरोबी में क्लर्क की नौकरी के लिए गुजरांवाला को छोड़ दिया.’’